पुलिस ने 08 फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार, निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग 


अनूपपुर

रात्रि को जिले के समस्त थानों में विशेष काम्बिंग गश्त का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, जिला बदर आरोपियों की चेकिंग, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया गया।

थाना कोतवाली अनूपपुर की पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 08 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें से प्रमुख रूप से रवि पाल पिता डोमारी पाल (निवासी सकरिया, अनूपपुर), जो कि 04 वर्षों से फरार था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय  द्वारा चेक बाउंस के मामले में प्रकरण क्रमांक 522/21, धारा 138 NIA Act के अंतर्गत स्थाई गिरतारी वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा, न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर राजु उर्फ राजकुमार कोल  निवासी ग्राम कोडा , प्रीतम उर्फ मुसरा राठौर निवासी ग्राम हर्री, शिवनारायण पटेल  निवासी  कांसा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिला बदर अपराधियों की भी चेकिंग की गई, जिसमें गुड्डु उर्फ हरवंश श्रीवास्तव, आशीष उर्फ सोनू केवट, सतेंद्र उर्फ लूरी सिंह, राहुल रजक के घरों पर दबिश दी गई। इसके अतिरिक्त निगरानी बदमाशों  प्रकाश वासिल, गोलू गोड़, विशंभर पंवार, सोनू सिंह परस्ते, शहजाद खान, मोहम्मद सादिक, रवि श्रीवास्तव, सिंकु उर्फ विवेक गुप्ता के ठिकानों की भी चेकिंग की गई। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज एवं ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।


गलत परीक्षा परिणाम को लेकर एपीएसयू के कुलसचिव के नाम दिया गया ज्ञापन


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल जिले के गोहपारू इकाई द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा जारी किए गए गलत परीक्षा परिणाम को लेकर को गोहपारू प्राचार्य को एपीएसयू रीवा के कुलसचिव के नाम नगर मंत्री आद्या तिवारी द्वारा दिया  गया ज्ञापन जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम एवं महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है।  विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम मे 60% छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल एवं सेशनल में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है परंतु जिसमें उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया है उसका नंबर महाविद्यालय द्वारा कई बार विश्वविद्यालय भेजा जा चुका है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए रिचेकिंग कर दोबारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाए।  प्राणिशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं स्पोर्ट्स के शिक्षक को जनभागीदारी से रखे। महाविद्यालय में बॉटनिकल गार्डन का निर्माण किया जाए। महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कराया जाए।  महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करे एवं समस्त प्राध्यापक समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो। महाविद्यालय का नामकरण कर शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय गोहपारू किया जाए। इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं  होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन में शहडोल जिले के जिला संयोजक अखिलेश सिंह, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमन त्रिपाठी, शिवम वर्मा। एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुका प्रबंधन, सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन 

*भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त*


अनूपपुर

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस श्रमिक संगठन पिछले चार दिनों से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठी थी इस दौरान प्रबंधन द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन अपने दिए गए आश्वासन से मुकर जाती है इसलिए हम इस बार काम होगा तभी हटेंगे और आंदोलन समाप्त करेंगे तब जाकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रबंधन और बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी के बीच सभी मांगों को पूरा किए जाने का लिखित पत्र कोल इंडिया के लेटर पैड में दिया गया जिसमें कंपनी के अधिकारियों में प्रभाकर राम त्रिपाठी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा डीके रघुवंशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरतराई खदान वही बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी की ओर से महेंद्र पाल सिंह मंत्री ए बी के एम एस सुजीत सिंह समन्वयक इसईसीएल संजय सिंह सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल संजय सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष व रोशन उपाध्याय क्षेत्रीय महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे जिसमें सभी 26 सूत्री मांगों वह अन्य जनरल मुद्दों पर कंपनी द्वारा बिना भेदभाव किया पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसमें सभी ने बकायता हस्ताक्षर किया है जिसमें प्रबंधन ने लिखा है कि 8 फरवरी 2025 तक सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा वहीं पर महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने भी श्रम संघ पदाधिकारी से उत्पादन बढ़ाने व सदस्य सहयोगी रहे हैं कह कर आगे भी उत्पादन बढ़ाने की बात कही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget