दहशत से मिली निजात, बाघिन का फॉरेस्ट की टीम ने किया रेस्क्यू


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक के कपिल धारा रोड में पिछले छः दिनों से बाघिन ने अपना निवास बना रखा था, जिसका आज अमरकंटक वन विभाग की टीम एवं संजय गांधी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व टीम के संयुक्त रूप से बाघिन का रेस्क्यू किया गया और उसको संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी के लिए रवाना किया गया। अमरकंटक वन क्षेत्र के रेंजर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मादा बाघिन 6 दिनों से अमरकंटक के बाबा घाट के पास भ्रमण कर रही थी, इसकी प्रतिदिन 30 से 40 मीटर की रनिंग थी, इसको देखते हुए डीएफओ अनूपपुर को सूचना भेजी गई कि  पिछले 6 दिनों से इतने कम एरिया में विचरण कर रही है, कहीं वह बीमार तो नहीं है इसलिए उसको रिसीव करना अनिवार्य हो गया गया था।  संयुक्त रूप से 14 लोगों की टीम ने बाघिन का रेस्क्यू किया गया।

रास्ता रोककर की मारपीट, मोबाइल तोड़ लूट लिए रुपए, नही हुई कार्यवाही, एसपी से हुईं शिकायत

*पीड़ित को आरोपी जान से मारने की दे रहा है धमकी*


अनूपपुर

लक्ष्मण प्रसाद चन्द्रवंशी पिता फूल सिंह चन्द्रवंशी आयु 39 वर्ष निवासी ग्राम-बहपुर, वार्ड कं०-09 (उपरटोला), थाना-अमरकंटक, तहसील पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुँचकर शिकायत की है कि उनकी शिकायत पर थाना अमरकंटक द्वारा आरोपीगण को अनुचित लाभ पहुँचाने के आशय से आरोपी न बनाये जाने व समुचित अपराध धारा न लगाये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।

पीड़ित ने बताया कि वह 24 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 12.30 बजे अपने मित्र राजकुमार के साथ भेजरी सामान लेने के लिए पैदल जा रहे थे, जैसे ही आवेदक ग्राम नोनघटी दौलत के घर के सामने पहुँचा तो रोड में दौलत महरा पिता पुलिसराम महरा, रंजीत महरा पिता केवला प्रसाद महरा, हरवंश महरा पिता पुलिसराम महरा, पुलिसराम पिता केबला महरा चारो निवासी ग्राम नोनघटी के एक साथ गिरोह बनाकर आवेदक का रास्ता रोक कर आवेदक वो साथ माँ बहन की गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि हमे शराब पीने के लिए 500 रूपये दो, जब आवेदक ने रूपये देने से मना किया और कहा कि मैं सामान खरीदने जा रहा हूँ, इतने में सभी लोग आवेदक माँ बहन की गाली देते हुए रंजीत आवेदक का कालर पकड़ लिया और और दौलत एवं हरवंश आवेदक को झापड़ से पीठ व सीने पर मारे और आवेदक के जेब में रखे रूपये 1 हजार रुपए को जबरजस्ती छीन लिये, और आवेदक का मोबाईल लूट कर जमीन में पटक दिये, जिससे आवेदक का मोबाईल क्षतिग्रस्त हो गया।

आवेदक के मित्र रामकुमार के बीच बचाव करने पर बड़ी मुश्किल से आरोपीगण आवेदक का रूपये लूट कर उसे छोड़े और यह धमकी दिये कि अगर दोबारा हमे पैसे देने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, इस प्रकार आरोपीगण आवेदक के साथ गिरोह बनाकर लूट कारित किये है। आवेदक ने उक्त घटना की शिकायत थाना-अमरकंटक में किया था। आवेदक के बताये अनुसार रिपोर्ट लेखबद्ध न करते हुए आरोपी दौलत महरा एवं रंजीत महरा के विरूद्ध अपराध कं0-0016/2025 अपराध धारा-119 (1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बी०एन०एस० का पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी हरवंश एवं पुलिसराम महरा के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही किये और न ही आरोपीगण द्वारा की गयी लूट के संबंध में कोई धारा बढ़ायी गयी।

उक्त मामला पंजीबद्ध कर दिये जाने के बाद आरोपीगण एक साथ आवेदक व उसके साक्षी को यह धमकी दे रहे है कि अपना केस वापस ले लो, नही तो तुम्हे व तुम्हारे गवाह को रास्ते में ही काट कर फेंक देंगे, फिर दे लेना गवाही, हमारे पास कई लड़की व महिलाएँ ऐसी है, जिनके माध्यम से झूठा केस तुम लोगो के उपर बनवा कर जेल भिजवा देंगे, इस प्रकार आरोपीगण द्वारा लगातार आवेदक व उसके साक्षी को धमका रहे है, और वही अमरकंटक पुलिस आरोपीगण को गिरफ्तार भी नही कर रही है, जिससे आवेदक व उसके साक्षी अत्यधिक भयभीत है। पीड़ित ने एसपी से निवेदन किया है कि आरोपीगण के विरूद्ध उचित अपराध धारा बढ़ाये जाने एवं आरोपी हरवंश एवं पुलिसराम महरा के विरूद्ध भी उक्त मामला पंजीबद्ध किये जाने का आदेश दिये जाने की कृपा की जाये।

घर मे घुसकर गाली गलौच कर की मारपीट, पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

मोहन केवट पिता मंगलिया केवट निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी अनूपपुर ने गीतराम केवट (शिक्षक) वगैरह द्वारा दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना में शिकायत की हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी गीतराम केवट निवासी ग्राम चोलना अपनी मोटर साइकल से आया  उनके साथ गाली गलौच किया और वापस चला गया। रात में गीतराम केवट उसके 3 पुत्र 1 भांजा एवं राम प्रसाद केवट चार पहिया वाहन से आये और प्रार्थी घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ कर गाली देते हुए घर के अंदर घुस कर पीड़ित व वृद्ध माता-पिता एवं पत्नी के साथ लाठी डण्डा एवं लोहे के चैन से मारपीट किए व जान से मारने की धमकी दिए  कही शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। हल्ला सुनकर कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट और बीच बचाव किये। कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट घटना को देखे सुने हैं। मारपीट से चोट नही आई है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मारपीट करने वालो पर विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget