तालाब के मेढ़ पर हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

*बिना अनुमति के बाउंड्री बाल बनाकर किया गया था अतिक्रमण*


अनूपपुर

स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर नगर के वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार के पास सार्वजनिक तालाब के मेढ़ पर बाउंड्री बाल बनाकर मकान बनाने वाले अरुण तिवारी पिता जगदीश तिवारी मूल निवासी विचारपुर ग्राम के द्वारा बाउंड्री बाल बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे संयुक्त टीम नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं तहसीलदार व पटवारी के  संयुक्त टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अतिक्रमण मुक्त किया गया।

बताया जाता है कि 2019 में सार्वजनिक तालाब के मेढ़ के ऊपर राजस्व विभाग के कथित कर्मचारी के मिली भगत से भूमि का  पंजीयन किया गया था जिस पर सार्वजनिक तालाब के मेड़ पर छह लोगों का मकान निर्मित है जिसमें निवास भी कर रहे हैं सार्वजनिक तालाब को षडयंत्र पूर्वक मिट्टी डालकर भाटने का अथक प्रयास जारी है तालाब के मेढ़ पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर सार्वजनिक तालाब जिसमें आम लोग दैनिक निस्तार करते हैं एवं पशु पक्षियों द्वारा पेयजल की पूर्ति की जाती है जिसको पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों द्वारा मिट्टी से भाटकर कब्जा करना चाहती है ।

अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के द्वारा सरकार की नीति को देखते हुए जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से वार्ड  क्रमांक 4 मवेशी बाजार के पास सार्वजनिक तालाब के मेढ़ पर मकान बनाकर एवं षडयंत्र पूर्वक अनुमति प्राप्त कर कब्जा किया गया है जिस कारण से सार्वजनिक जल स्रोत पूर्णता खत्म हो रहे हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से पत्राचार जारी है कि तालाब के मेढ़ पर बने अतिक्रमण को पूरी तरह मुक्त किया जाए।

सार्वजनिक तालाब के अतिक्रमण को हटाने के लिए संयुक्त टीम ने बुलडोजर  लेकर मौके पर ईश्वर प्रधान तहसीलदार कोतमा प्रदीप झरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभिमन्यु पाल पटवारी कोतमा राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक अरुण सोनी स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे अतिक्रमणकारियों के तरफ से   राजकुमार शुक्ला एवं राजन शुक्ला द्वारा प्रशासन का भारी विरोध किया गया एवं प्रशासन के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया किंतु प्रशासन धैर्य रखकर सार्वजनिक तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, बताया जाता है कि अरुण तिवारी पिता जगदीश तिवारी निवासी विचारपुर द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर रहा था जिसको नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा हिदायत देने के बाद भी अवैध निर्माण पर रोक नहीं लग रहा था, तब स्थानीय प्रशासन को मजबूरन बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को हटाकर सार्वजनिक तालाब से अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

स्थानीय जनमानस में अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन, राजस्व प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत हुआ कि सार्वजनिक जल स्रोत एवं सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा चाहे वह कोई भी हो सार्वजनिक क्षेत्र में नगर में काम लगातार जारी रहेगा इस कार्य से स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन की एवं राजस्व प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

डिप्टी जेलर पर अपहरण का मामला दर्ज, लिफ्ट के बहाने लड़की को कार में बैठाकर होटल के कमरे में किया था बंद


 शहडोल 

एक डिप्टी जेलर पर एक नाबालिक लड़की को अपनी कार में बिठाकर ले जाने और फिर होटल में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस अफसर ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक किशोरी को लिफ्ट के बहाने अपनी कार में बैठाया और उसे लेकर होटल में चला आया, इसके बाद उसे होटल के कमरे में बंद कर दिया।

नाबालिक लड़की की किस्मत अच्छी थी, जिस वक्त डिप्टी जेलर उसे होटल के कमरे में बंद कर रहा था, तभी वहां पर गस्त कर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ गई, ये मंजर देखकर उन्हें जब कुछ गलत होने का शक हुआ, तो उन्होंने होटल के कमरे की तलाशी ली, तो नाबालिग वहां बंद मिली, इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को वहां से निकाल कर थाने ले आई, यहां पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शहडोल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात रेलवे स्टेशन जा रही नाबालिग लड़की को लिफ्ट देने के बहाने बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह ने कार में बैठा कर शहर के गांधी चौराहा स्थित एक होटल में ले गया, यहां उसने नाबालिग को एक कमरे में बंद कर दिया, उस समय गस्त कर रही पुलिस को जब संदेह हुआ, तो होटल में सर्च किया, इस दौरान लड़की होटल के एक कमरे में मिली, पुलिस लड़की को वहां से निकाल कर कोतवाली ले आई, जहां महिला अधिकारी ने उनके बयान दर्ज किए, पुलिस ने लड़की के  बयान के आधार पर डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण कर कमरे में बंद कर रखने का मामला दर्ज कर उसे आरोपी बनाया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक के जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दूसरे थाने में परिजनों ने दर्ज करा रखी है।

ओपीएम कॉलोनी में युवक को पैर में मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज, पुलिस अंजान


शहडोल

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ओपीएम कालोनी में पार्क के समीप में बीते रात एक युवक के ऊपर फायर किया गया , गोली युवक के पैर में लगी । घटना के बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया । घायल का नाम अनीस सिंह पिता हरेंदर सिंह 25 वर्ष निवासी ओपीएम के रूप में हुई है । वहीँ गोली चलाने वाले आरोपी का नाम बबलू उर्फ़ कन्हैया निवासी लखन दफाई इंटा भट्टा थाना अमलाई बताया जा रहा है। आरोपी आदतन अपराधी है ,जो कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है । वह मूलतः अनूपपुर जिले के जैतहरी के समीप किसी गाँव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बीते रात्रि आरोपी बबलू उर्फ़ कन्हैया एवं अनीस सिंह के बीच ओपीएम में पार्क के समीप किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया ,इसी दौरान बबलू ने अपने पास मौजूद देशी कट्टे से अनीस के ऊपर फायर कर दिया , जो अनीस के बाएँ पैर में लगी । घटना के समय आरोपी के साथ उसके अन्य साथी भी मौजूद थे । 

घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनो द्वारा उसे मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया ,जहां घायल का उपचार चल रहा है । मेडिकल कालेज स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भैरव सिंह ने बताया कि बीते रात्रि एक युवक को घायल अवस्था में यहाँ उपचार के लिए लाया गया था ,जिसके पैर में गोली लगे होने की तहरीर हमारे पास आई थी । उसका बयान लेने पुलिस गयी थी लेकिन वह वार्ड में नहीं मिला । पूछताछ में पता चला कि उसका टेस्ट एवं अन्य जांच कराने वार्ड से बाहर ले जाया गया है ।

वही जिस अमलाई थाना क्षेत्र में यह घटना बीते रात घटित हुई आज दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक उस अमलाई थाना की पुलिस अनजान थी । ऐसा कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल को घटना स्थल से सीधे शहडोल ले जाया गया ,जिसकी वजह से अभी तक इसकी जानकारी अमलाई पुलिस को नहीं लग सकी है । घायल का इलाज शहडोल के किस अस्पताल में चल रहा है ,इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है । पता चला है कि घायल युवक ओपीएम में ठेकेदारी का काम करता है तथा वह ओपीएम के बी टाइप कालोनी में रहता है । विवाद के पीछे की असली वजह का अब तक सही पता नहीं चल सका है । 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget