जंगली हाथी का आतंक जारी, ग्रामीणों की जान जोखिम में, किसानों की फसलो को कर रहे हैं नुकसान


शहड़ोल

जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेडरा गांव में एक जंगली हाथी की दहशत से ग्रामीण अपरेशान हैं। हाथी का पिछले दो माह से मूमेंट बना हुआ है। अब खेत की तकवारी के लिए ग्रामीणों ने एक टोली बना ली है और वह रात में हाथों में डंडे एवं टॉर्च लेकर अपने खेत की निगरानी करने को मजबूर हैं। हालांकि वन विभाग ने तीन टीमों का गठन कर जंगली हाथी की निगरानी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले दो माह से एक जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर बेडरा गांव के जंगल के आसपास भटक रहा है। जंगल के पास स्थित घरों को भी हाथी ने तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचा है,खेतों में खड़ी फसल को भी हाथी नष्ट कर रहा है। वन विभाग की तीन टीम लगातार जंगली हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं। आसपास के क्षेत्र में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को सचेत किया है कि इस क्षेत्र में जंगली हाथी अपना डेरा जमाए हुए हैं, लोग जंगलों की ओर न जाएं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन विभाग अपना कार्य कर रहा है, लेकिन हमारे खेतों में लगी फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे अब गांव के लोग रात में जागकर अपने खेतों में लगी फसलों की निगरानी खुद कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय लोगों ने एक टोली बना कर हाथ में डंडे के साथ रोशनी करने के लिए टॉर्च लेकर हाथी पर नजर बनाएं हुए हैं। एक किसान ने बताया कि अगर उनके खेत में हाथी घुस जाता है, तो उसे देखकर हम पास में हल्ला करने लगते हैं, जिससे वह फसलों को कम नुकसान पहुंचा पाता है और वहां से भाग जाता है।

ब्यौहारी एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को हाथी ने नुकसान पहुंचा है। पंचनामा तैयार कर नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया हम कर रहे हैं। अगर रात में लोग जागकर अपने खेतों की तकवारी कर रहे हैं तो वह खतरनाक है। जंगली हाथी लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। हमारी टीम हाथी की निगरानी कर रही है।

पति ने पत्नी से की मारपीट, बेहोशी की हालत कुए में फेंका, हुई मौत, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर

न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 39 वर्षीय सुखसेन ऊर्फ भल्ली पुत्र पवन सिंह नेटी निवासी ग्राम मोहदी थाना अमरकंटक को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपयें का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को सुखसेन सुबह गुलाब सिंह के खेत में मजदूरी करने गया था। जहां पत्नी बुधवरिया बाई भी मजदूरी करने चली गई थी। उसके बाद दोनों मजदूरी कर घर वापस आ गए थे। उसके बाद सुखसेन और बुधवरिया बाई से राशन पानी न लाने की बात पर झगडा के साथ विवाद बढ़ा और मारपीट होने से बुधवरिया बाई के बुधवरिया बाई बेहोश हो गई। तब सुखसेन ने बुधवरिया बाई को बेहोशी की हालत में उठाकर चाचा बुधराम के कुंए में डाल दिया। और पानी भरने के तबेले को कुंए के बगल में रख दिया। इसके पश्चोत सुखसेन ने पडोंसी कृपाल सिंह के पिता बताया कि पत्नीन पानी लेने गई थी जो अब तक वापिस नहीं आई। इस पर सरपंच को बुलाया गया जहां सरपंच द्वारा पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद बुधवरिया के शव को निकाला गया। संदेह होने पर सुखसेन से पूछताछ किए जाने पर उसने बुधवरिया बाई की हत्या करना तथा शव को पास के कुए में फेकना बताया। जिस पर अमरकंटक पुलिस ने सुखसेन के विरूद्ध अपराध की धारा 302 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्ध आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।

जमीनी विवाद में पुलिस की मौजूदगी में गुटो में एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटा


शहड़ोल

शहडोल में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी एक बानगी जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो गुटों में हुए विवाद पर पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा। इतना ही नहीं थाने में गालीगलौज करते हुए हंगामा किया। पुलिस के साथ भी अभद्रता की। वहीं दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते हुए थाने में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान आने के बाद शहडोल पुलिस मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक जमीनी मामले को लेकर हुए विवाद में एक गुट दूसरे गुट के लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट का जब यह मामला सिंहपुर थाने पहुंचा, हद तो तब हो गई जब दोनों गुटों के लोगों ने थाने में खूब हंगामा मचाया। इतना ही नहीं पुलिस को भी खूब खरी खोटी सुनाते हुए थाने में आपस में गालीगलौज की। लोगों को थाने में ऐसा करने से मना करने की बजाय पुलिस निरीह बनी सब देखती सुनती रही। इस दौरान दोनों घटनाओं में मौजूद कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा।

जमीनी मामले में स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने विवादित जमीन में निर्माण न कराने को लेकर हुए तिवारी और पांडेय परिवार के बीच मारपीट विवाद हो गया था। जिसका मामला थाने जा पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांचे जुट गई है।

इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि, सिंहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर राजनीति दल के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। एक विवादस्पद भूमी में स्थगन के बाबजूद निर्माणकार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिस पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। एक वायरल विडियो में गाली गलौच कर झुमा झपटी के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget