बापू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद


अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूज्य बापू की 77 में पुण्यतिथि पर नर्मदा मंदिर के सामने गांधी कुंड में स्थापित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा विनम्र भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने याद किया उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । पूज्य बापू के पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह, श्यामलाल सेन, उषा  सिंह ,बलीराम केवट, धनंजय तिवारी, सुभाष सिंह ,महावीर बसंत सिंह, सुखलाल सुनीता सिंह मीनू सिंह नीतू चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा बापू को पुष्पहार अर्पित किया ।

14 दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला का हुआ समापन


अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत 14 दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला का कार्यक्रम  जो 16 जनवरी से प्रारंभ होकर आज 30 जनवरी को सम्पन्न हुआ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूरे 119 ग्राम पंचायत के लोगों को खेल के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमे 170 टीमो ने भाग लिया 90 टीम फुटबॉल 40 टीम बॉलीबाल खो खो टीमने जौहर दिखाया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

*संस्कृति लोक कला कृति को संजोय रखना हमारा दायित्व*

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फ़ुन्देलाल सिंह ने कहा की आदिवासी समुदाय की कलाकृतिया दिनों दिन बिलुप्त होते जा रही है जिन्हें बढावा देने व संजोय रखने के उद्देश्य से  संस्कृति कार्यक्रमो के माध्यम से आदिवासियों का रहन सहन रीति रिवाज को कायम रखने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से कर्मा ददरिया शैला रीना नृत्य बांस कलाकृतियों लकड़ी कला रंगोली पेंटिंग धार्मिक झांकी भजन गायन समूहिक नृत्यक आयोजन कर को कोदो कुटकी कमरा खुमरी पिटला नागर जुआड़ी आदि  का प्रदर्शनी लगाकर प्रदर्शित किया जाकर उन्हें पुरष्कृत किया गया 

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंडोरी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम डिंडोरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पड़वार पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी सिंह पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष मिथलेश मरावी रिंकू मिश्रा जैतहरी जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह भूपेंद्र सिंह राजीव सिंह गुड्डू चौहान वाशु चटर्जी मंयक त्रिपाठी  पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम सुखराम मरावी सत्येंद्र सत्तू पाटले अर्जुन सिंह जनपद प्रमोद मरावी तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आसुतोष सिंह मार्को एहसान अली बाबा खान प्रतिभा पांडेय प्रेमवती मार्को सहित सरपंच जनपद सदस्य सहित हजारो की तादात में शैला नृत्य गुदुम दल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

नगर परिषद क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर विक्रय किए जाने पर कलेक्टर ने लगाई रोक

*कॉलोनाइजर कानून व रेरा सहित अन्य नियम एवं विधि विरुद्ध भूमि का हुआ क्रय-विक्रय*


अनूपपुर

नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत इन दिनों भू-माफियाओं का काफी बोलबाला है।जिसके चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी को कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर अनूपपुर ने नगर परिषद जैतहरी में अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगा दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी ने कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व जैतहरी को पत्र में लेख किया है कि नगर परिषद जैतहरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र. 03 जैतहरी-अनूपपुर मुख्य मार्ग के किनारे की भूमि को अवैध प्लाटिंग कर नियम विरूद्ध तरीके से विक्रय किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उपपंजीयक कार्यालय अनूपपुर मे पंजीकृत ई-रजिस्टेशन नम्बर- MP462522025A1052479, MP462522 025A1052597, MP462522025A1052546, MP462522 025A105 3065,MP462522025A1052418, MP46252 2025A1053022 दिनांक 23/01/20251 कराया गया है।साथ ही बताया कि जैतहरी नगर के वार्ड क्र. 03 स्थित जैतहरी-अनूपपुर मुख्य मार्ग में खसरा नम्बर 123/1/1/2 में दिनांक 23/01/2025 को 06 प्लाट का विक्रय उपरांत भूमि का पंजीयन अनूपपुर स्थित उप पंजीयक कार्यालय में कराई गई है। इस तरह अवैध कॉलोनाइजर ने भारत सरकार एवं म.प्र.सरकार के कॉलोनाइजर कानून एवं रेरा सहित अन्य नियम एवं विधि विरुद्ध भूमि का क्रय-विक्रय किया गया है।जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में इस तरह अवैध प्लाटिंग एवं कॉलोनी से भविष्य में अनेक तरह की समस्यायें उत्पन्न होगी। उन्होंने पत्र में लेख किया है कि अनूपपुर उप पंजीयक द्वारा एक ही विक्रेता ने एक ही खसरा नम्बर की भूमि एक ही दिनांक 23/01/2025 को 6 अलग-अलग विक्रय पंजीयन कर विधि विरूद्ध कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी निर्माण को अवसर दिया है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी ने कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व से मांग की कि  अवैध प्लाटिंग एवं दिनांक 23/01/2025 को 6 प्लाटो के विक्रय के नामांतरण पर प्रतिबंध लगाते हुए भविष्य में अवैध कॉलोनी एवं प्लाटों के विक्रय पर रोक लगाने की कृपा करे। जिस पर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर ने त्वरित कार्यवाही करते नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए स्थगन आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने आदेश में लेख किया है कि अवैधानिक रूप से कय-विक्रय,अवैध कालोनाइजेशन किये जाने पर मध्यप्रदेश नगरपालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 एंव नवीन संशोधन नियम 23 एवं 24 एंड नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 339-ग के तहत कार्यवाही का प्रावधान है।भूमि 123/1/1/2 एवं इस भूमि के समस्त बटांकों के विक्रय एवं नामांतरण पर रोक लगाई जाती है।उक्त भूमियों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आगामी आदेश पर्यन्त किसी प्रकार का भवन अनुज्ञा निर्माण या अन्य अनुमतियां जारी न की जाय तथा विकास कार्य नहीं किया जाय। जिला प्रशासन को चाहिए कि अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget