मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता को किया सम्मानित


शहड़ोल

मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत मंडल गोहपारू में बाबा साहब के बलिदान को याद करते हुए रामनारायण मिश्रा ने एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवीदीन अहिरवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करके संविधान को किया नमन। मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत गोहपारू मंडल की बैठक संपन्न हुई, आपको बता दे पूरे जिले में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अमिता चपरा के नेतृत्व में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान का कार्यक्रम प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम कर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य मे मंडल गोहपारू में भी बैठक रखी गई और बाबा साहब को याद किया गया साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को पंक्तिबद्ध तरीके से सबके सामने वक्तता के रूप में एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व गोहपारू मंडल के मेरा स्वाभिमान मेरा संविधान के सहसंयोजक देवी दीन अहिरवार ने प्रमुखता के साथ रखा, इसी कड़ी में एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मोर्चा के जिले के मंत्री देवीदीन अहिरवार का संविधान गौरव अभियान के शुभ अवसर पर स्मृति चिन्ह गोहपारु मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही संविधान को सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया गया। बैठक में मंडल प्रभारी मनोज सिंह आर्मो जनपद सदस्य मंडल पदाधिकारी व गोहपारू मंडल के बूथ अध्यक्ष भी रहे शामिल।

मादा टाइगर ने 6 दिनों से जालेश्वर में व दो हाथियों ने तीन दिनों से तुलरा के विरासनी देवी के समीप जमाया डेरा


अनूपपुर

जिले में विगत एक माह से दो प्रवासी नर हाथियों ने राजेंद्रग्राम तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं बीट तुलरा में स्थित मां बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में आज तीसरे दिन डेरा जमाए हुए हैं, वही कॉलर आईडी वाली मादा टाइगर 6 दिनों से अमरकंटक के जोहिला नदी के उद्गम स्थल एवं जालेश्वर मंदिर के जंगल में रह रही है, दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के विचरण को लेकर वनविभाग निरंतर निगरानी करते हुए आम जनों को सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने की बात कही हैं।

विगत एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी, अनूपपुर से राजेंद्रग्राम तहसील एवं वन परिक्षेत्र में दो प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं, जो दिनों होने पर ग्रामीण क्षेत्र से लगे जंगलों में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात होने पर जंगल से निकलकर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों एवं बाडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हैं, दोनों हाथी बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात ग्राम पंचायत एवं बीट तुलरा के जंगल से निकलकर 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए तुलरा गांव एवं उसके पाखाटोला में चार ग्रामीणों के जिसमें नंदू पिता गोपाल सिंह,सियाबाई पति गया सिंह,शुघरबाई पति सजन सिंह एवं टीकम पिता जनक सिंह के कच्चे मकान में तोड़फोड़ करते हुए सनत सिंह पिता लाल सिंह बनाफर के खेतों में लगी फसल को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह होते ही तुर्रा में स्थित मां बिरासिनी देवी के परिषर में पहुंचकर मां के दर्शन करने एवं परिषर में लगे केला के पेड़ों को आहार बनाते हुए तीसरे दिन तुलरा के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।

वही मंडला जिले की कान्हा टाइगर रिजर्व से विगत एक माह से अधिक समय से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के अनेको जिलों में विचरण कर रही एक मादा टाइगर जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के वनविभाग द्वारा कॉलर आईडी लगाते हुए निरंतर निगरानी रख रहे हैं।  विगत 6 दिनों से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अमरकंटक अंतर्गत उमरगोहान बीट के जालेश्वर में स्थित जोहिला नदी के उद्गम स्थल एवं जालेश्वर मंदिर के समीप स्थित जंगलों में विश्राम कर रही है, जो कभी भी जालेश्वर के आसपास के जंगलों में जाकर विचरण करते हुए वापस जालेश्वर के जंगल में ठहर जाती है। बुधवार की दोपहर एवं देर शाम यह मादा टाइगर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग में जालेश्वर को जाने वाले यात्रीप्रतीक्षालय से लेकर पीछे से सीसी रोड में विचरण करते हुए जंगल में पहुंची जहां आम जनों ने अचानक सामने आए टाइगर का फोटो/वीडियो लेते हुए वायरल किया।

अनूपपुर जिले में दोनों स्थानों पर निरंतर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों की निगरानी हेतु वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर नजर बनाए रखते हुए आम जनों से वन्यप्राणियों से दूरी बनाए रखने,उन्हें परेशान नहीं करने,स्वयं एवं अन्य को सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमो से कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विश्व विद्यालय हरियाणा के छात्र छात्राएं पहुंचे IGNTU 

*केंद्रीय विश्व विद्यालय के बच्चों का IGNTU ने किया जोरदार स्वागत तिलक लगा कर गुलाब देकर अतिथियों का हुआ स्वागत* 


अनूपपुर

केंद्र सरकार के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम में प्रगति, प्रौद्यौगिकी, पर्यटन परम्परा, परस्पर संपर्क की अवधारणा पर हरियाणा राज्य के छात्र-छात्राओं का 45 सदस्यीय दल दिनांक बुधवार को हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नेतृत्व में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक पहुंचा।  बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन हरियाणा हुआ।हरियाणा राज्य के छात्र छात्राओं और प्रतिनिधियों नोडल अधिकारी प्रो. राजेन्द्र प्रसाद मीना, प्रो. आशीष माथुर, डॉ. जितेन्द्र कुमार तथा डॉ. तन्वी भाटिया का माननीय प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों,अधिकारियों ने स्वागत कर किया।

कार्यक्रम प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस श्री महिपाल सिंह, एस.डी.एम राजेन्द्रग्राम भी मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम में प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी, डॉ. तरूण ठाकुर, डॉ. विकाश सिंह, सहित समस्त अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. राजेन्द्रग्राम ने अनुशासन के साथ कृषि परम्परा और नर्मदा नदी के उद्गम और महत्व के बारे में बताते हुये कैरियर में लक्ष्य निर्धारित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में  बच्चों को प्रेरित किया। 

प्र.कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,सांस्कृतिक पर्यावरण लोगों को आपस में जोडता है।साथ ही बच्चों को तकनीक से जुडने सोशल मीडिया से सही उपयोग करने की जानकारी दी साथ ही जल, जंगल, जमीन तथा ट्राइबल की बात करते हुए कहा कि भ्रणम के दौरान पदमश्री श्री अर्जुन धुर्वे जी से बैगाचक में मुलाकात कर,आदिवासियों की सांस्कृतिक, खान, पान, रहन-सहन आदि को नजदीक से जानने का भी अवसर आए हुए लोगो को प्राप्त होगा। इसी के साथ हरियाणा राज्य के छात्र. छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में पौध रोपण का भी कार्यक्रम हुआ।और कुलसचिव प्रो. मुर्ति द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम पूर्ण हुआ। उसके बाद साथ ही बच्चों ने प्रशानिक भवन में बने चित्र को भी देखा। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget