दहेज प्रताड़ना के बाद महिला ने की थी आत्महत्या, आरोपी पति को 10 वर्ष का कारावास व 10 हजार का जुर्माना


अनूपपुर

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि माननीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने दहेज हत्या के आरोपी चंदन चौधरी पिता स्व. लखनलाल चैधरी निवासी सामतपुर थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर को 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। आरोपी चंदन चौधरी मृतिका अपनी पत्नी अन्नू चौधरी को विवाह के 01 वर्ष तक अच्छे से रखा फिर उसको दहेज, दहेज में आटो एवं पैसे तथा अन्य सामान की अवैध मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगा तथा उसके साथ मारपीट कर उसके चऱित्र पर भी संदेह करने लगा जिससे मृतिका अन्नू चैधरी ने प्रताडित होकर दिनांक 29 मई 2022 को रात्रि 02.30 बजे आरोपी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जो कि उसके विवाह के 04 वर्ष अंदर और अप्राकृतिक मृत्यु थी।

अनूपपुर पुलिस द्वारा आरोपी चंदन चैधरी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की गई और साक्षियो के कथन एवं साक्ष्य संकलित किये गये जिससे प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया गया जहाॅ उसका विचारण किया गया। शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गयी । सत्र न्यायाधीष नरेन्द्र पटेल द्वारा आरोपी का अपराध प्रमाणित पाया और उसे धारा 304 बी में 10 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार का जुर्माना, धारा 498 ए में 03 वर्ष का कारावास एवं 2 हजार का जुर्माना, तथा धारा 4 दहेज प्रतिषेघ अधिनियम में 02 वर्ष का कारावास एवं 3 हजार का जुर्माना, से दण्डित किया गया तथा आरोपी चंदन को न्यायालय से निर्णय उपरांत जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया। 

अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर को किया जप्त


अनूपपुर

 जिले के ग्राम मैरटोला पसला में स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के अज्ञात चालक के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कोतवाली अनूपपुर ने कार्यवाही की है। थाना कोतवाली  में ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

दूसरे मामले में जिले के थाना कोतमा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बताये हुये स्थान ग्राम जमगांव सड़क टोला पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई जो ग्राम जमगांव (सेमरिया) गोड़ारू नदी तरफ से बिना नंबर के एक मैसी ट्रेक्टर रेत लोड हुआ दिखा, जिसको घेराबंदी कर जमगांव, गोडारू नदी के रास्ते में ट्रेक्टर को मय रेत लोड ट्राली को पकड़ा गया, ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक चौधरी पिता रामखेलावन चौधरी निवासी सड़क टोला जमगांव (सेमरिया) थाना कोतमा जिला अनूपपुर का होना बताया, रेत संबंधी कोई कागजात नहीं मिले। मैसी ट्रेक्टर बिना नंबर का एवं पीछे लगी ट्राली में 02 घन मीटर अवैध रेत लोड को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। ट्रेक्टर ट्राली कीमत दो लाख रूपये एंव रेत कीमती पांच हजार रू. कुल मशरूका 2 लाख 5 हजार रूपये बताई गई है। आरोपी चालक दीपक चौधरी के विरूध्द अपराध क्र. 35/2025 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं इस्तगासा क्रमांक 02/25 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम कायम किया गया है।

अखिल भारतीय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्यमंत्री अहिरवार का प्रथम नगर आगमन

*पंजाब ने लखनऊ को हराकर बनी विजेता*


अनूपपुर

नगर परिषद डूमरकछार मे सयुंक्त सलाहकार समिति सदस्य (हसदेव क्षेत्र) फ्रेंडस यूनियन क्लब पौराधार एवं नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से 22 जनवरी से चल रहे अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 जनवरी को संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम मे रायबरेली (उ.प्र.), उत्तराखंड, हरियाणा, आंध्रप्रदेश/केरल, पंजाब, रेलवे लखनऊ, आर्मी टीम सागर (म.प्र.) आर्मी टीम रांची (झारखण्ड) प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर लोगो को रोमांचित किया।

सर्वप्रथम श्री अहिरवार के आगमन पर स्वागत नगर परिषद डूमर कछार क्षेत्र में प्रवेश करते ही राजनगर स्टेडियम के समीप निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,फ्रेंड्स यूनियन क्लब एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा, कार्यक्रम स्थल के समीप बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ग्राउंड में टॉस एवम सर्विस बॉल प्रेषित कर श्री अहिरवार ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया।

 समापन कार्यक्रम म.प्र. शासन के राज्यमंत्री,वन एवं पर्यावरण प्रभारी मंत्री अनूपपुर दिलीप अहिरवार के मुख्य आतिथ्य एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक उमेश शर्मा की अध्यक्षता एवं हीरा सिंह श्याम भाजपा जिला अध्यक्ष ,उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर उपक्षेत्र एमपी सिंह,डॉ. सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार एवं जिला योजना समिति सदस्य खान प्रबंधक झिरिया आर.बी.नेताम के विशिष्ट आतिथ्य में,अन्य अतिथियों उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता,सभापति महेश चौहान, रवि सिंह, जीतेंद्र चौहान,रंजीत कुमार वर्मा,पार्षदगण विजेंद्र देवांगन,राकेश दीवान, पार्वती सिंह गोंड़,सरिता यादव, चंदा देवी महरा, मंचासीन अतिथि भाजपा पूर्व जिला ,बृजेश गौतम रामदास पुरी,आधाराम वैश्य, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा, हनुमान गर्व,रवि तिवारी, बृजमोहन सिंह,यशवंत सिंह अध्यक्ष नगर परिषद बनगवां,अजय सोनी अध्यक्ष कोतमा नगर पालिका,राम अवध सिंह अध्यक्ष नगर पालिका पसान,सहबिन पनिका अध्यक्ष नगर पालिका बिजुरी, रविशंकर तिवारी उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला,अजय यादव उपाध्यक्ष नगर पालिका पसान,प्रशांत शम्भू सिंह,आनंद केशरवानी,विजय राठौर मंडल अध्यक्ष वेंकट नगर रामचंद्र यादव सचिव जिला वालीबॉल एसोसिएशन ट्रेड यूनियन लीडर अशोक दुबे,बघेला सिंह मनोज श्रीवास्तव, सुनील पांडे सहित बड़ी संख्या में फ्रेंड्स यूनियन क्लब के पदाधिकारी,नगर परिषद क्षेत्र की जनता, ट्रेड यूनियन के लीडर्स,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पधारे हुए अतिथियों का आयोजक मंडल,संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य (हसदेव क्षेत्र एवं राजनगर उपक्षेत्र) फ्रेंड्स यूनियन क्लब पौराधार तथा सहयोग मे लगे नगर परिषद के कर्मचारियों ने,तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया,विदित हो कि राज्यमंत्री श्री अहिरवार का डूमरकछार नगरीय क्षेत्र मे प्रथम नगर आगमन था,इस अवसर जनप्रतिनिधियो,भाजपा के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं,वरिष्ठजनो, आयोजकर्ताओ,एवं परिषद के अधिकारियों,कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया ।

अखिल भारतीय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन मैच 5 सेट का खेला गया । जिसमे लखनऊ (उ.प्र.)और पंजाब टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ इसमे पंजाब की टीम ने 3-2 से जीत हासिल की।इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही उच्च कोटि का खेल का प्रदर्शन यहां पर दोनों ही टीमों के द्वारा किया गया, यहां समापन में इस प्रतियोगिता के होने से यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक प्रेरणा मिलेगी,इस छोटे से स्थान पर अखिल भारतीय स्तर का कार्यक्रम कराया जाना अपने आप में एक सुखद अनुभव है,मैं फ्रेंड्स क्लब,आयोजन समिति एवं नगर परिषद डूमरकछार को शुभकामनाएं देता हूँ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लगातार सेवानिवृत्ति के बावजूद सीमित साधनों और सीमित व्यवस्थाओं के आधार पर इतने बड़े आयोजन को करने का कार्य जो इन स्थानीय लोगों ने किया है वह वाकई काबिले तारीफ है,छोटे से जगह पर इतने बड़े आयोजन को करके खेल के क्षेत्र में एक नयी क्रांति यहां के स्थानीय लोगों ने लाया है,जिसके लिए यह सब धन्यवाद के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि श्री चौरसिया ने कहा कि यह 31वां अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता था जो सीमित साधनों और संसाधनों के साथ संपन्न कराया गया।

समापन मैच के इस अवसर पर निकाय के लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला, उपयंत्री शिवराम इडपाचे,पार्षद पति के.एन शर्मा,योगेश पालीवाल, राजेंद्र महरा,विजय सिंह मीडियाकर्मी चैतन्य मिश्रा,( अध्यक्ष वालीबाल संघ जिला अनूपपुर) सुमिता शर्मा,मनोज सिंह, मनोज शुक्ला,समर बहादुर सिंह,पंकज शर्मा नागरिकगण अजय दुबे,सुजीत पाण्डेय,अशोक वर्मा, संजीत दुबे,दिवाकर सिंह,संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य के सत्यदेव सिंह,अनुप सिंह,भरत भूषण सिंह,भगेला सिंह, शिवपूजन सिंह,फ्रेंड्स यूनियन क्लब पौराधार के विनोद सिंह,रामनारायण यादव,ठाकुर राम, राजकुमार सिंह,आलोक मित्रा,संजय राव,अवधेश सिंह,जगदीश पटेल,अंकित गौतम,आदित्य गुप्ता परिषद के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी,नगर के वरिष्ठजन, महिलाएं,बेटी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget