न्यायालय ने सुनाई तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, पीट-पीट कर युवक की कर दी थी हत्या


अनूपपुर

प्रथम अपर सत्र न्यायालय की न्यायालय ने विचाराधीन थाना कोतवाली अनूपपुर के आरोपी 28 वर्षीय दिलीप केवट, 30 वर्षीय नीलमन उर्फ मन्नू केवट, 33 वर्षीय संतोष कुषवाहा सभी निवासी ग्राम खांडा को हत्या के अपराध में सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई। प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का था, जिसे जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चिहिन्त प्रकरण की श्रेणी में रखा गया था।

प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा शराब पीने और गाली-गलौच के मामूली विवाद को लेकर संयोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान पर मृतक मोनू उर्फ विकास सिंह को ले जाकर उसे इतना मारा कि लकड़ी का बत्ता टूट गया मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मौके से भाग गए। घटना स्थल निर्माणाधीन मकान के पास मोनू उर्फ विकाश की खून से लथपथ शव मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध जांच के दौरान आवश्यिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्तस किये गए, आवश्येक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किये जाने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रकरण का विचारण पश्चात तीनों आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय द्वारा मृतक मोनू के आश्रितों को प्रतिकर दिये जाने की अनुशंषा की हैं।

कार ने बाइक को मारी टक्कर, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, तीन घायल


 शहडोल

शहडोल। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केशवाही में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो दूसरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन बिहार के पास हुई जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

बताया गया कि केशवाही चौकी के सकरा गांव में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार प्रेमलाल चौधरी (45) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों ने बताया कि प्रेमलाल ठोलकु गांव में मामा के घर से एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर सकरा लौट रहा था। तभी घर के पहले सड़क किनारे लगे एक पेड़ से युवक की बाइक टकरा गई और उसकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग वाहनों से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क किनारे प्रेमलाल की बाइक को पड़ा देख परिजनों को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से युवक की मौत हुई है बाइक में युवक अकेला ही सवार था मामले पर मर्ग कायम किया गया है।

दूसरी घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन विहार के पास घटी है, जहां रीवा से शहडोल की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिसमे बाइक में सवार दो महिला एवं बाइक चालक गंभीर रूप से इस घटना में घायल हुए हैं। दोनों वाहन तेज रफ्तार होने से यह घटना घटी है, घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी जानकारी लगने के बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया गया है।

अज्ञात कारण से मोरनी एवं सड़क दुर्घटना में लकड़बग्घा की मौत


अनूपपुर

अनूपपुर वन मंडल में अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो वन्यप्राणियों की मौत होने की सूचना पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है। वन परिक्षेत्र क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर बीट के ग्राम पंचायत पिपरिया अंतर्गत बेलापार गांव में विगत रात लगभग एक वर्ष से गांव में पल रही मादा मोरनी की अज्ञात कारणो से एक किसान के खेत में मौत हो गई वहीं वार्ड परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट दैखल में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अनूपपुर-कोतमा के मध्य पयारी नंबर एक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वन्यप्राणी लकड़बग्घा की मौत होने पर दोनों घटनाओं की सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मृत वन्यप्राणियों के शव का पशु चिकित्सकों से शवो परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल/माला,अगरबत्ती अर्पित करते हुए दाह संस्कार किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget