रोजगार, मुआवजा व पुनर्वास को लेकर किसानों का अनिश्चितकालिन  धरना प्रदर्शन प्रारंभ- भूपेश शर्मा 

*प्रबंधन प्रशासन जागे, जब तक समस्या का हल नही होगा तब तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप्प*


शहड़ोल

जिले के रामपुर बटुरा कोयला क्षेत्र के प्रभावित किसानों के द्वारा 2010 से लगातार किसानों के द्वारा आवेदन, ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन अपनी पुश्तैनी जमीनों को देकर मुआवजा रोजगार की मांग कर रहे हैं, आए दिन छोटे-छोटे समस्याओं को लेकर रोजगार और मुआवजा को बाधित किया जा रहा है, किसानों को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने एक बैठक बुलाई और सर्वसम्मत से पिछले दिनों प्रबंधन सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को जो ज्ञापन के साथ चेतावनी भी दिया गया था की अगर 15 दिवस के अंदर किसानों की समस्या का हल नहीं किया जाता है तब तक अनिश्चित काल के लिए खदान को बंद करेंगे। कुंभकर्णी नींद में सोए हुए प्रबंधन और प्रशासन को बिलकुल भी सुध नहीं आया। किसानों को परेशान करने का अपराधी एसईसीएल ही नहीं है बल्कि समस्या को बढ़ावा देने के लिए तहसील मुख्यालय बुढार भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है। किसान कलेक्टर से समाचार के माध्यम से निवेदन करते हैं की तहसील का आकस्मिक निरीक्षण करें और छोटे-छोटे फाइलों को किस तरह से रोक के रखा जा रहा है नामांतरण, सेजरा, बटंनबारा जैसे मामलो  म्यूटेशन हो बहुत ही आमंत्रण हो साजरा हो आपसी बंटनबारा हो इन मुद्दों की भी हालत गंभीर है। तहसील सोहागपुर हो या बुढार हो पूरी तरह से बाबू राज चल रहा है, बट वृक्ष की तरह जड़ जमाकर बैठे हुए हैं ना कोई देखने वाला है ना कोई सुनने वाला है। कोल माइंस में कुछ लोगों को रोजगार दिया जा रहा है तो कुछ लोगों को नहीं दिया जा रहा है।

किसान अपनी मांग पत्र सौंपते हैं, समय देते हैं, हाथ जोड़ते हैं, जब इतने में नहीं सुना जाता तो जो गांधी और विनोबा भावे के सूत्र पर चल पड़े, संघर्ष के रास्ते उतरकर किसान अब आवाज बुलंद कर रहे हैं, हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते का नारा लगाते हुए खदान को पूर्णता बंद कर दिया और शांति में तरीके से सड़क के किनारे खुले आसमान में बैठे हुए हैं। प्रशासन की लापरवाही पर किसान यह कह रहे हैं कि अब आर पार की लड़ाई होगी, हमको हमारा पुनर्वास, हमारा मुआवजा, हमारा हमको रोजगार दे दिया जाए, जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक खदान नहीं खुलेगी। रामपुर बटुरा उप क्षेत्रीय प्रबंधक के खुद का प्रयास पर्याप्त नहीं है जब तक कार्मिक विभाग व महाप्रबंधक किसानों का सुध नहीं लेंगे तब तक नहीं लगता की समस्या का समाधान होगा। किसानों से ऐसे राजस्व रिकॉर्ड की मांग की जा रही है जो सरकार के पास भी नहीं है उसे कहा से लाकर दे। किसानों का कहना है इन सभी मुद्दों के समाधान के लिए आंदोलन स्थल पर ही टेबल लगाकर समस्या का हल किया जाए। मुख्यालय बिलासपुर के सक्षम अधिकारियों की टीम जिनको रोजगार देना है जब तक संपूर्ण रोजगार की फाइल कंप्लीट ना हो जाए या मुआवजा पुनर्वास ना हो जाए तब तक के लिए खदान को बंद कर दिया जाए।

मुख्य रूप से आंदोलन की अगुवाई करने वालों में सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर कि जनपद सदस्य, उपसरपंच, पूर्व जनपद सदस्य, पूर्व उपसरपंच, जिला पंचायत सदस्य, किसान नेता एवं गांव के संपूर्ण प्रभावित किसने की उपस्थिति सुबह से ही आंदोलन चल रहा है। किसान नेता भूपेश शर्मा पुलिस के माध्यम व देश के चौथे स्तंभ निवेदन किया है ज्यादा से ज्यादा किसानों का मुद्दे को प्रबंधन और प्रशासन तक पहुचाए, जिससे ससमस्या का जल्द हल हो सके। क्षेत्र के ऐसे सामाजिक संस्था और संगठन जो किसानों की समस्या पर लड़ते आ रहे हैं, उन्हें भी बुलाया गया है साथ ही एसईसीएल के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी को निवेदन किया जा रहा है आप लोग भी आए और किसानों के आंदोलन में अपनी सहमति देकर समस्या का समाधान कराए।

समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वर्दी में लगाया दाग, एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच

अनूपपुर 

जिले अंतर्गत जैतहरी पेंड्रा मुख्य मार्ग पर मृतक मोहन राठौर के परिजनों ने किया सड़क पर चक्का जाम, जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर लगाया प्रताड़ना और मारपीट के आरोप कहा 20,000 रुपए कि की जा रही थी मांग। सड़कों पर बैठे परिजनों और लोगों ने थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर कार्यवाही की मांग अड़े हुए हैं। परिजनों ने कहा कि जब तक निष्पक्ष कार्यवाही नही होती जब तक चक्का जाम करके बैठे रहेंगे।

जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट तथा रुपए मांगने और रुपए न देने पर शराब बेचने के झूठे आरोप पर केस बनाने का आरोप लगाया है, परिजनो में लड़की और मृतक के पत्नी ने बताया कि मृतक मोहन राठौर के दुकान पर थाना प्रभारी एस.पी.शुक्ला आकर प्रताड़ित करते थे साथ ही 20,000 रूपयों की मांग करते थे, उसी प्रताड़ना से तंग आकर जैतहरी निवासी मोहन राठौर ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जब घर वाले आए तो उन्हें पता चला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।

सड़कों पर बैठे परिजनों और लोगों ने नारे लगाते हुए कहा जब तक थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी तब तक नहीं उठेंगे, इस घटना से जैतहरी पेंड्रा मुख्य मार्ग बाधित हो गया। हालकि मौके पर पहुंच अनूपपुर पुलिस एसडोपी सुमित करकेंटा ने परिजनों और लोगों को दिया आश्वासन,की जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।

जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा मृतक मोहन राठौर के परिजनो का आरोप गलत है, कैमरे लगे है, जांच की कार्यवाही कराई जा सकती है। घटना के स्थिति को देखते हुए माहौल को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर माहौल का जायजा लेते हुए परिजनों को समझाइश दी और कहा दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सामने खुले शराब दुकान को बंद कराते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। माहौल को गर्म होते देख पुलिस अधीक्षक ने टीआई एसपी शुक्ला को जैतहरी थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी पर प्राचार्य को पुलिस ने विद्यालय  से गिरफ्तार

अनूपपुर

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11 में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य  हीरालाल बहेलिया के द्वारा गलत नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट किए जाने पर विद्यालय की 06  सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ( अध्यक्ष श्रीमती मीनू प्रजापति ) से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सरिता लकड़ा  द्वारा धारा  74 भारतीय न्याय संहिता  एवं धारा  7/8, 9 c , 9f, 10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में तीन अपराध  37/25, 38/25, 39/25 पंजीबद्ध कर आरोपी प्राचार्य हीरालाल बहेलिया पिता दद्दी प्रसाद बहेलिया उम्र करीब 61 वर्ष मूल  वर्तमान पता  वार्ड नंबर 10 अनूपपुर स्थाई पता ग्राम शिकारगंज रामपुर नेकिन जिला सीधी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जप्त किए गए हैं ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तपस्वी बाबा कल्याण दास से उनके शिविर में जाकर की मुलाकात

*मुख्यमंत्री वको अमरकंटक आने का दिया आमंत्रण, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार*

अनूपपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ के पावन अवसर पर माघ कृष्ण एकादशी पर  तीर्थराज प्रयागराज संगम तट के सेक्टर 19 में उदासीन अखाड़ा के लगे शिविर में आज पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से  सौजन्य भेट मुलाकात की। महंत योगी आदित्यनाथ एवं बाबा कल्याण दास जी महाराज की दोपहर सवा बजे से सवा दो बजे तक की एक घंटे की मुलाकात हुई इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महराज ने बाबा कल्याण दास महराज का शाल श्रीफल, फल टोकरी ,पुष्प गुच्छ  से आत्मीय सम्मान किया । तथा इस पावन  पुनीत अवसर पर तपस्वी बाबा कल्याण दास ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महंत योगी आदित्यनाथ महाराज का परंपरागत तरीके से साल श्रीफल अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह देकर हृदया गम्य स्वागत अभिनंदन  किया।

एक घंटे के संक्षिप्त मेल मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ बहुत ही अच्छे ढंग से पूर्ण हो जाए इसका आशीर्वाद मांगा । बाबा कल्याण दास जी ने कहा कि राम जी की कृपा तथा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सब कुछ अच्छा होगा ।महाकुंभ प्रयागराज में शासन द्वारा की गई व्यवस्था के संबंध में योगी आदित्यनाथ जी ने पूछा  तो बाबा कल्याण दास जी महाराज ने शासन के कार्यों की सराहना की । बाबा जी ने कहा कि अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं  । सब ठीक है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने परम तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज को  राम जन्मभूमि अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जिसे बाबा सहर्ष स्वीकार किया  ।  इसी क्रम में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास महाराज ने भी महंत योगी आदित्यनाथ जी को पवित्र नगरी अमरकंटक आने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया उन्होंने आश्वासन  दिया जब भी आश्रम में कार्यक्रम होगा मैं अवश्य आऊंगा ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक की आतिथ्य में 'संकल्प महोत्सव 2025' का हुआ भव्य आयोजन

*सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक सुनील मानिकपुरी ने अपने लोकगीतों से सभी को किया मंत्रमुग्ध* 

अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय ने हाल ही में अपने वार्षिक संकल्प महोत्सव का आयोजन कर भारतीय संस्कृति की अद्भुत विविधता और समृद्धि को जीवंत किया। इस खास कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया।  कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के साथ संस्था संचालक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसने समस्त वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। छात्रों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,"इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों को भविष्य में भी अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया। संकल्प महोत्सव में छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक सुनील मानिकपुरी की अद्भुत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए सभी दर्शकों को अपने गीतों में मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विद्यार्थियों ने पूरे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर उतारते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों ने राजस्थान के घूमर नृत्य ने शाही परंपराओं की झलक दी।  पंजाब के भांगड़ा और गिद्दा ने उत्साह और उमंग से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही  गुजरात के गरबा और  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व असम राज्यों के भव्य प्रस्तुतियों ने अपने ताल और लय से समां बांध दिया।  केरल के शास्त्रीय नृत्य  और मोहिनीअट्टम ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय परंपरा की गहराई का अनुभव कराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने केवल नृत्य और संगीत ही नहीं, बल्कि नुक्कड़ नाटक और कविताओं के माध्यम से सामाजिक संदेश भी दिया। प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति की "अनेकता में एकता" की भावना को प्रमुखता से उजागर किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव का समापन राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आधारित शानदार नाटक के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के भीतर बालिकाओं की भावना को प्रबल कर दिया। महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महोत्सव भारतीय संस्कृति की जीवंतता और हमारी जड़ों की पहचान को संजोने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। संकल्प महाविद्यालय का यह महोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि यह भारतीय परंपराओं और एकता के संदेश को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायक मंच भी था।

समाचार 05 फ़ोटो 05

शिक्षक पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

*दो दिन पहले घर पर मिली लाश, पति ने झूठी कहानी रचकर पुलिस को किया था गुमराह*

शहडोल 

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित सौखी मोहल्ला में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक ने अपनी पत्नी का गला घोट कर उसे मौत के घाट सुला दिया, घटना दो दिनों पहले घटी थी, इस मामले पर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी पति शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी उस पर दूसरी महिला से संबंध होने की बात को लेकर आए दिन विवाद करती थी, जिससे वह नाराज होकर पत्नी का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। कुछ घंटे में ही पुलिस ने इस कत्ल का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सौखी मोहल्ला की रहने वाली प्रियंका चौरसिया (36) की लाश उसके घर में संदिग्ध अवस्था में दो दिन पहले मिली थी, आरोपी पति ने महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी,जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी बताई, जिसमें आरोपी पति विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकला था और उसकी पुत्री जो 6 वर्ष की है, वह घर में सो रही थी, पत्नी अपना कार्य कर रही थी, जब आरोपी विपिन घर वापस लौटा तो महिला का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस को पति के द्वारा बताई गई कहानी में कुछ संदेह हुआ जिसको लेकर पुलिस ने महिला के पति विपिन चौरसिया को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल लिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रियंका चौरसिया का माइका दमोह जिले में था, महिला की मौत के बाद पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों से फोन पर चर्चा की,जिसमें यह बात भी आई थी कि प्रियंका का पति विपिन किसी अन्य महिला से बात करता है। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। फिर क्या था, पुलिस ने आरोपी विपिन चौरसिया से शक्ति से पूछताछ की और आरोपी ने अपने जुर्म को कबूला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी प्रियंका आए दिन मुझसे विवाद करती थी, और कहा करती थी कि तुम किसी दूसरी महिला से बात करते हो, और उससे तुम्हारा अवैध संबंध भी है। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी पति विपिन चौरसिया ने अपनी पत्नी प्रियंका का गला घोट कर उसे मौत के घाट सुला दिया। 

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी विपिन पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया है। कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा किया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

गांधी स्टेडियम में पुलिस सुरक्षा के बाद, दो बाइक अज्ञात चोरो ने की पार, मामला दर्ज

शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली है।घटना उस वक्त घटी जब गणतंत्र दिवस का जश्न गांधी स्टेडियम में मनाया जा रहा था, और जश्न में शामिल होने लोग अपनी बाइक खड़ी कर गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बाइक मालिकों का मानना था कि इतनी भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनकी मोटरसाइकिल यहां सुरक्षित रहेगी क्योंकि हर जगह पुलिस बल की तैनाती थी।लेकिन चोरों ने तो पुलिस के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमृतलाल साहू जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, और वह गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जश्न को देखने स्टेडियम पहुंचे थे। अमृतलाल साहू ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम एम 6632 को उन्होंने गांधी स्टेडियम के बाहर खड़ी कर दी थी। श्री साहू के अनुसार जहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी की थी, वहां आसपास चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ था। उन्हें ऐसा लगा कि उनकी मोटरसाइकिल यहां सुरक्षित रहेगी, लेकीन जब कार्यक्रम समाप्त हो गया और साहू अपने घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।

इसी तरह मुन्नालाल बैगा की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम एन 2384 स्टेडियम के बाहर से चोरी हो गई है। मुन्नालाल सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, और मोटरसाइकिल को खड़ा कर कार्यक्रम देखने लगे और वापस जब घर जाने को लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गांधी स्टेडियम के बाहर से गायब थी। 

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि गांधी स्टेडियम के बाहर से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए हैं, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे दो लोगों की बाइक चोरी हुई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रेत माफिया से ग्रामीण जनों में फैली है दहशत बीच गांव में भंडारण के वजह से होती है दुर्घटना

उमरिया

मामला है मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर ग्राम अमिलिया रेत खदान से किया जा रहा अवैध उत्खनन धीरे धीरे जन आंदोलन का ले रहा रूप फिर भी जिम्मेदार खनिज विभाग रेत ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की बजाय साधे हुए है चुप्पी, कार्यवाही न होने से नाराज दर्जनों ग्रामवासी अमिलिया रेत खदान पर बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर जिले में मानपुर तहसील के ग्राम अमिलिया सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन के विरोध में दर्जनों स्थानीय ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए है, ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा महाकाल मिनरल्स रेता ठेका कंपनी द्वारा अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त रेत ठेकेदार के द्वारा बिना परमिशन भारी भरकम मशीन से नदियों के बीच रेत का उत्खनन करना व अमिलिया से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्राम बल्हौड स्थित भंडारण की टीपी जारी करना की लिखित दर्जनों शिकायत पत्र जिला खनिज अधिकारी उमरिया से लेकर जिला कलेक्टर एवं कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल से करने के बाबजूद भी रेत ठेकेदार बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा किए जा रहे। रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से नाराज स्थानी ग्रामीण वासी अमिलिया खदान सहित ग्राम गोवर्दे,पड़वार,बम्हंगवा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरोध में ग्राम अमिलिया सोन नदी घाट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अमिलिया रेत खदान में मशीन से रेत उत्खनन करने की कोई भी परमिशन बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के पास नहीं है और खनिज विभाग द्वारा उक्त अमिलिया खदान का सीमांकन भी नही कराया गया है, जिससे रेत ढेकेदार द्वारा रेत का मनमाफिक उत्खनन किया जा रहा है साथ ही अमिलिया सोन नदी से रेत का ताबड़तोड़ उत्खनन कर ग्राम बल्हौड स्टॉक की टीपी धड्डले से काटी जा रही है, अमिलिया खदान में माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा 4 हेक्टेयर की खदान स्वीकृत की गई है और एनजीटी के नियमों के अनुसार चार हेक्टेयर तक की खदानों में मशीन से उत्खनन ही नहीं किया जा सकता इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जब बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी को अमिलिया से रेत का उत्खनन करना था तो वह सभी ग्रामीण वासियों को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए थे 4 महीने बीत जाने के बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे पाए बल्कि पोकलेन मशीनों की संख्या जरूर बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन द्वारा अमिलिया खदान का सीमांकन हम ग्रामवाशियों के समक्ष नही कराया जायेगा व पोकलेन मशीन की जगह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाएगा ,अमिलिया खदान से उत्खनित रेत की टीपी अमिलिया से ही नहीं दी जाती तब तक हमारा यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।

संकल्प महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक की आतिथ्य में 'संकल्प महोत्सव 2025' का हुआ भव्य आयोजन

*सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक सुनील मानिकपुरी ने अपने लोकगीतों से सभी को किया मंत्रमुग्ध* 


अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय ने हाल ही में अपने वार्षिक संकल्प महोत्सव का आयोजन कर भारतीय संस्कृति की अद्भुत विविधता और समृद्धि को जीवंत किया। इस खास कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया।  कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के साथ संस्था संचालक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसने समस्त वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। 

इस अवसर पर अनूपपुर जिले के स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के वर्मा, पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल सक्सेना, उप प्राचार्य जे के संत, अनूपपुर रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र जैन के साथ- साथ बरबसपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बिसाहुलाल रौतेल , उपसरपंच सुजीत नापित, सचिव नायक की उपस्थिति ने छात्रों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,"इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों को भविष्य में भी अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया। संकल्प महोत्सव में छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक सुनील मानिकपुरी की अद्भुत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए सभी दर्शकों को अपने गीतों में मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विद्यार्थियों ने पूरे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर उतारते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों ने राजस्थान के घूमर नृत्य ने शाही परंपराओं की झलक दी।  पंजाब के भांगड़ा और गिद्दा ने उत्साह और उमंग से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही  गुजरात के गरबा और  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व असम राज्यों के भव्य प्रस्तुतियों ने अपने ताल और लय से समां बांध दिया।  केरल के शास्त्रीय नृत्य  और मोहिनीअट्टम ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय परंपरा की गहराई का अनुभव कराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने केवल नृत्य और संगीत ही नहीं, बल्कि नुक्कड़ नाटक और कविताओं के माध्यम से सामाजिक संदेश भी दिया। प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति की "अनेकता में एकता" की भावना को प्रमुखता से उजागर किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव का समापन राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आधारित शानदार नाटक के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के भीतर बालिकाओं की भावना को प्रबल कर दिया। महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महोत्सव भारतीय संस्कृति की जीवंतता और हमारी जड़ों की पहचान को संजोने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। संकल्प महाविद्यालय का यह महोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि यह भारतीय परंपराओं और एकता के संदेश को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायक मंच भी था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget