आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, तेज बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त


शहडोल 

जिले में लोग गर्मी से बेहाल थे, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट लिया। करीब एक बजे के आसपास आसमान में घने बादल छाने लगे, जो कुछ ही समय में बूंदाबांदी में बदल गए। इसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। आधे घंटे से अधिक समय तक चलने वाली बारिश ने जहां गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं किसानों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया। तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत हो गई।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने इस मौसम परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की तेज बारिश और ओलावृष्टि आम की फसल के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है। किसानों को सतर्क रहना चाहिए और अपनी फसलों का ध्यान रखना चाहिए। उनका कहना है कि अगर इसी तरह का मौसम बना रहा, तो कृषि उत्पादन पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

*आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत*

इस बारिश के दौरान एक और दुखद घटना घटी। शहडोल के थाना सोहागपुर अंतर्गत सेमरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय नंदिनी बैगा की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, नंदिनी अपने नाना-नानी के घर पर रह रही थी। जब बारिश शुरू हुई, तब वह घर के बाहर सूख रहे कपड़ों को उठाने गई, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के पंच ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, यह बेहद दुखदाई है। हमें सावधान रहना चाहिए, खासकर इस मौसम में। बच्चों को बाहर जाने से रोकना चाहिए।

  89 हजार की अवैध शराब बोलेरो सहित जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के करण पठार के प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की बोलेरो जीप MP-36-C-3101 में राजेन्द्रग्राम तरफ से अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुये लीला होते हुये बेनीबारी तरफ लेकर आ रही है, कि सूचना पर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक MP-36-C-3101 में अवैध रूप से परिवहन कर विक्रय करने जा रहे आरोपी शिवम सिंह पिता रविन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बडा पुरा थाना महुआ जिला मुरैना हाल राजेन्द्रग्राम, कुंज बिहारी पिता रामदरश जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर सेठी नगर पानी टंकी के पास थाना गोरखपुर जिला जबलपुर से बोलेरो वाहन में रखे अवेध अग्रेजी एवं देशी मदिरा शराब दस पेटी पावर बियर 1000 कीमती 31200/रूपये , दो पेटी किंग फिसर 650 एमएल (प्रत्येक) कीमती 6480/रूपये, चार पेटी देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल (प्रत्येक) कीमती 12000/रूपये, तीन पेटी जिनियस शराब 180 एमएल (प्रत्येक) कीमती 18750/रूपये, ब्लूचिप 91 नग 180 एमएल (प्रत्येक) कीमती 11375/रूपये, एक पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 6250/रूपये, देशी प्लेन मसाला 43 नग 180 एमएल (प्रत्येक) का कीमती 3440/रूपये कुल जप्ती शराब 231 लीटर कुल कीमती 89,495/रूपये एवं जप्त एक महिद्रा बोलेरो सफेद रंग का क्रमांक MP-36-C-3101 कीमती 5 लाख रूपये तथा कुल कीमती 5,89,495/रूपये का आरोपीगणो पर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है । 

पाकिस्तानी घुसपैठियों को चिन्हित करने में विफल साबित हो रही पुलिस - राजेश सिंह

*घुसपैठियों को पकड़ने के लिए जारी नही हुआ अभी तक कोई आदेश*


अनूपपुर 

22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में आक्रोश है तो वहीं भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाते हुए भारत से सभी पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने की समय सीमा निर्धारित की गई भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम चलाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौप गई है जिसके परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश के अंदर कई जिलों में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खोज खोज कर उन्हें देश से बाहर निकलने का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अनूपपुर जिले में अभी तक पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों की पतासाजी करने के लिए भी कोई आदेश नहीं जारी किया गया ।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि आतंकी घटना घटित होने के बाद और सरकार द्वारा पाकिस्तान नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को कई दिन पहले दी गई है लेकिन अभी तक अनूपपुर जिले की पुलिस आंख का बंद किए हुए हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई नजर आ रही है ऐसी स्थिति में पुलिस के आला अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होना लाजमी है।

*संवेदनशील जिला फिर भी लापरवाही*

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिला एक संवेदनशील जिला है इस जिले से छत्तीसगढ़ की सीमा भी लगती है और छत्तीसगढ़ जहां नक्सल प्रभावित है तो वही अनूपपुर जिला भी संवेदनशील माना जाता है और यहां पर तमाम तरह की गतिविधियां संचालित होने से इनकार नहीं किया जा सकता इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जा रहा है अमरकंटक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के नाम पर जम्मू कश्मीर से आए हुए तमाम छात्र एवं कोयलांचल क्षेत्र के खाली पड़े कालारी आवासों तथा जिले के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर पाकिस्तानियों की खोजबीन होनी चाहिए लेकिन अनूपपुर पुलिस अभी इस दिशा में कोई भी पहल करती नजर नहीं आ रही है

*सरकार के आदेश पर नहीं हुआ कोई निर्देश*

श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश से बाहर  निकलने का आदेश जारी किए जाने के कई दिन बीत जाने के बाद भी अनूपपुर जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के अंदर ऐसी कोई मुहिम अभी तक नहीं चलाई गई जिससे कि पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित हो सके इस गंभीर मामले को लेकर किसी भी थाना प्रभारी को कोई भी आदेश अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों से दिया ही नहीं गया ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पाकिस्तानी घुसपैठियों को चिन्हित करने में हमारे जिले का पुलिस महकमा पीछे क्यों है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग किया है कि अति शीघ्र अभियान चलाकर पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget