युवती के आत्महत्या के मामले में फरार सहायक स्टेशन मास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

कोतवाली पुलिस रतलाम से गिरफ्तार कर शहडोल लेकर आई । वह पिछले 11 माह से फरार चल रहा था । आरोपी सहायक स्टेशन आशाराम मीणा को रतलाम स्थित उसके शासकीय आवास से गिरफ्तार किया गया । आरोपी मूलतः राजस्थान का रहने वाला है । पुलिस कई बार रतलाम व राजस्थान के चक्कर काट चुकी थी, लेकिन आरोपी को पुलिस के आने से पहले ही भनक लग जाती थी और वह भाग जाता था।

*घर में लगाई थी फांसी*

जानकारी के अनुसार शहडोल में पदस्थ सहायक लोको पायलट आरती सनोरिया 29 मार्च 2024 की रात अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुबह जब वह ऑफिस नहीं पहुंची तो रेलवे अधिकारियों ने फोन लगाया, फोन बंद होने पर अन्य स्टॉफ से जानकारी ली, स्टॉफ के लोग घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। मकान मालिक ने पीछे खिड़की से देखा तो आरती सनोरिया फांसी के फंदे में लटकी हुई थी।

*पुलिस को मिला था सुसाईट नोट*

इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और शव को उतरवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतिका के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ ही पैसों के लेने देने के दस्तावेज एवं मोबाइल जब्त किए थे। वहीं मृतिका के परिजनों ने रतलाम में पदस्थ एएसएम आशाराम मीणा पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। कॉल डिटेल व सुसाइड नोट के साथ अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही भनक लगते फरार हो गया था ।

आरोपी सहायक स्टेशन मास्टर मूलतः राजस्थान के दौसा जिला ग्राम पगड़ी का निवासी था। पुलिस ने राजस्थान में भी उसे गिरफ्तार करने दबिश दी थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच प पुलिस ने उसे रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। इस समबन्ध में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी को कोतवाली पुलिस की टीम ने रतलाम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

अवैध उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही


शहडोल

जिला खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु खनिज एवं पुलिस अमला देवलोंद द्वारा  देवलोंद थाना के सामने 02 वाहनों को क्रमशः वाहन क्रमांक MP17ZL4155 (12-चक्का) एवं वाहन क्रमाक MP17HH4941 (12-चक्का) को ईटीपी में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना देवलोंद में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया एवं ब्यौहारी रेल्वे ब्रिज के पास वाहन क्रमांक MP17HH4801 (12-चक्का) में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना ब्यौहारी में खडा कराया गया। जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

मां नर्मदा की शोभा यात्रा में आस्था, उमंग और उत्साह का उमड़ा जन-सैलाब

*भव्यता, दिव्यता और आस्था का अनूठा संगम बनी नर्मदा शोभा यात्रा*  


अनूपपुर

नर्मदा उत्सव के प्रथम दिन मां नर्मदा की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।  मां नर्मदा की शोभायात्रा  में आस्था उमंग और उत्साह का जन सैलाब उमड पड़ा। यात्रा में मां नर्मदा के भजन कीर्तन और आराधना करते हुए पूरा अमरकंटक चला। मां नर्मदा की मध्य प्रदेश शासन के वन पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चन कर यात्रा प्रारंभ हुई, जो पंडित दीनदयाल चौक, थाना, बस स्टैंड होकर वापस नर्मदा मंदिर तक निकाली गई। यात्रा  मार्ग पर मां नर्मदा की आराधना और भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं का जन सैलाब चला।

कलेक्टर हर्षल पंचोली की पहल पर गुदुम दल तथा धमाल पार्टी बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। मां नर्मदा की यात्रा में प्रस्तुत धार्मिक धुनों ने यात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया। बैंड दल द्वारा प्रस्तुत आध्यात्मिक, धार्मिक आरती की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के वन पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार मध्यप्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित जनप्रतिनिधीगण, शासकीय सेवक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं अमरकंटक के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

मां नर्मदा की सवारी में स्थानीय जनजातीय दलों ने कला संस्कृति की अनुपम छठा बिखेरी। दल ने ढोल, नगाड़ा, टिमकी, बांसुरी, मंजीरा, चटकोला आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। शासन की मंशानुरूप मां नर्मदा की शोभा यात्रा की सवारी में जिले के जनजातीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर सवारी को शोभायमान कर दिया। मां नर्मदा की पालकी जैसे ही अमरकंटक के प्रमुख मार्गो में पहुंची, जगह-जगह खड़े श्रद्धालुओं ने "नर्मदे हर एवं त्वदीय पाद पंकजम और नमामि देवी नर्मदे " की जय के घोष के साथ मां नर्मदा पर पुष्प-वर्षा की। यात्रा में विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य और भजनों की प्रस्तुति दी गई। सवारी में सैकड़ों की संख्या में भक्त झांझ, मंजीरे, ढोल और भगवान का प्रिय वाद्य डमरू बजाते हुए पालकी के साथ उत्साहपूर्वक आराधना करते हुए चले। श्रद्धालुओं ने सुगमतापूर्वक मां नर्मदा के दर्शन लाभ लिए। मां नर्मदा की शोभा यात्रा पंडित दीनदयाल चौक, थाना परिसर एवं बस स्टैंड होकर वापस नर्मदा मंदिर पहुंची, जहाँ नर्मदा नदी के जल से मां नर्मदा का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget