प्रबंधन गुपचुप तरीके से बंद कर रहा भदरा डिस्पेंसरी, बंद हुआ डिस्पेंसरी तो होगा उग्र आंदोलन


अनूपपुर

एचएमएस के एरिया अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि  संगठन को मिली जानकारी के अनुसार भदरा डिस्पेंसरी को बंद करने के नियत से डिस्पेंसरी का सामान/उपकरण कोतमा कोलियरी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। श्री शुक्ल ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को लिखे पत्र में बताया कि अभी भी श्रमिक नगर, बीमा ग्राम में कर्मचारी निवाशरत ओर आवश्यकता के हिसाब से ट्रीटमेंट भी भदरा डिस्पेंसरी में लेते है।लेकिन बड़े खेद के साथ आपको अवगत कराया जा रहा है कि जे सी सी के बगैर सहमति के डिस्पेंसरी बंद करने का निर्णय ले लिया गया है।

श्री शुक्ल ने महाप्रबंधक को बताया कि संगठन यह जानना चाहता है कि यह निर्णय किसके द्वारा लिया गया जो अति निंदनीय है, इस क्षेत्र में लगभग 4500 आवास है जो पूरी तरह से भरे हुए है, यदि कोई कर्मचारी को आवास लेना हो तो मिलना मुश्किल है जबकि कर्मचारियों की संख्या मात्र 1900 के आसपास है।

कुल मिलाकर संगठन की मांग है कि भदरा डिस्पेंसरी का जो भी सामान शिफ्ट किया गया है, उसे पुनः भदरा डिस्पेंसरी में वापस कर पूर्व की भाती संचालन किया जाए ताकि कामगारों को इलाज मिलता रहे, ऐसा नहीं होने की दशा में संगठन मजबूरन महा प्रबंधक कार्यालय का अनिश्चित कालीन घेराव करने को बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन तंत्र एवं डिस्पेंसरी बंद करने का निर्णय जिसके द्वारा लिया गया है, उन सभी की होगी आपके जानकारी एवं उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है।

पुत्र ने माँ की पेटी से जेवरात व नगद लेकर हुआ फरार, पुत्र गिरफ्तार


शहडोल

जिले में कलयुगी बेटा मां की पेटी से जेवरात और कैश लेकर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है। यह मामला सीधी थाना क्षेत्र के रिमांड डोंगरा टोला का है. जहां 55 वर्षीय महिला सालों से मेहनत-मशक्कत कर कुछ जेवरात और कैश संजोकर रखी थी, ये उसकी जिंदगी भर की जमा-पूंजी थी, जो उसने अपनी जरूरतों और अपने बेटे की भलाई के लिए बचाई थी, लेकिन उस भरोसे को ठोकर मारते हुए बड़े बेटे रंगू उर्फ रामचंद्र पेटी सहित गहने, चांदी के सिक्के और कैश चुराकर फरार हो गया।

मां ने जब घर आई और देखा कि उसके गहने और पैसे वाली दो पेटी गायब है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद वो सीधी थाने पहुंची और अपने ही बेटे के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और मुखबिर की सूचना पर बेटे को धर दबोचा, पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।

अब बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि एक वृद्ध महिला का बेटा उसके जेवरात, नगदी रखे पेटी को चोरी कर लिया था, पीड़िता की शिकायत पर बेटे को गिरफ्तार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रंजिश के चलते हुआ था गोलीकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा बरामद

*युवक को लगी थी पैर में गोली, ओपीएम की घटना*


शहडोल 

जिले के अमलाई क्षेत्र के ओपीएम कॉलोनी में गोलीकांड की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फरियादी अनीश कुमार सिंह, निवासी अमलाई ओपीएम कॉलोनी, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पूर्व रंजिश के चलते चार आरोपियों ने उस पर हमला किया और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में अमलाई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों बबलू उर्फ कन्हैया शर्मा, बल्ली उर्फ सूर्यप्रताप सिंह, गोपालू, और विजय उर्फ बिज्जू पनिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा (.315 बोर) भी बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 5,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार यह हमला अमलाई ओपीएम स्थित सब्जी ग्राउंड के पास हुआ। अनीश पर देशी कट्टे से फायर किया गया, जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि हमने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हमारा उद्देश्य ऐसी घटनाओं को रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मामले में कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बबलू की उम्र 43 वर्ष है और वह ग्राम धनगवां का निवासी है। गोपालू (39 वर्ष) और विजय उर्फ बिज्जू (28 वर्ष) रॉवल मार्केट के पास रहते हैं, जबकि बल्ली (42 वर्ष) प्रियदर्शनी कॉलोनी का निवासी है। सभी आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं। यह घटना दर्शाती है कि पूर्व रंजिशें किस तरह हिंसक रूप ले रही हैं। हालांकि, अमलाई पुलिस की सक्रियता और पेशेवर कार्यशैली से सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सकी है, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget