भाजयुमो ने जलाया मल्किार्जुन खड़गे का पुतला, गंगा स्नान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाए थे सवाल 


अनूपपुर

भाजयुमो ने स्ट्रेशन चौक बिजुरी पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।  पिछले दिनों महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सनातन और महाकुंभ पर आपत्तिजनक बात कही थी। भाजयुमो ने स्टेशन चौक  पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि जैसी खडग़े और कांग्रेस की दृष्टि है, उन्हें सृष्टि भी वैसी दिखाई देती है, उनके द्वारा सनातन संस्कृति एवं महाकुंभ का जो अपमान किया गया है, यह निंदनीय एवं अशोभनीय हैं। उनके इस बयान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैं, उन्हें समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।  खडग़े ने गंगा स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होने की बात कही थी, और भाजपा नेताओं के गंगा स्नान करने पर भी सवाल उठाए थे।   आरोप है कि खडग़े ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। युवा मोर्चा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति अब हिंदुओं और सनातन धर्म का अपमान करने तक सीमित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में शिव जायसवाल,अंकित जायसवाल,कृष्ण कुमार पांडेय,कोमल सोनी,संजय केसरवानी,संजय साहू,आदेश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश यादव, आदि उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन में मारा चाकू, रुपयो से भरा बैग लेकर भागे लूटेरे, युवक हुआ घायल

शहडोल


जिले के ब्यौहारी के कुछ युवक महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर रूपयो से भरा बैग छोडा कर फरार हो गए, इस घटना में एक युवक के चाकू लगी है, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन में हुई है।

जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज जा रहे ब्यौहारी के युवकों पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में बदमाशों ने चाकू से हमला कर रुपए छुड़ा लिए। ब्यौहारी निवासी पवन गुप्ता की बहन की शादी जबलपुर में हुई है। शादी के बाद प्रयागराज जाने के लिए पवन के साथ उसके दोस्त विशाल गुप्ता 23 वर्ष, रितिक गुप्ता 23, अयुश केशरी 24, सत्यम गुप्ता 22 व लालचन्द गुप्ता 23 वर्ष रात्रि करीब दो बजे जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक के सामने पहुंचे। जैसे ही वे ऑटो से उतरकर अपना सामान निकाल रहे थे उसी समय फोर व्हीलर वाहन से अज्ञात बदमाश पहुंचे और युवकों से कुछ कहा सुनी हो गई, जिसके बाद हाथापाई कर चाकू से हमला कर 20 हज़ार रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। विशाल गुप्ता की जांघ में चाकू से हुए हमले के बाद टांके लगाए गए। उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है शिकायत पर जबलपुर में प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं सभी युवक वापस ब्यौहारी लौट आए।

घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना की है, सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडसे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है । आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।युवकों से कार सवार युवकों की कुछ कहा सुनी हुई थी जिस पर दोनों का विवाद हुआ और इसी बीच चाकू चली है। एक युवक को चाकू लगी थी, उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें सभी को वापस उनके घर भेज दिया गया है।

शासकीय कार्य मे बाधा, सोसायटी में छीने दस्तावेज, दो आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज

*आदिम जाति सहकारी सेवा समिति चन्नौडी का मामला*


शहडोल 

जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सहकारी सेवा समिति चन्नौडी में जाकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।आरोपियों में कृष्ण कुमार मिश्रा पिता हरिवंश कुमार मिश्रा तथा विकाश पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम चन्नौडी थाना बुढार शामिल हैं । आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 132, 221, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।  

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बीते दिवस लैप्स चन्नौडी में अपनी धान बिक्री करने के लिए गया था ।जहां उसकी धान लेने के बाद उसे उसकी विधिवत रसीद काटकर दी गयी । लेकिन आरोपी द्वारा पहले तो एक बोरी और धान की रसीद कम दिए जाने की बात कही गयी ,इसे लेकर वहाँ पदस्थ कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव के साथ अभद्रता की गयी । इसके बाद आरोपी कृष्ण कुमार द्वारा सीएम हेल्प लाइन में लैम्प्स चन्नौडी की एक शिकायत की गयी । कल जब उक्त शिकायत की जांच करने शहडोल से दो सदस्यीय टीम लैप्स चन्नौडी पहुंची तो उन्होंने शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा को बुलवाया तो वह अपने साथ विकास पाण्डेय के साथ वहाँ पहुँचा । जहां जांच करने वाली तेम के सामने ही उक्त दोनों लोग अभद्रता कर जांच लैप्स कर्मचारी श्री श्रीवास्तव के साथ साथ जांच टीम पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिए ,इतना ही नहीं दोनों आरोपियों द्वारा शासकीय दस्तावेज भी छीनने का प्रयास किया । गाली गलौज भी की गयी ।  

जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत लैम्प्स कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बुढार थाने में दर्ज कराई गयी । जिस वक्त यह सब हुआ उस समय शहडोल से आई जांच टीम के दोनों सदस्य भी मौजूद थे । शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है । साथ ही जांच टीम द्वारा इस कृत्य से कलेक्टर को भी अवगत कराए जाने की बात कही गयी है।

पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज है , कुछ दिनों पहले आरोपी विकास पाण्डेय द्वारा के विरुद्ध एक शासकीय चिकित्सक के द्वारा भी बुढार थाना में मामला दर्ज कराया गया था । उक्त मामले में अभी वह जमानत पर है ,इसी प्रकार कृष्ण कुमार मिश्रा के खिलाफ भी अन्य आपराधिक म्मामला दर्ज होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है । बहरहाल इस मामले में आज लैम्प्स कर्मचारियों के ब्यान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है ,तत्पश्चात आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget