मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तपस्वी बाबा कल्याण दास से उनके शिविर में जाकर की मुलाकात

*मुख्यमंत्री वको अमरकंटक आने का दिया आमंत्रण, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार*


अनूपपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ के पावन अवसर पर माघ कृष्ण एकादशी पर  तीर्थराज प्रयागराज संगम तट के सेक्टर 19 में उदासीन अखाड़ा के लगे शिविर में आज पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से  सौजन्य भेट मुलाकात की। महंत योगी आदित्यनाथ एवं बाबा कल्याण दास जी महाराज की दोपहर सवा बजे से सवा दो बजे तक की एक घंटे की मुलाकात हुई इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महराज ने बाबा कल्याण दास महराज का शाल श्रीफल, फल टोकरी ,पुष्प गुच्छ  से आत्मीय सम्मान किया । तथा इस पावन  पुनीत अवसर पर तपस्वी बाबा कल्याण दास ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महंत योगी आदित्यनाथ महाराज का परंपरागत तरीके से साल श्रीफल अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह देकर हृदया गम्य स्वागत अभिनंदन  किया।

एक घंटे के संक्षिप्त मेल मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ बहुत ही अच्छे ढंग से पूर्ण हो जाए इसका आशीर्वाद मांगा । बाबा कल्याण दास जी ने कहा कि राम जी की कृपा तथा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सब कुछ अच्छा होगा ।महाकुंभ प्रयागराज में शासन द्वारा की गई व्यवस्था के संबंध में योगी आदित्यनाथ जी ने पूछा  तो बाबा कल्याण दास जी महाराज ने शासन के कार्यों की सराहना की । बाबा जी ने कहा कि अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं  । सब ठीक है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने परम तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज को  राम जन्मभूमि अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जिसे बाबा सहर्ष स्वीकार किया  ।  इसी क्रम में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास महाराज ने भी महंत योगी आदित्यनाथ जी को पवित्र नगरी अमरकंटक आने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया उन्होंने आश्वासन  दिया जब भी आश्रम में कार्यक्रम होगा मैं अवश्य आऊंगा ।

 शिक्षक पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

*दो दिन पहले घर पर मिली लाश, पति ने झूठी कहानी रचकर पुलिस को किया था गुमराह*


शहडोल 

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित सौखी मोहल्ला में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक ने अपनी पत्नी का गला घोट कर उसे मौत के घाट सुला दिया, घटना दो दिनों पहले घटी थी, इस मामले पर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी पति शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी उस पर दूसरी महिला से संबंध होने की बात को लेकर आए दिन विवाद करती थी, जिससे वह नाराज होकर पत्नी का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। कुछ घंटे में ही पुलिस ने इस कत्ल का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सौखी मोहल्ला की रहने वाली प्रियंका चौरसिया (36) की लाश उसके घर में संदिग्ध अवस्था में दो दिन पहले मिली थी, आरोपी पति ने महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी,जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी बताई, जिसमें आरोपी पति विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकला था और उसकी पुत्री जो 6 वर्ष की है, वह घर में सो रही थी, पत्नी अपना कार्य कर रही थी, जब आरोपी विपिन घर वापस लौटा तो महिला का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस को पति के द्वारा बताई गई कहानी में कुछ संदेह हुआ जिसको लेकर पुलिस ने महिला के पति विपिन चौरसिया को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल लिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रियंका चौरसिया का माइका दमोह जिले में था, महिला की मौत के बाद पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों से फोन पर चर्चा की,जिसमें यह बात भी आई थी कि प्रियंका का पति विपिन किसी अन्य महिला से बात करता है। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। फिर क्या था, पुलिस ने आरोपी विपिन चौरसिया से शक्ति से पूछताछ की और आरोपी ने अपने जुर्म को कबूला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी प्रियंका आए दिन मुझसे विवाद करती थी, और कहा करती थी कि तुम किसी दूसरी महिला से बात करते हो, और उससे तुम्हारा अवैध संबंध भी है। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी पति विपिन चौरसिया ने अपनी पत्नी प्रियंका का गला घोट कर उसे मौत के घाट सुला दिया। 

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी विपिन पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया है। कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा किया है।

गांधी स्टेडियम में पुलिस सुरक्षा के बाद, दो बाइक अज्ञात चोरो ने की पार, मामला दर्ज


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली है।घटना उस वक्त घटी जब गणतंत्र दिवस का जश्न गांधी स्टेडियम में मनाया जा रहा था, और जश्न में शामिल होने लोग अपनी बाइक खड़ी कर गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बाइक मालिकों का मानना था कि इतनी भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनकी मोटरसाइकिल यहां सुरक्षित रहेगी क्योंकि हर जगह पुलिस बल की तैनाती थी।लेकिन चोरों ने तो पुलिस के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमृतलाल साहू जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, और वह गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जश्न को देखने स्टेडियम पहुंचे थे। अमृतलाल साहू ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम एम 6632 को उन्होंने गांधी स्टेडियम के बाहर खड़ी कर दी थी। श्री साहू के अनुसार जहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी की थी, वहां आसपास चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ था। उन्हें ऐसा लगा कि उनकी मोटरसाइकिल यहां सुरक्षित रहेगी, लेकीन जब कार्यक्रम समाप्त हो गया और साहू अपने घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।

इसी तरह मुन्नालाल बैगा की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम एन 2384 स्टेडियम के बाहर से चोरी हो गई है। मुन्नालाल सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, और मोटरसाइकिल को खड़ा कर कार्यक्रम देखने लगे और वापस जब घर जाने को लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गांधी स्टेडियम के बाहर से गायब थी। 

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि गांधी स्टेडियम के बाहर से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए हैं, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे दो लोगों की बाइक चोरी हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget