कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, भारत ज्योति ने मनाया गणतंत्र दिवस, सरस्वती विद्यालय को मिला प्रथम स्थान


अनूपपुर

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 76वीं वर्षगांठ को कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व के सुबह 7:45 पर संस्था प्रमुख प्राचार्य कमलेश मिश्रा एवं उनके सहयोगी उप प्राचार्य श्री राम त्रिपाठी एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया तत्पश्चात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आए हुए अतिथियों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूरक बनाया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडेय पत्रकार सोमू दुबे पत्रकार की उपस्थिति विशेष रूप से रही कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहन एवं शिक्षा से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें आए हुए अतिथियों के स्वागत गीत एवं हमारे देश की शान भारतीय वीर सैनिकों के ऊपर कार्यक्रम एवं अन्य सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में अतिथियों अतिथियों ने अब अपने संबोधन छात्राओं के समक्ष रखें जिसमें से अमरकंटक नगर के पत्रकार उमाशंकर पांडेय जी के द्वारा गणतंत्र दिवस के विषय में रखा गया विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा जी के द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गणतंत्र दिवस के विषय में बहुत ही गंभीर एवं संक्षिप्त संबोधन किया गया कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को उनके उचित प्रदर्शन के हिसाब से पुरस्कार वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से समस्त शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।

*भारत ज्योंति विद्यालय ने ‌मनाया गणतंत्र दिवस*

अनूपपुर/भारत ज्योंति विद्यालय में भारत का 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देश भक्ति के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को अलंकरण समारोह के साथ जोड़ा गया था। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राठौड़ जो वर्तमान में राजस्थान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ की गई। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से राष्ट्रगान गाया। विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत छात्रों ने गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्य शामिल हुए, शपथ ली और फिर मार्च पास्ट किया I मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राठौड़ ने सभा को संबोधित किया और छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों की  सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसा की और एक सफल कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एलेक्जेंडर ,उप प्रधानाचार्या सिस्टर अर्चना, फादर पवन,सिस्टर लूसी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एलेक्जेंडर ने छात्रों को अपने देश,अभिभावकों तथा शिक्षकों का सम्मान तथा आदर करने की प्रेरणा दी और छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि और अभिभावकगण का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

*सरस्वती विद्यालय स्काउट गाइड को मिला प्रथम स्थान*

अनूपपुर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय को जिले के अंतर्गत जिला पुलिस परेड बल के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जूनियर समूह में स्काउट दल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि जिला पुलिस दल,एन. सी.सी. होमगार्ड,महिला पुलिस बल के साथ -साथअभ्यास किया।गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आज प्रातः 7:30 बजे विद्यालय में आयोजित हुआ।ध्वजारोहरण संस्था के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे जी ने किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी,सदस्य, अभिभावक,भैया/बहिन,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भैया /बहिनों ने घोष दल के साथ शारीरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। जिले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय की 35 बहिनों ने अपनी प्रस्तुति दी।व्यवस्थापक जी ने अपने आशीर्वचन में संविधान के निर्माताओं,नागरिक कर्तव्य,तथा उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीशचंद्र सिंह जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय तक प्रभातफेरी  नारों के गूँज के साथ निकाली गई।मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

दुर्गा शुक्ला, रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी व शैलेंद्र द्विवेदी राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के बने जिला उपाध्यक्ष


अनूपपुर

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेयी व राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी की अनुमति एवं  प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी की स्वीकृति तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा की अनुशंसा जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला और जिला महामंत्री श्रवण कुमार उपाध्याय के सहमति पर दैनिक पत्रिका के जिला रिपोर्टर दुर्गा शुक्ला, दैनिक लोकदेश के जिला ब्यूरो रमाकांत शुक्ला, दैनिक हरिभूमि के संदीप द्विवेदी , दैनिक नई दुनिया के पत्रकार के शैलेंद्र द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार  को अनूपपुर जिले का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।प्रदेश महासचिव राजेश दुबे ने चारों वरिष्ठ पत्रकारों को जिला उपाध्यक्ष की  नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए बधाई दी व आशा जताई की वह अपने जिले की कार्यकारिणी की नियुक्ति सर्वसम्मति से करते हुए संगठन हित मे नई ऊर्जा से कार्य करेंगे और समय पर सदस्यता अभियान पूर्ण करें।

 दुर्गा शुक्ल ,रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, और शैलेंद्र द्विवेदी राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त  किए जाने पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमचंद अग्रवाल, उमाशंकर पाण्डेय, विनोद विन्धेश्वरी पाण्डेय, संतोष झा, प्रदीप कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कान्त तिवारी, शिवम साहू, लक्ष्मी नारायण शुक्ला,आशीष द्विवेदी, बद्रीनाथ तिवारी,अजीत तिवारी, गौरव दहिया, आशुतोष सिंह ,बृजेश जयसवाल,रमेश जयसवाल, अभिषेक द्विवेदी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश सिंह,राजकुमार शुक्ला,नीरज द्विवेदी,अमित तिवारी,दिगंबर शर्मा,दिवाकर विश्वकर्मा,सीताराम पटेल, डी.एस.राव ,मदनमोहन मिश्रा,सुनील मिश्रा,प्रमोद तिवारी,चंदन केवट,पुनीत सेन, निजामुद्दीन,धनंजय तिवारी,कमलेश मिश्रा,श्रीराम केवट,रामचरण मिश्रा,अमीन वारसी, अरविंद मिश्रा, संस्कार गौतम, साबिर अली,अनिल कुमार सोनी,प्रीतम तिवारी,राजकुमार यादव,दिनेश केवट, प्रकाश तिवारी(मोन्टी),अरुण त्रिपाठी,बबलू मिश्रा,चेतराम शर्मा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,इंद्रपाल यादव,अमित कुमार बैंस,श्याम तिवारी,दीपेश जैन,प्रहलाद गुप्ता , गिरीश राठौर,पवन गौतम, ,मनोज जैन,बृजेश द्विवेदी,अनिल राठौर,भगवान दास मिश्रा,विजय राठौर,सूरज राठौर ,होलकर मान्डवी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

तिरंगा लहराकर, हर्षाेल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ जिले में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

*एमपीपीएससी में चयनित प्रतिभागियों व अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित*

सभ्यता, संस्कृति की गौरव गाथा के अनुरूप गण और तंत्र समवेत होकर करें कार्य- प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिलेवासियों को भारतीय गणराज्य के 76वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भारतीय सभ्यता और संस्कृति की गौरव गाथा के अनुरूप गण और तंत्र समवेत होकर आत्म-निर्भर देश एवं प्रदेश के निर्माण में योगदान दें। मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने और विकास के लिये हर नागरिक अपना योगदान दे। आज राष्ट्र के जन-गण-मन में देशभक्ति और देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। आज संविधान निर्माताओं के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने गणतंत्र दिवस पर अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में झण्डा वंदन कर भव्य परेड की सलामी ली और जिलेवासियों को संबोधित किया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में झण्डा वंदन कर परेड की सलामी ली। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री का नागरिकों के नाम प्रसारित संदेश का वाचन किया तथा मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।   

*राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी*

मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.), जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एन.सी.सी. सीनियर तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एन.सी.सी. जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, जूनियर स्काउट गाईड शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, सीनियर स्काउट शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेडक्रास शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर तथा महिला बाल विकास विभाग के शौर्या दल ने मार्चपास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। 

*शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान*

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने देश की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया। 

*देशभक्ति के रंग में रंगकर मनाया गणतंत्र दिवस*

जिले में 76 वाँ पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गणतंत्र दिवस का पर्व आज़ादी के सैनानियों के अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर है। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया। 

 *विद्यालयो को मिला सम्मान*

26 जनवरी के कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल को विशेष स्थान प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, एकलव्य आवासीय विद्यालय को द्वितीय एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

*उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं*

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं। जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आईटीआई कौशल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं की आकर्षक रूप से झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, पर्यटन विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान एवं जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

*बर्री में आयोजित विशेष भोज में हुए शामिल* 

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बर्री में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

*MPPSC में चयनित प्रतिभागियों को किया सम्मानित*

अनूपपुर 26 जनवरी 2025- मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी धर्म प्रकाश मिश्रा पिता कमलभान मिश्रा निवासी जमुना कोतमा, अनूपपुर एवं सहायक संचालक, शिक्षा विभाग के पद पर चयनित अभ्यर्थी सुश्री आयुषी अग्रवाल पिता गिरधारी लाल अग्रवाल निवासी जैतहरी अनूपपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।  है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget