अश्लील तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे रुपए, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार


उमरिया

उमरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  पुलिस ने चार से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, आरोपी ने अश्लील फोटो भेजकर नाबालिग से 3 हजार की डिमांड की थी, इस कार्रवाई को मानपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है।

विमल चौधरी ने नाबालिग को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड की थी। नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर चार साल पहले यानी फरवरी 2021 में शिकायत दर्ज की थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60/21 धारा 384, 506, 509 (ख),पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 और लैंगिक अपराधों के बालको का संरक्षण अधिनियम 66 (ई) के तहत केस दर्ज किया था।

इधर, केस दर्ज होते ही आरोपी गिरिफ्तारी के डर से फरार हो गया था. पुलिस उसके गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर दबिश देती रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

महारुद्राभिषेक होगा आयोजित, करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने कर ली है आयोजन की तैयारी


अनूपपुर

बसंत पंचमी के अवसर पर करौली शंकर महादेवधाम के स्थानीय भक्तों के द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक राजनगर कॉलरी के राजनगर स्टेडियम में 2 फरवरी, दिन -रविवार को आयोजित किया जा रहा है, इस महा रुद्राभिषेक में 101 परिवार /भक्तगण एक साथ बैठकर अलग- अलग वेदी और आसन के माध्यम से सामूहिक रुद्राभिषेक करेंगे। यह कार्यक्रम श्री करौली शंकर महादेवधाम कानपुर के स्थानीय भक्तगण शंकर सेना जिला- अनूपपुर, संभाग शहडोल के भक्तों के द्वारा किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में इस प्रकार का यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है, यह कार्यक्रम  कई चरणों में एक दिवसीय किया जा रहा है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत पौराधार शिव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग को जल अर्पित कर आम नागरिको,सनातन प्रहरियों, एवं भक्तों के द्वारा बाइक एवं चार पहिया वाहन के माध्यम से सनातन जागरण रैली जो कोयलांचल क्षेत्र के पौराधार,राजनगर,सी सेक्टर होते हुए राजनगर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। रुद्राभिषेक के उपरांत कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के द्वारा किया गया है अधिक से अधिक भक्तगण  कन्या भोजन एवं साथ ही क्षेत्र के लोग महा प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे,कमेटी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह भी आग्रह भी किया हैकन्या भोजन महा प्रसाद के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बड़े वृद्ध जन जो हमारे मदर्शक है और समाज को आगे बढ़ाने में अपना निरंतर योगदान देते रहते हैं,उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया जाएगा। महा रुद्राभिषेक स्थल पर शिव पार्वती, मां दुर्गा काली, एवं शिव के गणों की झांकी भी निरंतर निकलती रहेगी जो मनमोहन होगी और रुद्राभिषेक प्रांगण में भगवान के कई रूपों में झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण भी कराया जाएगा।

संध्याकालीन क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जो भक्ति गानों पर आधारित होगा और क्षेत्र के लोग इस भजन संध्या में पहुंचकर भक्ति मयी  वातावरण का आनंद लें,आयोजन समिति ने यह भी आग्रह किया है। इसके साथ ही करौली शंकर महादेव दरबार के परम पूजनीय ब्रम्हलीन पंडित राधा रमन मिश्रा जी के 141 जन्मोत्सव के अवसर पर जन्म उत्सव कार्यक्रम,बाबा माँ की आरती, मॉ का श्रृंगार,रात्रि का महा भोग  प्रसाद इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों की संरचना आयोजन कमेटी के द्वारा की गयी है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से संपन्न कराने में करौली शंकर महादेव धाम के सभी भक्तों को दीक्षित भक्त हनी चौरसिया के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके, क्षेत्र के सभी स्थानीय करौली शंकर महादेव धाम के भक्तगण  तन्मयता के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

अवैध पशु तस्करों से 7 मवेशी सहित पीकप जप्त


अनूपपुर

सूचना मिली कि ग्राम पथरोड़ी तरफ से एक पीकप वाहन में मवेशी लोड होकर परिवहन किया जा रहा है ,सूचना पर मौके से रैड कार्यवाही की गई तो पुलिस के वाहन को देखकर पशु तस्कर पीकप क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 के चालक ने गढ़ी ,चाका रोड तरफ भागने की कोशिश की, जिसका पीछा कर पीकप वाहन को रोकवाया गया, चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता शकील मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी करारी थाना करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया, पूछताछ पर गुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के द्वारा पीकप बुलवाकर उसमें मवेशी लोड करवा कर परिवहन करवाना बताया, मौके से पीकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 में 07 नग मवेशी लोड होना पाया गया जो अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6,6 क, 6 ख, (1),9,10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाए जाने से मौके से पीकप वाहन एवं 7 नग मवेशी कुल कीमती 7 लाख रुपए जप्त कर आरोपी पीकप चालक मोहम्मद हुसैन एवं डुल्लू खान निवासी लहसुई  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget