टैलीमेडिसिन व लैब टेक्नीशियन योजना सरकार कर रही हैं बन्द, 550 लोगो का भविष्य अंधकार में


अनूपपुर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कॉविड के समय में टेली मेडिसिन योजना 2021 में चालू की गई थी जिसे हर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र में टेलीमेडिसिन योजना चालू की गई थी और लैब टेक्नीशियन पद पर भर्ती किया गया था जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से गांव के पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों की गंभीर समस्याओं का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसानी से वीडियो कॉल के माध्यम से किया जाता था और ग्राम के लोगों को काफी फायदा होता था दूर दराज के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे और इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ था

*टेली मेडिसिन योजना सरकार कर रही है बन्द*

आपको बता दें कि ग्राम के लोगों को इस योजना के चालू होने से दूर दराज के लोग भी इस योजना का लाभ लेते रहे उन्हें ग्राम लेवल पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती थी जिससे उन्हें काफी फायदा होता था मगर अब यह योजना बंद होने के कगार पर है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

*रोजगार छीन रही सरकार*

अब सरकार इस योजना को बंद कर रही है इससे कई स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन का भविष्य अंधकार में हो जाएगा इस योजना को चीन के कारण 550 घरों का चूल्हा  बंद हो सकता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ भी खिलवाड़ कर रही है अगर मध्य प्रदेश सरकारी योजना अचानक से बंद करती है तो प्राथमिक तौर पर अस्पताल में भगदड़ मच सकती है गरीब जनता की समस्या जो गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध होती थीउन्हें यह सुविधा लेने के लिए अब जिला स्तर पर जाना पड़ेगा अगर यह योजना बंद होती है तो स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन बेरोजगार हो जाएंगे और ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य सुविधा पर प्रभाव पड़ सकता है।

अवैध रूप से पशु तस्करी कर रहे आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई गांव रेलवे लाईन के पास पहुँच कर रेड कार्यवाही की पुलिस को एक ट्रक खड़ा दिखा पुलिस की आहट पाकर मौके से ट्रक चालक रात्रि का अंधेरा का फयादा उठाकर भाग निकला है । ट्रक क्र. MP17-HH 3047 09 नग पड़वा (भैसा)  क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे जिनको हिलने डुलने व सांस लेने में बहुत तखलीफ हो रही थी। अज्ञात आरोपी का यह कृत्य पृथम दृष्टया धारा11 घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने से जप्त किया गया। ट्रक की कीमत 15 लाख रूपये का 09 नग पड़वा (भैसा) मवेशियों की कीमत  02 लाख 70 हजार रूपये सम्पूर्ण माल मसरुका कुल कीमती 17 लाख 70 हजार रूपये का गवाह के समक्ष जप्त किया गया है ।आपोरी ट्रक चालक पर अपराध क्र. 31/16 धारा11(1) घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया है । ट्रक वाहन मालिक एंव पशुओं के मालिक पता तलाश की जा रही है ।

गजराज ने रात भर किया तोड़फोड़, 6 मकानो को पहुँचाया नुकसान, तुलरा के जंगल में ठहरे दोनों हाथी

*ग्रामीण परेशान, नही मिल पा रही हैं निजात*


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ से 30 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसील में निरंतर वितरण कर रहे दो प्रवासी नर हाथी अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र,तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलरा में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के पास जंगल में दूसरे दिन ठहरकर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथियों द्वारा मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि ग्राम पंचायत तुलरा के तुलरा,पाखाटोला गांव में 6 ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है जिसने गोपाल पिता नन्हू सिंह, वीर सिंह पिता बैसाखू सिंह,नानू पिता अल्लू बनवासी, कांशीराम वनवासी,गोविंदलाल वनबासी,भागवत बनवासी के मकान में तोड़फोड़ कर सनत सिंह वनाफर के खेत में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि दोनों हाथी लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करने बाद बुधवार की सुबह दूसरे दिन तुलरा के गांव के पास स्थित बिरासिनी मंदिर के समीप जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।

विगत रात दोनों हाथियों के जंगल से निकलकर विचरण करने दौरान अधिक संख्या में एकत्रित ग्रामीणों द्वारा अपने गांव,मोहल्ला में हाथियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य रात भर हाथियों को भगखने की कोशिश की जिससे गुस्साए हाथियों ने कई बार ग्रामीण पर आक्रमण करने हेतु दौड़ाया दोनों हाथी स्भाविक रूप से आगे के गांव की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे दोनों हाथियों पर वनविभाग का गश्ती दल, पुलिस दल निरंतर दिन एवं रात में नजर रखते हुए निगरानी कर रहे हैं हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र पर हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है वही अनूपपुर कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीणों के संपत्तियों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है जिसमें 24 दिसंबर से 17 जनवरी के मध्य हाथियों द्वारा जैतहरी,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसीलों के ग्रामों में ग्रामीणों के किए गए नुकसान का भुगतान संबंधित के खाते में किया गया है इसके बाद का राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है बुधवार की रात दोनों हाथी किस ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा जिला प्रशासन एवं वनविभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सजग एवं सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रवासी हाथियों के नजदीक नहीं जाने,हाथियों को परेशान नहीं करने,उनके ऊपर किसी भी तरह का पहार एवं अन्य वस्तुओं से प्रहार नहीं किए जाने की अपील की है इस दौरान वनविभाग के गश्ती दल एवं पुलिस दल से असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget