बांधवगढ़ में बाघ ने मवेशियों के झुंड पर किया हमला, जबड़े में दबाया शिकार, जंगल मे दहशत


उमरिया

बाघ के वीडियो की बात हो और उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ने घात लगाकर मवेशियों के झुंड पर अचानक हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ उस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. कैसे बाघ की दौड़ के सामने पूरा जंगल थर्रा गया.

*मवेशियों के झुंड में बाघ ने किया हमला*

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में मवेशियों के झुंड पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मवेशियों के झुंड में हमला कर दिया और एक मवेशी का शिकार कर लिया, इस वीडियो में किस तरह से बाघ ने दौड़ लगाई, झपटते हुए मवेशी पर हमला किया, फिर उसे चित करके, अपने जबड़े में दबाकर शिकार को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह रोमांचित हो जा रहा है, इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मार्च 2025 के सुबह का है।

*बाघ ने किया मवेशी का शिकार*

यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. ये मगधी जोन जहमोल नाम के मेल टाइगर की टेरिटरी है, ये बाघ बहुत ही ताकतवर है. साथ ही इसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल की बताई जा रही है. अक्सर ही यहां पर पर्यटकों को इस बाघ के दर्शन आसानी से होते हैं, इसीलिए मगधी जोन में ज्यादातर पर्यटक घूमते नजर आते हैं। 

*बाघों का गढ़ बांधवगढ़*

बता दें की बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विशेष तौर पर बाघों के लिए ही अपनी पहचान रखता है, इसीलिए दुनिया भर के पर्यटक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की बड़ी आसानी से बाघ के दर्शन हो जाते हैं. कुछ ऐसे बाघ भी इस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को आसानी से अपना दीदार करा देते हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं।

युवती से दुष्कर्म, 7 दिन बाद दर्ज कराई शिकायत, शादीशुदा आरोपी हुआ फरार


शहड़ोल

जिले में रेप का मामला सामने आया है। सीधी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौते से मामला शांत हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से आरोपी लापता है। आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर उनके बेटे को गायब करने का आरोप लगाया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक सप्ताह पुरानी घटना है। दोनों के बीच आपसी संबंध थे। समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घरों में तोड़फोड़ कर खेतों मे फसलों को खाया एक हाथी पहुंचा औढेरा, दो हाथी पहुँचे धनगवां के जंगल में


अनूपपुर

जिले में दो अलग-अलग स्थान पर तीन प्रवासी हाथी निरंतर कई दिनों से विचरण कर रहे हैं, जिनमें से एक दांत वाला नर हाथी मंगलवार के दिन जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम ग्राम पंचायत पगना के बरटोला से ग्राम पंचायत कांसा के विभिन्न टोला/मोहल्ला होते हुए लखनपुर पंचायत की सीमा को पार करते हुए बुधवार की सुबह 10-15 किलोमीटर की दूरी पार करते हुए अनूपपुर के औढेरा बीट के जंगल डालाडीह में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, हाथी द्वारा देर शाम/रात से बुधवार की सुबह के बीच ग्राम कांसा में भारत चौधरी, हरदीन कोल, महेश कोल के घरों में नुकसान कर लखनपुर में माखन पटेल के खेत पर लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया। वही दो हाथी निरंतर पांचवें दिन आज बुधवार को वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के वन बीट धनगवां के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है में दिन में रहकर शाम/रात को जंगल के आसपास विचरण करता हुआ फिर से जंगल में दिन होने पर जा कर ठहर जाता है। जिले के दो अलग-अलग स्थान में प्रवासी हाथियों के निरंतर विचरण को देखते हुए वन विभाग के द्वारा अलग-अलग गठन कर हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करने में लगी हुई है, वही हाथियों के रात भर चलने तथा आहार की तलाश में नुकसान करने से परेशान कई गांव के ग्रामीण रात भर जाग-जाग कर बिताते हुए अपने संपत्तियों की सुरक्षा करने में लगे रहते हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget