शिकायतों के निराकरण मे फिसड्डी 37 अफसरों पर हुई कार्यवाही, कलेक्टर ने रोकी 4 की वेतनवृद्धि


उमरिया

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण मे लापरवाही को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ऐसे 37 अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की है। जिसके तहत उनके द्वारा 4 अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया है। जबकि 19 के प्रस्ताव संभागीय आयुक्त शहडोल संभाग को भेजे गये हैं। इसी तरह वन विभाग के 4 अधिकारियों के प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक को, बीटीआर के 5 अधिकारियों के प्रस्ताव क्षेत्र संचालक बीटीआर को तथा महिला बाल विकास विभाग के 4 अधिकारियोंं के प्रस्ताव संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग को भेजे गये हैं। इनमे संबंधित अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की बात कही गई है।

*इन पर हुई कार्यवाही*

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, चिकित्सा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण, बीटीआर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायतों की पेंडिंग देखी जा रही थी। जिस पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कृषि विभाग के एमके दुबे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर, रामेश्वर सोलिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली, उद्यानिकी खाद प्रसंस्करण विभाग के लोकेन्द्र धारकर ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी मानपुर और मस्तराम मरावी ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी करकेली की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

*रूकेगी एक-एक वेतनवृद्धि*

इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के आरके गुप्ता उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री, चिकित्सा विभाग के डॉ. वीके जैन खंड चिकित्सा अधिकारी पाली, डॉ. वीएस सिंह चंदेल खंड चिकित्सा अधिकारी करकेली, एमपी जैसल खंड चिकित्सा अधिकारी मानपुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मानपुर एवं करकेली विकासखण्ड के सीईओ आर के त्रिपाठी, पाली विकासखण्ंड के सीईओ कन्हाई कुंवर, राजस्व विभाग के कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया, सतीष सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ, सनत कुमार सिंह प्रभारी तहसीलदार पाली, अभ्यानंद शर्मा प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, आशीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, डीएस मरावी प्रभारी नायब तहसीलदार पाली, रामलाल पनिका प्रभारी नायब तहसीलदार ताला एवं चिल्हारी, रणमत सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार बरबसपुर एवं रायपुर, कन्हैयादास पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर तथा शेषमणि शर्मा प्रभारी तहसीलदार अमरपुर एवं इंदवार सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त अभय सिंह एवं जन जातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक विमल कुमार चौरसिया की एक-एक वेतनवृद्ध असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग को भेजे गये हैं।

*इन पर भी कार्यवाही का प्रस्ताव*

वन विभाग के चार वन परिक्षेत्र अधिकारियों रवि पांडे, पीयूष त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह तथा अर्जुन सिंह बाजवा की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक शहडोल को भेजा गया है। वहीं बांधवगढ टाईगर रिजर्व के रेंजर अर्पित मैराल, एमके अहिरवार, विजयशंकर श्रीवास्तव, शिवपाल सिंह मार्को, पुष्पा सिंह के प्रस्ताव क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व को भेजे गये है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू पोर्ते, सुनेन्द्र सदाफल, राजनारायण सिंह, श्रीमती मोनिका सिन्हा पर कार्यवाही का प्रस्ताव संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल को भेजा गया है।

जंगल मे सांथी को बचाने बाघ से भिड़े चरवाहे, ग्रामीण की हालत गंभीर


उमरिया

जिले के सामान्य वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत पाली परिक्षेत्र मे गुरूवार को बाघ ने फिर एक चरवाहे पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक रामलाल बैगा निवासी ग्राम उचेहरा अपने साथियों के साथ जंगल मे मवेशी चरा रहा था, तभी अमहा और बरबसपुर गांव के बीच झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया।  यह देख कर चरवाहे के साथी भी बाघ से भिड़ पड़े। इसी की वजह से बाघ रामलाल को छोड़ कर भाग गया और उसकी जान बच गई। हलांकि इस घटना मे चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया मे भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि विगत कुछ महीनो से पाली और घुनघुटी क्षेत्रों मे हिंसक जानवरों का मूवमेंट बढ़ा है। जिसे देखते हुए वन विभाग लगातार ग्रामीणो को सतर्क रहने तथा जंगल की ओर न जाने की समझाईश दे रहा है, परंतु इसका असर दिखाई नहीं पड़ रहा। यही कारण है कि विगत दो महीनो के दौरान इसी इलाके मे बाघ के हमले की कई घटनायें हो चुकी हैं।

खाने के बाद तीन सदस्यों की तबियत बिगड़ी, महिला की हुई मौत, दो की हालत गंभीर


शहडोल

पारिवारिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लौटे परिवार को फ्रूट प्वाइजनिंग हो गई जिससे महिला की मौत हो गई , तो उसके पति एवं ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है, मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव का है। तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया था, जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया तो दो की हालत गंभीर बनी हुई है ,जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी के छतौनी गांव के रहने वाले विक्रम सिंह के भाई के यहां कथा का कार्यक्रम था, जिसमें विक्रम सिंह एवं उनकी पत्नी अंजू सिंह तथा विक्रम के पिता पहुंचे और खाना खाने के बाद रात में अपने घर लौट गए। विक्रम के भाई का घर उसी मोहल्ले में है, रात में घर में सोते हुए अचानक अंजू सिंह एवं पति विक्रम सिंह एवं महिला के ससुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद घर में मौजूद अन्य सदस्य एवं आस पड़ोस के लोगों ने तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में अंजू सिंह की मौत हो गई तो पति विक्रम एवं महिला के ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल ब्यौहारी में किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि अंजू सिंह की मौत हो गई है पुलिस को परिवार के लोगों ने बयान दिया है, जिसमें यह बात आई है कि विक्रम सिंह के भाई के घर कथा का कार्यक्रम था, जिसमें तीनों लोग खाना खाकर घर लौटे थे। जिसके बाद से ही इन्हें दिक्कत शुरू हो गई, परिवार व आस पड़ोस के लोगों ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया था,रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया तो दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है । महिला की मौत की जानकारी पुलिस को अस्पताल्ली तहरीर से मिली है। मामले पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा, उप निरीक्षक मोहन पड़वार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरो ने पुलिस को बताया है कि फ्रूट प्वाइजनिंग की वजह से महिला की मौत हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget