महाकुंभ में कैदियों को स्नान करने का मौका मिले, एडवोकेट संजीव ने गृहमंत्री व मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र


अनूपपुर

एडवोकेट संजीव द्विवेदी अनूपपुर ने अमित साह गृह मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली व सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर यह मांग की है कि भारत वर्ष में विभिन्न काराग्रहो में सनातनी मुलजिम व कैदियों को पवित्र महा कुम्म गंगा/संगम स्नान का लाभ दिलाया जाए। पत्र में लेख किया गया है कि हमारे भारत वर्ष में सनातनी व हिन्दू पंचाग के मान्यता अनुसार यह पवित्र महा कुम्भ 155 वर्ष बाद आया है इसलिये भारत वर्ष प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर लाभ मिलना बहुत जरूरी है और नैतिक जिम्मेदारी व परम कर्तव्य है, अगर महा कुम्भ में गंगा स्नान का अवसर नहीं मिलता है तो धार्मिक व आत्मिक अधिकारों का हनन होगा इस महा कुम्भ के पवित्र गंगा स्नान से भारत वर्ष का कोई व्यक्ति वंचित न रह सके इसलिये मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली से करबद्ध प्रार्थना है भारत देश के विभिन्न कारागारो में बन्द कैदियो जो स्नान लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, चिन्हित कर सुरक्षा उपायो के साथ कुम्भ स्नान की व्यवस्था कराये जाने हेतु शासन को निर्देशित किये जाने की दया करें।

चूकि भारत के न्याय प्रणाली में दण्ड का प्रावधान दाण्डिक न होकर सुधारात्मक रैवेये पर जोर देता है, ऐसी प्रथा व व्यवस्था होने से कैदियों में हीन भावना में कमी आयेगी तथा भारतीय न्याय प्रणाली पर विश्वास प्रगाढ़ होगा जिससे निश्चित रूप से सामाज में एक अच्छा सन्देश भारतीय न्याय व्यवस्था को लेकर पहुंचेगा जिसके दूरगामी सुधारात्मक रैवेया को बढ़ावा मिलेगा।

अभिषेक द्विवेदी, बद्रीनाथ तिवारी व दिगंबर शर्मा बने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष


अनूपपुर

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेयी व राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी की अनुमति एवं  प्रदेश अध्यक्ष  मयंक तिवारी की स्वीकृति  तथा  प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा की अनुशंसा जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला और जिला महामंत्री श्रवण कुमार उपाध्याय के सहमति  पर अनूपपुर जिले का  कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष मे अभिषेक द्विवेदी दैनिक सम्यक एक्सप्रेस अखबार ज़िला ब्यूरो,जैतहरी ब्लॉक बद्रीनाथ तिवारी जिला ब्यूरो पत्रिका और अनूपपुर ब्लॉक दिगंबर शर्मा जिला ब्यूरो यश न्यूज को नियुक्त किया गया।प्रदेश महासचिव राजेश दुबे ने तीनों वरिष्ठ पत्रकारों को क्रमशः कोतमा ,जैतहरी और अनूपपुर का ब्लॉक अध्यक्ष की  नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए बधाई दी व आशा जताई की वह अपने ब्लॉक की कार्यकारिणी की नियुक्ति सर्वसम्मति से करते हुए संगठन हित मे नई ऊर्जा से कार्य करेंगे और समय पर सदस्यता अभियान पूर्ण करें।

अभिषेक द्विवेदी को कोतमा ,बद्रीनाथ तिवारी को जैतहरी और दिगंबर शर्मा को ब्लॉक अनूपपुर  राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त  किए जाने पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, दुर्गा शुक्ल, और शैलेंद्र द्विवेदी के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार कैलाश  पांडे, प्रेमचंद अग्रवाल, उमाशंकर पाण्डेय, विनोद विन्धेश्वरी पाण्डेय, संतोष झा, प्रदीप कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कान्त तिवारी, शिवम साहू, लक्ष्मी नारायण शुक्ला,आशीष द्विवेदी,अजीत तिवारी,आशीष द्विवेदी जैतहरी,महेश प्रसाद मिश्रा कोतमा,दुर्गा प्रसाद यादव, गौरव दहिया, आशुतोष सिंह ,बृजेश जयसवाल,रमेश जयसवाल, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश सिंह,राजकुमार शुक्ला,नीरज द्विवेदी,अमित तिवारी,दिवाकर विश्वकर्मा,सीताराम पटेल, डी.एस.राव ,मदनमोहन मिश्रा,सुनील मिश्रा,प्रमोद तिवारी,चंदन केवट,पुनीत सेन, निजामुद्दीन,धनंजय तिवारी,कमलेश मिश्रा,श्रीराम केवट,रामचरण मिश्रा,अमीन वारसी, अरविंद मिश्रा, संस्कार गौतम, साबिर अली,अनिल कुमार सोनी,प्रीतम तिवारी,राजकुमार यादव,दिनेश केवट, प्रकाश तिवारी(मोन्टी),अरुण त्रिपाठी,बबलू मिश्रा,चेतराम शर्मा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,इंद्रपाल यादव,अमित कुमार बैंस,श्याम तिवारी,दीपेश जैन,प्रहलाद गुप्ता , गिरीश राठौर,पवन गौतम, ,मनोज जैन,बृजेश द्विवेदी,अनिल राठौर,भगवान दास मिश्रा,विजय राठौर,सूरज राठौर ,होलकर मान्डवी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में विधायक की उपस्थिति में बाल संसद कार्यक्रम हुआ आयोजित


अनूपपुर

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में बाल संसद कार्यक्रम,  विद्यालय के प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में  सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को थे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि फुंदेलाल सिंह मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष, अमरकंटक पार्वती सिंह, प्राचार्य डॉ. एस. के.  राय, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ए .के. शुक्ला तथा समस्त शिक्षकगण के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. राय द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ , शाल देकर अभिवादन एवं स्वागत किया गया । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद कार्यक्रम   का बहुउद्देशीय सभागार में मंचन किया गया। बाल संसद एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने, उसमें भाग लेने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है । विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता है। फुंदेलाल  सिंह मार्को ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा इस प्रकार  बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ए.के. शुक्ला ने विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित सभी शिक्षक गण का हृदय से आभार करते हुए कहा कि बाल संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाल संसद कार्यक्रम प्रभारी सामाजिक विज्ञान शिक्षक रमेश कुमार सिंह, हेमराज गुजरे तथा  रोशनी द्विवेदी का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डी. एस. सेंगर, कृष्ण कुमार, दुर्गेश चंद्रा, आर.के. झा, एस.के. सोनी, आशीष कुमार, एच.पी. पटेल, मनोरमा कौशल, मुक्ता सरीन, कमलेश देवकते, सचिन जाटव, अतुल सिंह, अंबिका राय, भाग्यश्री साहू, पुष्पा रानी पटनायक, सीमा मिश्रा, कल्पना यादव,  हर्षा मालवी उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्यभार एस.के. सोनी ने संभाला।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget