जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने प्रभारी मंत्री को जिला मुख्यालय की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

*बस स्टैंड, फ्लाई ओवर ब्रिज, सभी मंडी, रेलवे स्टेशन, 660 मेगावाट पॉवर प्लांट व अन्य समस्या*


अनूपपुर

जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन दिलीप अहिरवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौपा है एवं उन समस्याओं के निराकरण की मांग की है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि मध्यप्रदेश राज्य स्थित अनूपपुर जिला मूल रूप से आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा जिला है।जो मध्यप्रदेश राज्य के अंतिम छोर पर स्थित है। अनूपपुर से ही छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा प्रारंभ होती है।जिले को निर्माण हुए 21 वर्ष से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है।अनूपपुर जिले में मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य,शिक्षा,आवागमन का बेहतर प्रबंधन, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार निरंतर आवश्यक है।इसी अनुरूप निम्नांकित जन समस्याओं का निराकरण किया जाना लोकहित में अति आवश्यक है।

अनूपपुर जिला मुख्यालय में राज्य व केंद्र के संयुक्त संचालन में निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज (बी.के.61) का निर्माण उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंदर शीघ्र पूरा किया जावे।निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से प्रशासनिक तालमेल की कमी से निर्माण कार्य विलंबित हो रहा है।जिससे जिला मुख्यालय का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है,आवागमन के बेहतर प्रबंधन के लिए शीघ्र अति शीघ्र रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जावे। अनूपपुर बाजार के मध्य में स्थित कृषि उपज मंडी में निर्मित दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।शहर के बाजार को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर उनका निर्माण शीघ्र कराया जावे।

जिला मुख्यालय में आवागमन के बेहतर प्रबंधन के लिए नवीन बस स्टैंड की जमीन चिन्हाकित कर बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जावे। सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए सोन नदी, तिपान नदी एवं चंदास नदी,बकान नदी में स्थल चयन कर स्टॉप डैम का निर्माण कर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जावे। निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय अनूपपुर का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराकर जिला चिकित्सालय के मानक के अनुरूप डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ का पद सृजन कर शीघ्र नियुक्ति की जाए ।चंदास नदी के किनारे स्थित निर्मित कृषि उपज मंडी के बेहतर ढंग से संचालन के लिए शैडो का विस्तार सड़कों का विस्तार प्रकाश की व्यवस्था कैंटीन सुलभ कंपलेक्स एवं सड़कों का निर्माण किया जावे।

अनूपपुर जिला में आदिवासी विकास परियोजना के निर्माण हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव पेश कर राज्य सरकार से केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज कर जिला मुख्यालय में आदिवासी विकास परियोजना स्वीकृत कराया जावें।अनूपपुर जिला मुख्यालय में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जिला सत्र न्यायालय अनूपपुर के नवीन भवन गीता भवन (प्रेक्षा ग्रह) नवीन बस स्टैंड का निर्माण अविलंब प्रारंभ कराया जावे।

 चचाई में प्रस्तावित प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया 660 मेगावाट पावर प्लांट का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराया जावे। आवागमन के बेहतर प्रबंधन हेतु प्रस्तावित बाय पास रिंग रोड का निर्माण कार्य सर्वेक्षण करा कर अविलंब प्रारंभ कराया जावे।शासकीय तुलसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर में खेल शिक्षा की कक्षा प्रारंभ कराई जावे। निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करा कर नवीन भवन में कन्या महाविद्यालय का संचालन शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना,गतिमान योजना के तहत हो रहे नवनिर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराया जावे।क्योंकि जिला मुख्यालय दो हिस्से में बटे होने के कारण नागरिकों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने प्रभारी मंत्री से कहा कि उपरोक्त सुझाव,प्रस्ताव अनूपपुर जिला के विकास में एक आवश्यक कदम है,इस संबंध में यथोचित कार्यवाही जन अपेक्षाओं के साथ शीघ्र पूर्ण कराए। जिस पर प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह को आश्वासन दिया कि जनहित की आपकी सभी मांगों पर उचित कार्रवाई शीघ्र कराई जाएगी।

होगा उपनयन संस्कार व वर - वधू परिचय सम्मेलन, ब्राह्मण समाज सेवा समिति की तैयारी बैठक संपन्न


अनूपपुर

ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर आगामी अप्रैल 2025 में ब्राम्हण बटुकों का उपनयन संस्कार एवं विवाह योग्य युवक - युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करेगा। इसकी तैयारी हेतु ब्राह्मण समाज सेवा समिति की एक बैठक आशीर्वाद मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुई।  बैठक में जिले के चारो तहसील ईकाई जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ, अनूपपुर के ब्राह्मण बंधुओं , मातृ शक्तियों तथा सभी युवा ईकाई के भाई बहनों ने हिस्सा लिया।  समाज को संगठनात्मक  मजबूती प्रदान करने तथा  सामाजिक कार्य व समाज हितार्थ विभिन्न  बिंदुवार विषयों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण उर्मलिया, सावित्री त्रिपाठी, ब्रजभूषण शुक्ला,  देवेन्द्र मिश्रा, मनोज द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, डा देवेन्द्र तिवारी, अनिल तिवारी, अवनीश गौतम, ब्रजेश चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए सुझाव दिये।

बैठक में मुख्य रुप से समाज का सदस्यता अभियान जिले के सभी गांव शहर व नगर में होगा। आगामी माह फरवरी में बटुकों के उपनयन संस्कार किया जाएगा। विवाह हेतु वर कन्या के परिचय सम्मेलन हेतु विषयों पर चर्चा की गयी। महामंत्री एडवोकेट अनिल तिवारी के कुशल संचालन में भगवान परशुराम एवं भारत माता की प्रतिमा की पूजा कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया । 

*मनोज द्विवेदी का मनाया जन्मदिन*

वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार मनोज द्विवेदी का 26 जनवरी को जन्मदिन होने के कारण ब्राह्मण समाज सेवा समिति के सभी पदाधिकारियो और सदस्यों ने रामनामी अंगवस्त्र पहना कर और मिष्ठान्न खिला कर जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित लोगों ने उन्हे शुभकामनाएँ देते हुए उनके यशस्वी, स्वस्थ, प्रसन्न, दीर्घायु होने की कामना की। बैठक के दौरान श्रीमती आकांक्षा शुक्ला ने कविता पाठ करके देश के शहीदों को नमन् किया। संगठन के संरक्षक कोतमा निवासी शंभू प्रसाद उपाध्याय की बहू का निधन होने की सूचना मिलने पर कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन उपरांत दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

*इनकी रही सहभागिता*

ब्राह्मण समाज सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में राजकिशोर तिवारी,  अरविन्द मिश्रा, अनूपपुर अध्यक्ष अवनीश गौतम, तहसील अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय, कोतमा अध्यक्ष दिनेश शर्मा, विपेंद्र तिवारी जिला मीडिया प्रभारी, विजय पांडे चचाई , दिलीप शर्मा चचाई,  विनोद मालवीय, देवेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, आशीष तिवारी, संपत मिश्रा , विमल पांडे , दिनेश तिवारी, निर्मला मिश्रा , सुधा मालवीय, आकांक्षा शुक्ला, सावित्री त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

घरों में तोड़फोड़, खेतों में फसल चौपट, जिले में विचरण कर रहे हैं दो हाथी, भालूखोदरा में जमाया डेरा


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा में 35 दिन पूर्व प्रवेश कर आए दो नर प्रवासी हाथी जिले के जैतहरी,अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र की सीमाओं से वन परिक्षेत्र एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण करते हुए, दिनों में जंगलों में ठहरकर रात होते ही जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में बसे ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर,खेत एवं बांडियों में लगे अनाजों को अपना आहार बनाते विचरण कर रहे हैं। दोनों हाथी विगत तीन दिनों से वन परिक्षेत्र एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के बेनीबारी बीट अंतर्गत पौनी,सलैया ग्राम पंचायत में विचरण करते हुए रात तीन ग्रामीणों नानसाय पिता मंगल बैगा,मंगल पिता लदहा बैगा,तैनी पिता लदहा बैगा सभी निवासी भालू खोदरा के मकानो में तोड़फोड़ कर खेत एवं बांडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए,  सुबह होते ही ग्राम पंचायत रौसरखार के भालूखोदरा गांव के समीप स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे है। हाथियों के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सजग एवं सतर्क रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमो से की जा रही है, जिससे अब तक किसी भी तरह की जनहानि की स्थिति निर्मित नहीं हुई हैं। ग्रामीण के घरों एवं खेत बांडियो में दोनों हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल के निर्देश पर संबंधित पटवारी एवं वनविभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त रूप से नुकसानी का सर्वेक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है, एक सप्ताह मध्य प्रभावितों के खातों में राहत राशि प्रदाय किये जाने से विगत वर्षों दौरान हाथियों के नुकसान से परेशान ग्रामीणों को इस बार समय पर राहत राशि मिलने से आक्रोश की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है वही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार हाथियों के विचरण के समय संभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखे जाने से हाथियों की भी सुरक्षा हो रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget