संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के बाद हुआ शुभारंभ


जबलपुर

संस्कारधानी जबलपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 20 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित है। श्रीमद्भागवत कथा परम पूज्य पंडित रुपनारायण शास्त्री के मुखारविंद से श्रवण करने हेतु भक्तजनों से उपस्थिति की अपील की गई है। भगवत्कृपा से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ। जिसमें चैतन्य सिटी के माताओं बहनों व गणमान्यजनों ने भाग लिया। श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान विजय कुमार मिश्रा व श्रीमती विमला मिश्रा है।

कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर चैतन्य सिटी मंडला रोड तिलहरी में आयोजित कथा 20 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक दोपहर दो बजे से हरिइच्छा तक आयोजित की गई है। विकास कुमार मिश्रा - सोनम मिश्रा, विनित मिश्रा - सुष्मिता मिश्रा, वेदांश मिश्रा ने अपील की है कि भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा का लाभ लें।

सरपंच पति पर शासन की जमीन हड़पने व ग्रामीणों से अवैध वसूली का लगा आरोप

*14 एकड़ जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने की जांच की मांग,*


अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत मामला ग्राम पंचायत खमरौध का जहां शासन की जमीनों पर अवैध कब्जा और मनमानी का मामला लगातार चर्चा में है। सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह द्वारा पंचायत की परियोजना से लेकर सरकारी जमीनों तक पर कब्जा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिया, स्टॉप डैम, सीसीरोड और नल-जल पाइपलाइन के ऊपर नाली निर्माण के बाद भी उनके मनमानी कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे।

*14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा*

ग्रामीणों ने बताया कि शासन की लगभग 14 एकड़ जमीन, जिस पर लाखों रुपए की लागत से पंचायत एजेंसी द्वारा वृक्षारोपण कराया गया था अब उजाड़ दी गई है। आम, अमरूद, नींबू जैसे फलदार वृक्ष जो फलने-फूलने लगे थे उन्हें सीएम राइज स्कूल निर्माण के नाम पर हटवा दिया गया। लेकिन बाद में सरपंच पति ने यह कहकर स्कूल निर्माण को रोक दिया कि यहां पर्याप्त जगह नहीं है और स्कूल ट्रांसफर करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह पंचायत के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और अपने मनमर्जी से काम करवाते हैं। उनकी यह कार्यशैली अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनके अनुसार जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी के पद का दुरुपयोग करते हुए शासन-प्रशासन को भी अपनी जेब में रखने का दावा करते हैं।

*ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप*

सरपंच पति पर ग्रामीणों से चंदा वसूली का भी आरोप है। सीएम राइज स्कूल के लिए कोर्ट से स्टे लाने और निर्माण कार्य के लिए उन्होंने ग्रामीणों से जमकर चंदा वसूला। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र सिंह खुद को सरपंच मानते हैं और सरपंच पिंकी सिंह के नाम का लेटरपैड हमेशा अपने पास रखते हैं।

*निष्पक्ष जांच की मांग*

जब इस मामले में सरपंच पिंकी सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। इससे यह अंदेशा लग रहा है कि इन दोनों की मिलीभगत से ही यह सब कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

मंदिर से चोरी का सामान जप्त, धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

राजेश कुमार चतुर्वेदी पिता आदित्य चतुर्वेदी निवासी शारदा मंदिर के पास चचाई जिला अनूपपुर ने रिपोर्ट किया कि 29-30/12/2024 की रात्रि को दुर्गा मंदिर प्रांगण चचाई में स्थित साईं मंदिर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर फिलिप्स का साउंड सिस्टम स्टेप लाइजर साईं भगवान के मूर्ति में लगा हुआ चांदी का मुकुट एवं छतरी भगवान लड्डू गोपाल गणेश लक्ष्मी पीतल की मूर्ति चुरा कर ले गए हैं फरियादी की रिपोर्ट पर  थाना चचाई में अप.क्र.02/25 धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस. पंजीबद किया गया । मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर सेल जिला अनूपपुर के द्वारा घटनास्थल का  पी एस टी एन डाटा कलेक्ट कर  विश्लेषण कर रंजीत कुमार पटेल पिता अशोक पटेल नि ईमली टोला बुढार जिला शहडोल एवं गणेश बैगा का मोबाइल नंबर के मूवमेंट संदिग्ध होने पर रंजीत कुमार पटेल को पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया । चोरी गए मश्रूका में चांदी के मुकुट और चांदी के छतरी रंजीत कुमार पटेल से जप्त कर गिरफ्तार किया गया , जब कि साउंड सिस्टम एवं स्टेप लाइजर भगवान लड्डू गोपाल एवं गणेश लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति आरोपी गणेश बैगा के पास होना बताया गणेश बैगा की तलाश की गई है जो फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।आरोपी रंजीत कुमार पटेल को न्यायालय पेश किया गया।

वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

डॉक्टर विकास पांडेय बीएमओ कोतमा द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि कोतमा अस्पताल में 20 जनवरी 2025 को निःशुल्क नसबंदी शिविर लगाया गया है जिसमें  हितग्राहियों से धोखाधड़ी कर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 रूपये अशोक साहू नाम के व्यक्ति द्वारा लिया गया था, जो अशोक कुमार साहू के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पाए जाने पर अपराध क्रमांक 28/25 कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी अशोक कुमार साहू पिता धरमजीत साहू निवासी कटकोना थाना खडगवां जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया गया जो बताया कि आशा कार्यकर्ता बुदियारी पति राजकुमार राजवाड़े निवासी रामपुर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के कहने पर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 चार लोगों से ले लेना एक का पैसा 2300/- रूपये आशा कार्यकर्ता के पास एवं तीन के पैसा 6900 रुपए आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget