राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगों पर जिलाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की अव्हेलना कर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी। जिसके परिपालन मे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 22 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई, परन्तु राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती कर अक्षरशः सुविधा प्रदान नहीं की गई जो निम्नानुसार हैं। 

विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन किया जाकर, नियमित किया जावे। पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में ई.एल. एवं मेडिकल को पृथक कर दिया है। अनुबंध प्रथा को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया है। अप्रेजल जैसी कुरीति को यथावत रखा गया है। सेवा निवृत्ति की आयु में 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष किया गया है। एन.पी.एस., ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डी.ए. की सुविधा से वंचित रखा गया है। शासन द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है, जिसमें पुनः विचार कर संशोधन किया जावें। निष्कासित सपोर्ट स्टॉफ एवं मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी की जाए।

संघ आपके माध्यम से प्रदेश के सवेदनशील मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि कर्मचारी हित में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुकार संविदा नीति 2023 के समस्त बिन्दुओं का लाभ एनएचएम कर्मचारियों को अविलंब प्रदान करवाने की कृपा करे।

पहलगाम नरसंहार के विरोध में मुर्दाबाद के लगे नारे, विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में लोगों ने दी श्रद्धांजलि


अनूपपुर

पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरुद्ध लोगों में काफी गुस्सा है। विश्व हिन्दू परिषद महा कौशल प्रांत अनूपपुर इकाई द्वारा जिले के सभी खण्डों में सभी मृतक पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरोध मे अनूपपुर जिला मुख्यालय मे विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों ने दिवंगत हिन्दू भाईयों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महा कौशल प्रांत प्रवर्तन प्रमुख रोशन पुरी, शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह , शहडोल विभाग गौ रक्षा प्रमुख  पंकज मिश्रा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद समाप्त हो के नारे लगाए। मशाल जलाकर, दीप प्रज्वलित कर ,पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन् किया गया।

रोशन पुरी ने बतलाया कि पहलगाम बर्बर नरसंहार के विरोध में मशाल जला कर , पाकिस्तान का पुतला दहन कर ,पुष्पांजलि अर्पित करके ,दीप जलाकर सभी खण्ड में आज एक साथ श्रद्धांजलि अर्पण के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, नगर निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ पुलिस बल शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये मौके पर उपस्थित रहे।

गुणवत्ता विहीन कार्यो पर शिवसेना ने खोला मोर्चा, घटिया पुलिया निर्माण पर रुकवाया कार्य


अनूपपुर

नगर पालिका कोतमा के कदम टोला वार्ड क्रमांक 11 में चल रहे पुलिया निर्माण कार्य को शिवसेना संभाग प्रमुख पवन पटेल द्वारा गंभीर अनियमितताओं के चलते रुकवा दिया गया। यह कार्य चार माह पूर्व किए गए शिवसेना के चक्का जाम आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा स्वीकृत आठ सूत्रीय मांगों के तहत शुरू किया गया था। ज्ञात हो कि विगत चार माह पूर्व, शिवसेना के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने नाली, पुलिया, सामुदायिक भवन, सीसी रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भालूमाड़ा-कोतमा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया था। आंदोलन के दबाव के बाद कोतमा के एसडीएम द्वारा आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया था कि सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। हाल ही में कदम टोला में पुलिया निर्माण कार्य की शुरुआत हुई, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह सामने आया कि कार्य निर्धारित प्राक्कलन के विपरीत एवं बेहद घटिया गुणवत्ता से किया जा रहा है। इस पर नागरिकों ने पुनः पवन पटेल से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और गंभीर अनियमितता पाते हुए तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया गया। पवन पटेल ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता नहीं बरती गई तो शिवसेना एक बार फिर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। स्थानीय नागरिकों ने शिवसेना की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि इस तरह नेतृत्व का साथ मिले, तो क्षेत्र में विकास के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकती है।

पारदर्शिता व गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल*

नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर जनता के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। परिषद द्वारा इन कार्यों को “जन उपयोगी” और “गुणवत्ता युक्त” बताया जा रहा है, पर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। वार्ड क्रमांक 3 रेलवे स्टेशन चौक पर वर्षों से लंबित बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन पारदर्शिता और कार्य की गति को लेकर लोगों में गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कार्य प्रारंभ हुए कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक सिटीजन बोर्ड ना लगाना स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है । वहीं वार्ड क्रमांक 1 में 7 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम निर्माण खराब गुणवत्ता के कारण जेडी कार्यालय शहडोल के कार्यपालन यंत्री की निष्पक्षता एवं कार्य कुशलता के चलते गुणवत्ता हीन कार्य के चलते बिल में भारी कटौती की गई ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget