प्रयागराज से लौट रही कार सड़क किनारे डिवाइडर से टकराई, एक युवक की हुई मौत, सात घायल


शहडोल

प्रयागराज कुंभ स्नान में जा रहे एक परिवार की कार जयसिंहनगर में दुर्घटना का शिकार हो गई, उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो कार में सवार सात लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार रीवा की ओर जा रही थी,तभी जयसिंह नगर तहसील तिराहे के पास सड़क किनारे लगे डिवाइडर से तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिसमे ड्राइवर सीट के बगल में बैठे युवक किशन तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई है। कार सवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं और वह कुंभ स्नान में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह हादसा रास्ते में हुआ है। 

बताया गया कि इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 यू 6999में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का परिवार सवार था, और वह प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में स्नान करने के लिए जा रहा था,तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के तहसील तिराहे के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खोदिया और सड़क किनारे लगे डिवाइडर से वाहन टकरा गया। ड्राइवर के बाजू में बैठे युवक किशन तिवारी (38) इस घटना में मौके पर ही मौत हो गई। एवं युवक के सास ससुर एवं परिवार के अन्य लोग घटना में गंभीर घायल हुए। घटना के समय लोग सड़कों पर थे और घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े, और घायलों को वाहन से बाहर निकला गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार में कुल आठ लोग सवार थे,जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तो चालक सहित सात लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,जहां से अलग-अलग स्थानो में उन्हें रेफर किया गया है। 

जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कार में सवार परिवार प्रयागराज कुंभ मेला में स्नान करने जा रहा था, तभी डिवाइडर से टकराने की वजह से यह घटना घटी है, कार सवार एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, मौत मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही हैं।

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सोने चांदी के जेवर, मोबाइल, मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस रिमांड लेकर कर रही है पूछताछ, और भी हो सकते हैं चोरी के खुलासे*


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि में बंद घरों में ताला तोड़कर  चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है , पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ ) के रहने वाले दो आरोपियों से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर, चार मोबाइल हैंडसेट, नगदी रकम एवं वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिलकुल कीमती 250000 रुपए जप्त की है  । 

श्रीप्रकाश पांडे पिता तुलसी प्रसाद पांडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर  04 पटौराटोला अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि दिनांक 19 एवं 20 जनवरी 2024 की रात्रि में जब वह सपरिवार कटनी गए हुए थे, रात्रि में बंद घर का ताला अज्ञात चोरों द्वारा लोहे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, घर में रखे हुए चार मोबाइल हैंडसेट और नगदी रुपए चोरी कर लिए,  उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 331 (4), 305(A) पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। 

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से एकत्र किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों, फिंगरप्रिंट, डॉग स्कॉट, साइबर सेल की मदद एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त प्रकरण में छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से  राजेश्वर पांडे पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 21 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ़  एवं सन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 23 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी.छत्तीसगढ़  को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवर अंगूठी, कान के टॉप्स, पायल, बिछिया, चेन, कंगन, चांदी के सिक्के, चोरी गए मोबाइल हैंडसेट, आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS 200 रजिस्ट्रेशन नंबर CG 29 AG 5736  कुल सामग्री कीमती 250000 रुपए  एवं ताला तोड़ में प्रयुक्त होने वाले औजार लोहे की रॉड, पेचकस, प्लास जप्त किए गए हैँ।

कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है जिनके द्वारा पूर्व में मनेन्द्रगढ़ में मंदिर में चोरी की गई थी जिसमें मंदिर के छत्र,  पूजन सामग्री के बर्तन आदि आरोपियों से जप्त किए गए थे। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। प्रकाश पांडे निवासी पटोराटोला अनूपपुर के द्वारा अनूपपुर पुलिस के द्वारा घर में चोरी होने के बाद त्वरित कार्यवाही कर  चोरों को पकड़कर चोरी गया समान बरामद किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया है।

जुआ फड़ में छापा, चार आरोपियों पर मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर चार लोगों तो 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 1670 रूपये जप्त कर उनके विरुद्ध अप.क्र 38/2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। तास के 52 पत्ते एवं नगदी 1670 रुपये जप्त किया गया। विनय कुमार चौधरी पिता दद्दी चौधरी उम्र 28 वर्ष नि. भाद, पिन्टू केवट पिता सुदामा केवट उम्र 28 वर्ष नि. भाद, दयाराम केवट पिता गोविंद केवट उम्र 30 वर्ष नि. निमहा एवं आशुतोष मिश्रा पिता रामसंत मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी निमहा के चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget