जुआं का सरगना अतुल के जुआं फड में पुलिस का छापा, अतुल हुआ फरार, कानून के लंबे हाथो से कोसो दूर

*10 आरोपी गिरफ्तार, 1.21 लाख नगद व 21 लाख का सामान जप्त*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में जुआं का सरगना अतुल एक लंबे अर्से से कोयलांचल क्षेत्र में जुआं का फड़ दिन दहाड़े संचालित करता आ रहा है। अतुल इतना बड़ा जुआं का सरगना है कि पुलिस के हाथ इसके गिरेबान तक नही पहुँच पा रहे हैं। लगातार कोयलांचल क्षेत्र को जुआं का गढ़ बना दिया है। नवयुवको को जुआं की लत लगाकर उनका घर परिवार बर्बाद करके वह लाखो रुपए प्रतिदिन कमा रहा है। पुलिस ने अतुल के जुआं फड़ में अचानक छापा मारकर अतुल के खिलाड़ियों को तो पकड़ लिया मगर अतुल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अब यह देखना है कि पुलिस जुआं के मुख्य सरगना को कब तक पकड़ पाती है, या पुलिस को ऐसे ही चकमा देकर जुआं के फड़ को संचालित करता रहेगा।

जिले की बिजुरी पुलिस ने कनई नदी के पास जंगल मे ग्राम भाटाडांड मे कुछ जुआडियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। जुआ फड खुले स्थान पर संचालित होने के कारण घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता थी अतः पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना रामनगर एवं पुलिस लाईन अनूपपुर से अतिरिक्त बल प्रदाय किया व एसडीओपी कोतमा आरती साक्य, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के सक्रिय मार्गदर्शन पर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो मौके से जुआड़ी दीपक उर्फ दीपू सिंह पिता दिनेश बहादुर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी श्रमिक नगर बदर, रामू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी कोठी, रवि शंकर रजक उर्फ गोलू पिता दुखीलाल रजक उम्र 31 वर्ष निवासी बाजार दफाई भालूमाडा, कृष्णावतार गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 पोडगी बैकुठपुर जिला कोरिया छ.ग., लाला बैगा पिता बट्टूलाल बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी पयासी चौकी फुनगा, रुपसाय केवट पिता रतन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी बदरा, अबू तोशियान पिता मो. इबरार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई थाना कोतमा, जय प्रकाश मिश्रा पिता गणेश मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी बुढहानपुर थाना कोतमा, रामनारायण रजवाडे पिता शिवमंगल राजवाडे उम्र 44 वर्ष निवासी खोपा चौकी करंजी थान विश्रामपुर जिला सूरजपुर छ.ग., मोहम्मद मुस्ताक पिता मोहम्मद सफीक उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 10 रामनगर को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडा गया तथा उनसे पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि अतुल मिश्रा निवासी बदरा, पप्पू मिश्रा निवासी पसाना, सरताज निवासी कोतमा , एवं टिबलू जयसवाल निवासी बिजुरी के द्वारा यहा पर व्यवस्था मुहैया कराकर जुआ का फड बिठाया जा रहा है एव पुलिस को देखकर वे सभी पैसा लेकर भाग गये। जुए की फड से कुल नगदी रकम 121000/- रुपये, 10 नग मोबाईल फोन, 1 नग स्कार्पियों, एवं 8 नग मोटर सायकल  कुल मशरुका 2100000/- रुपये जप्त किया जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 29/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस पर मनाया गया दुर्गावती प्रेरणा उत्सव


अनूपपुर

संस्कृतिक विभाग के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक चरित्रों का जीवन स्वतंत्र समर की अप्रितिम गोंड नायिका की जीवनी पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से 31 जनवरी को साय: काल जनपद परिसर  पुष्पराजगढ़ में प्रेरणा उत्सव मनाया गया वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी को दर्शाते हुये नृत्य नाटिका के माध्यम से चित्रण कर नाट्य रूपांतरण कर विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया स्वतंत्रता संग्राम की अक्षुण्ण भूमिका  निभाने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती  का 500 वा जन्म दिवस मध्यप्रदेश सरकार ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से सभी आदिवासी विकास खण्डों में मनाया जा रहा है जिससे प्रेरणा दिवस पर रानी दुर्गावती वीरांगना से जुड़े जीवन पद्धति को रंगमंच मे नृत्य,नाटक में उतारने की कोशिश की गई। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा -युवतियो में वीरांगना के बलिदान मय जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में वीरता और बहादुरी का कला कौशल को अपने जीवन में उतार सकें।

*वीरांगना रानी दुर्गावती को किया जाता है याद*

प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने विचार ब्यक्त करते हुऐ बताया की रानी दुर्गावती 1550 से 1564 तक गढ़ा राज्य की शासक महारानी थीं उनका विवाह गढ़ा राज्य के राजपूत राजा दलपत शाह से हुआ था, जिसे गोंड राजा संग्राम शाह ने गोद लिया था उन्हें मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपने राज्य की रक्षा के लिए याद किया जाता है।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के सदस्य नर्मदा सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी सरपंच अर्जुन सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी प्रतिभा पांडेय विशाल ताम्रकार भारत केशरवानी अर्पित पांडेय अग्निहोत्री जी सहित पत्रकार गण नगरवासी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

आचार्य नरेंद्र राठौर को दी भावभीनी विदाई, 34 साल की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण कर हुए सेवानिवृत 


अनूपपुर 

सरस्वती शिशु मंदिर अनूपपुर के वरिष्ठ आचार्य नरेंद्र राठौर के सेवा निवृत्त अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती ,भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक नरेंद्र राठौर का तिलक वंदन संस्था के प्रधानाचार्य ,प्राचार्य ,व्यवस्थापक, अध्यक्ष ,द्वारा किया गया , नरेंद्र राठौर जिन्होंने विद्यालय में 34 वर्ष अपनी सेवा प्रदान की आप गणित के अनुभवी विद्वान शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे है आपके सरल सहज व्यक्तित्व विद्यालय के प्रति समर्पण भाव ने आप से शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र छात्राओं का उज्ज्वल भविष्य  तैयार किया, विद्यालय प्रबंध कार्यकारणी समिति  द्वारा श्रीफल वस्त्र एवं  5000  राशि का चेक प्रदान कर आचार्य नरेंद्र राठौर का सम्मान किया गया ।

विद्यालय की सभी  दीदी आचार्य सहित प्राचार्य सतीश सिंह प्रधानाचार्य नित्यानन्द श्रीवास्तव ,वरिष्ठ आचार्य संतोष शुक्ला , सत्यव्रत पटेल ,राजकुमार गुप्ता, दीपक पटेल , आचार्या दीदी प्राची सिंह, प्रभा अग्रवाल सभी अपने अभिभावक स्वरूप आचार्य की विदाई समारोह में उद्बोधन समय भाव विभोर हो गए भाव सभी के इस तरह थे जैसे बेटी की करुणा अपने पिता के घर से विदा होते समय रहती है,  विद्यालय  प्रबंध कार्यकारणी की अध्यक्षा पुष्पेंद्र सोनी ने शिक्षक के महत्व को बताते हुए आचार्य नरेंद्र के स्वभाव की प्रशंसा की एवं भाव विभोर हो गईं उन्होंने कहा हम आपकी सेवाएं अभी लेंगे यह विदाई एक प्रशासनिक प्रक्रिया है पर आपका साथ विद्यालय को आवश्यक है, कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा ने आचार्य को दीर्घायु होने एवं विद्यालय में आपके समर्पण सहयोग को अभूतपूर्व बताते हुए  शुभ मंगल कामनाएं प्रदान की उपाध्यक्ष राजा ताम्रकार ने आचार्य जी के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए उन्हें अतिरिक्त सेवा देने का आव्हान किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय के व्यवस्थापक आदर्श दुबे जो कि उनके छात्र भी रहे हैं उन्होंने अपने छात्र जीवन में आचार्य के साथ जुड़ी व्यावहारिक पहलुओं को सबके सामने रखा आचार्य के घर संपर्क में आने की बात बताते हुए आप भी भाव विभोर हो गए और आचार्य को प्रणाम करके उन्हें दीर्घायु होने की बात कही साथ ही संस्था को भविष्य में भी आपका सहयोग प्राप्त हो इसका निवेदन भी किया । अंत में प्राचार्य सतीश सिंह ने आभार प्रदर्शन करते हुए अपने प्राचार्य कार्यकाल में  उनके साथ का एक सुंदर अनुभव साझा किया मंच संचालन संस्था के वरिष्ठ आचार्य संतोष शुक्ला ने किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget