सट्टा खिलाते दो पर कार्यवाही, 6150 रुपया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा कस्बा भालूमाडा में मजदूर चौक के पास रेड कार्यवाही कर दो अलग अलग जगह पर दो लोगों को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडा गया। आरोपी सोहन लाल रैदास निवासी वार्ड क्र. 10 भालूमाडा के कब्जे से 4730 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन एवं आरोपी रुपलाल केवट निवासी गंभीरवा टोला दारसागर के कब्जे से 1420 रुपये एवं एक सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध के अप.क्र. 39/2025 एवं 40/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अधिकारी की शर्मनाक हरकत, जूते पहनकर उतारी आरती


सतना 

महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने जूते पहनकर अगरबत्ती जलाई, लोगों ने कहा अपमान हुआ है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सतना के एसई पी.के. मिश्रा को महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने जूते पहनकर अगरबत्ती जला कर आरती करते देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई। यह घटना कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान हुई। गांधीजी के प्रति असम्मान का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की। उनका कहना था कि यह व्यवहार महात्मा गांधी के सम्मान के खिलाफ है। इन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले की फ़ोटो जमकर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कार्यवाही होती है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव का संस्कारधानी में आत्मीय स्वागत 


जबलपुर

हिंदी महाकुंभ 2025 में शामिल होने प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व कवयित्री सीमा शर्मा 'मंजरी' मेरठ का दिनांक 28.01.2025 को जबलपुर संस्कारधानी आगमन हुआ। दिल्ली से पधारे प्रदीप मिश्र अजनबी सारे देश में हिंदी की अलख जगा रहे हैं और हिंदी प्रचार प्रसार हेतु प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी का होटल जश्न रानी दुर्गावती संग्रहालय के पास जबलपुर की कवयित्री सिद्धेश्वरी सराफ ' शीलू ' व श्री संदेश महराज ने अनौपचारिक भेट की और उनका स्वागत किया। इसी तारतम्य में प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली से मुलाकात करने कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था व कवयित्री कविता राय ने सौजन्य भेंट की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget