समाचार 01 फ़ोटो 01

हमारा संविधान, हमारा अभिमान कार्यक्रम की बैठक एवं संगोष्ठी  भाजपा कार्यालय में हुई संपन्न 

अनूपपुर 

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाए जा रहे हमारा संविधान, हमारा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2025 को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के उपस्थिति में संगोष्ठी एवं बैठक के रूप किया गया। हमारा संविधान हमारा अभिमान को लेकर निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान के रचयिता बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया श्री पुरी ने कहा की कांग्रेस देश के अंदर झूठी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का दुरुपयोग किया हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान का पालन करते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेसी दुष्प्रचार कर जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसको हमें दूर करने की आवश्यकता है इसके लिए हम सबको समाज के बीच जाने की आवश्यकता है।

हमारा संविधान हमारा अभिमान कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 25 जनवरी तक यह अभियान चलेगा प्रत्येक मंडल में संगोष्ठी के माध्यम से हमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बीच पहुंचना है और बताना है कि भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है संविधान की रक्षा और बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति पार्टी की क्या सोच है यह बताने का समय आ गया है क्योंकि विरोधी राजनीतिक दालों के द्वारा गलत एवं भ्रामक प्रचार प्रसार कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है जिन राजनीतिक दलों ने कभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अच्छी सोच नहीं रखी और ना ही उनके द्वारा बनाए गए संविधान के प्रति काम किया आज वही लोग भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करना चाहते हैं।

हीरा सिंह श्याम ने कहा यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर पार्टी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करना है इसके साथ ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'मन' की बात को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन करना है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

टाइगर रिजर्व में ड्राइवर व गाइड की मिली भगत से पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान जिप्सी में बैठकर की शराबखोरी

*प्रबंधन ने जारी किया नोटिस*

उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मिली भगत से पर्यटकों के द्वारा जंगल सफारी के दौरान जंगल के अंदर जिप्सी में बैठकर शराबखोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान अब बांधवगढ़ प्रबंधन ने लिया है प्रबंधन के द्वारा जिप्सी के ड्राइवर और गाइड को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। यह पूरा घटनाक्रम बीते सप्ताह का बताया जा रहा है जब जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत की मौजूदगी में जिप्सी में बैठे पर्यटक के द्वारा सफारी के दौरान जंगल में शराब खोरी की है इस मामले का एक वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में बनाकर वायरल किया है वीडियो आने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।

जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मौजूदगी में पर्यटकों के द्वारा शराब खोरी का वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन का बताया जा रहा है। हालांकि अभी पर्यटकों की जानकारी नहीं हो पाई है प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी लेकर पर्यटकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल जिप्सी के ड्राइवर और गाइड कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रबंधन के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि पर्यटकों के साथ जिप्सी ड्राइवर और गाइड भी मदिरापान करती देखे जा रहे हैं जिससे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की छवि को धूमिल करना प्रतीत हुआ है। जबकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भीतर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों नशाखोरी आदि करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ऐसा कृत्य किया गया है। प्रबंधन ने इसके लिए उक्त जिप्सी को आगामी आदेश तक पर्यटन में रोक भी लगा दी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नहाते समय नदी में डूबने से बालक की हुई मौत, रिश्तेदारी में आया था घूमने, दूसरे दिन मिला शव

शहडोल

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम के नीचे नहा रहे बालक की डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश पुलिस को दूसरे दिन मिली है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बालक की लाश को नदी से बाहर निकाला है। सोमवार को पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। बालक छत्तीसगढ़ के रामगढ़ का रहने वाला था, और वह अमलाई अपने रिश्तेदारी में घूमने आया था, और नदी नहाने अपने एक दोस्त के साथ गया तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। 

जानकारी के अनुसार सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा (14) महेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था, और अभी कुछ दिनों पहले वह अपने रिश्तेदारी में अमलाई घूमने आया हुआ था, रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी डैम के नीचे नदी में नहा रहा था, नहाते नहाते बालक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया, उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा, इसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दी ,परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। काफी तलाश करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया,पुलिस ने सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकल गया है।

अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बालक अपने एक साथी के साथ नदी में नहाने गया था, और वह नहाते समय गहरे पानी में डूब गया ,घटना दिनांक को तलाश करने के बाद बालक का शव बरामद नहीं हो पाया था क्यों की रात हो गई थी, जिसकी वजह से सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आज शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बेधड़क चालू है रेत का अवैध कारोबार, रेत का उत्तखनन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

शहडोल

जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर रेत माफियाओं ने दो सरकारी मुलाजिमों की बीते साल हत्या कर दी थी, इसके बावजूद भी यह रेत का काला कारोबार गोहपारू क्षेत्र में बेधड़क चल रहा है। पुलिस,खनिज तथा वन विभाग की मिली भगत से यह काला कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि केशवाही पुलिस ने लगातार कार्यवाही कर माफियो पर शिकंजा कसा है, और फिर एक ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरला कसेड़ नदी की तरफ रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन करने की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। ट्रेक्टर बिना नंबर प्लेट के उक्त स्थान पर रेत लोड पाया गया। चालक राजबहोर साहू पिता 23 वर्ष मग्धू साहू एवं सहायक राजू नट दोनों निवासी ग्राम खमरौंध थाना अमलाई द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर वाहन को जब्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी आशीष झारिया के द्वारा की गई है। 

यहां बेधड़क निकल रही दिनदहाड़े अवैध है 

गोहपारू थाना क्षेत्र के भुरसी घाट चुन्दी नदी से दिनदहाड़े रेत का अवैध काला कारोबार किया जा रहा है, यह क्षेत्र खनौधी वन परिक्षेत्र में भी आता है। बताया गया कि गोहपारू के सेमरा एवम कुनुक नदी से अवैध रेत निकाली जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनौधी रेंज के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गोहपारू थाना प्रभारी की शह पर यहां से अवैध रेत का कारोबार दिन-रात चल रहा है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ थाने में इसकी जानकारी दी है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और वन विभाग के लोगों की मिली भगत से यहां माफिया रेत का अवैध काला कारोबार कर रहे हैं। इसी कारण यहां से दिनदहाड़े रेत निकाली जा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

बीते साल दो सरकारी मुलाजिमों की ट्रैक्टर से कुचलकर माफियो ने हत्या कर दी थी, जिसमें देवलौंद थाना क्षेत्र में पटवारी प्रशन सिंह अवैध खनन रोकने गए थे,जिन पर ट्रैक्टर चढ़कर रेत माफियो ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह बागरी की भी इसी तरह रेत माफियो ने ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी यह दोनों सरकारी मुलाजिमों की हत्या के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की लेकिन अब फिर से रेत का काला कारोबार गोहपारू क्षेत्र में शुरु हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग एवं पुलिस के लोगों के द्वारा यह काला कारोबार करवाया जा रहा है। इसके बदले माफिया वन विभाग एवं पुलिस को मोटी रकम दे रहे हैं। गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार से जब इस संबंध बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें जब भी सूचना मिलती है तो हम रेत से भरे वाहनों को जप्त कर कार्यवाही करते हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मोटरसाइकिल से ओली डालने जा रहे दो लोगो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

शहड़ोल

अपने पुत्र की शादी पक्की करने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इसके बाद दोनों ही परिवार में गम का माहौल है। खुशियां चंद मिनटों में गम में तब्दील हो गई। दो परिवार में खुशी का माहौल था। खुशी-खुशी अपने पुत्र की शादी पक्की करने पिता मोटरसाइकिल से अपने होने वाली बहू के घर निकल पड़ा और रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के लौड़ी गांव के रहने वाले रामनरेश अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर करकी गांव जा रहा था। तभी बीच रास्ते में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने कोयले से लोड ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है। बताया गया कि रामनरेश अपने पुत्र की ओली डालने अपनी होने बाली बहू के घर जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और रामनरेश की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रामनरेश की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि वह अपने पुत्र के लिए लड़की के घर ओली डालने करकी जा रहा था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि ओली डालने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी जा रहे थे, जो चार पहिया वाहन में सवार थे। चार पहिया वाहन में जगह न होने की वजह से पिता रामनरेश ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से करकी के लिए रवाना हुआ था और रास्ते में यह घटना घट गई। दो परिवार की खुशियां चंद मिनटों में गम में बदल गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कार्यवाही शुरू कर दी है तो वहीं सड़क हादसे में मौत मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नगर परिषद का विकास अधर में, निर्माण कार्य सिर्फ भूमि पूजन तक ही सीमित

शहडोल

जयसिंहनगर पंचायत के मुखिया विकास का ढीकरा पीटने का दावा करने का प्रयास करते हैं, पर ये हो पाना संभव नही है, क्योकि यहां तो कछुआ चले अढाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, इसलिए तो वर्तमान नगर अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के कार्यकाल दौरान बस स्टैंड में महज एक छोटा सा यात्री प्रतीक्षालय बनने में इतना समय लग गया कि अभी तक उस पर कार्य जारी है, इसी के साथ दुर्गा मंदिर के पास तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन करवाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया, पर वह कार्य भी अब अधूरे में लटका पड़ा है, अगर यही हाल रहा तो पांच वर्षों में सिर्फ कार्य का शुभारंभ होगा पूर्ण नहीं क्योंकि हाल ही में संचालित कराए गए कार्य की स्थिति सब कुछ बयां कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है जब पुराने कार्य जिसे नगर पंचायत जयसिंहनगर के जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है, किंतु इनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वह ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए विवश करें जन चर्चा की माने तो नगर परिषद वर्तमान कार्यकाल इस कदर है कि लोगों को संतुष्ट कर पाना इनके बस में नहीं है, और ना ही इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है करें भी क्यो इन्हे लोगो से लेना देना ही क्या है ये तो अपने आप में ही मस्त है यही नही बल्कि लोगों का कार्य करवा पाना इनके द्वारा संभव नही है। और तो और यहां तक उनके वार्डो में नाली की सफाई कितने अच्छे तरीके से करवाई जाती है यह वार्डों में घूम कर आसानी से देखा जा सकता है जहां नालियां जाम की स्थिति में पड़ी हुई है क्या वार्डो की स्थितियों में सुधार लाना इनका काम नहीं है और अगर है तो जिम्मेदार कर क्या रहे हैं।

*निशांत सिंह ठाकुर, सीएमओ, जयसिंहनगर से मोबाइल पर बात करना चाहे तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया*

समाचार 07 फ़ोटो 07

सागौन से भरा मेटाडोर पलटा, वन विभाग ने किया जप्त

उमरिया

जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम बरौदा के पास वन विभाग की टीम से बचने के चक्कर मे सागौन से भरी एक मेटाडोर पलट गई। जानकारी के मुताबिक मेटाडोर क्रमांक एमपी 20 जीए 4116 सहजनारा से सागौन किस्म की इमरती का लोड लेकर कटनी की ओर रवाना हुआ था। जिसकी भनक वन विकास निगम की टीम को लग गई। जब ड्राईवर को यह जानकारी हुई तो वह गाड़ी को कच्चे रोड से ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी चक्कर मे ग्राम बरौदा के पास वाहन पलट गया। पकड़े गये वाहन मे 3.30 घन मीटर सागौन पाई गई है, जिसका बाजारू मूल्य करीब दो लाख के आसपास है। विभागीय अधिकारियों ने मेटाडोर तथा लकड़ी जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि कि लंबे समय से क्षेत्र से अवैध सागौन की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी। इस कारोबार मे कई रसूखदार लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

मवेशियों को बचाने से नाराज बाघ ने चरवाहे पर किया हमला

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर परिक्षेत्र की चंसुरा बीट मे गत दिवस बाघ के हमले मे एक चरवाहा घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक रामदास पाल पिता ललुआ 55 निवासी ग्राम चंदवार रोज की तरह मवेशियों को चराने जंगल गया था, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपा बाघ निकल आया। बताया गया है कि पहले बाघ ने मवेशियोंं पर हमला किया। यह देख कर जब चरवाहा शोर मचाने लगा, तो बाघ मवेशियों को छोड़ उसी पर पिल पड़ा। तभी आसपास पशुओं को चरा रहे कई चरवाहे आ गये और हो-हल्ला करने लगे। जिसके बाद बाघ रामदास को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और चरवाहे को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायल रामदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

नुक्कड़-नाटक से युवा टीम की टोली ने दिया स्वच्छता का संदेश गांव-गांव में अलख जगाने जुटी युवाओं की टोली

उमरिया

स्वच्छता संरक्षण अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा उमरिया जिले के गॉव-गॉव शहर शहर में स्वच्छता की अलख जगाने में कार्य कर रहे है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत  कछरवार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। नाटक में दिखाया कि कैसे समाज में लोग अपने छत से आसपास में कुड़ा-कचड़ा फेंक देते है। समाज मे गंदगी फैला देते है, जिससे प्रदूषण फैलता है। लोगों को सास लेने में दिक्कत होती है, लोग बीमार पर जाते हैं।नाटक में सूखे कूड़े एवं गीले कूड़े को अलग करने बताया।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही  साफ सफाई संभव है। स्वच्छता एक भाव है जो जन जन को जागरूक कर लाया जा सकता है। इसे दिनचर्या में शामिल कर घर गली एवं गांव को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। यदि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो उसका प्रमुख आधार सिर्फ स्वच्छता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। नुक्कड़ नाटक के बाद कछरवार गांव के आम जनों के बीच जूट के झोले का वितरण किया गया ताकि प्लास्टिक के थैलों का उपयोग कम किया जा सकता है। नाटक के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की और गांव में मौजूद लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाया।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,अनीता रौतेल,साक्षी रैदास,महक सोनी,खुशबू बर्मन,चांदनी देवी,शिवंजली सोनी,दीपिका मरकाम,संजना केवट शालनी महोबिया व सभी उपस्थित रहे।

सशक्त हस्ताक्षर की 32 वीं काव्य गोष्ठी संपन्न हुई


जबलपुर 

सशक्त हस्ताक्षर की 32 वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों का अपने शब्द सुमनों से वंदन अभिनंदन किया ၊ सरस्वती वंदना हिंदी-बुंदेली की कवयित्री तरूणा खरे ने की ၊

मुख्य अतिथि कवि, व्यंग्यकार म. प्र. साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित सुरेश मिश्र विचित्र, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य   डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि मंचीय कवयित्री, उपन्यासकार,म. प्र. साहित्य अकादमी से पुरुष्कृत श्रीमती वंदना सोनी विनम्र, पूर्णिका के जनक एड. डॉ. सलपनाथ यादव, वरिष्ठ समाजसेवक रवि प्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ साहित्यकार शरदचंद पालन, म. प्र साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित बुंदेली के सशक्त हस्ताक्षर, अखिल भारतीय सम्मेलनों के सहभागी राज सागरी,पूर्व जज मीना भट्ट, वरिष्ठ साहित्यकार सुशील श्रीवास्तव, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव संस्कारधानी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन,पूर्व प्राचार्य यशोवर्धन पाठक, छंदशास्त्र में पारंगत विजय तिवारी किसलय, सिद्धेश्वरी सराफ शीलू की गरिमामय उपस्थिति रही ၊

इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा सुरेश मिश्र विचित्र,वंदना सोनी विनम्र, सलपनाथ यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल, मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ၊ पाथेय द्वारा भी गाडरवारा से पधारे हास्य व्यंग्य के कवि विजय बेशर्म को सम्मानित किया गया ၊

गोष्ठी का शुभारंभ कछार गाँव से पधारे संगठन सचिव अखिलेश खरे अखिल ने दोहों से किया ၊ म. प्र साहित्य अकादमी से अभिनंदित बुंदेली के प्रसिद्ध कवि दीनदयाल तिवारी बेताल, महासचिव जी. एल. जैन,प्रकाश सिंह ठाकुर,अमर सिंह वर्मा, बुंदेली-हिंदी के प्रसिद्ध कवि, आकाशवाणी में गम्मत के सूत्रधार, कम्पेयर लखन रजक, संदीप खरे युवराज,हिंदी के भक्त व हिंदी कुम्भ के आयोजक कवि संगम त्रिपाठी, तरुणा खरे,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अरूण शुक्ल,युवा कवि विवेक कुमार चौकसे ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत प्रस्तुत किया। इति प्रकाश श्रीवास्तव, कालीदास ताम्रकार काली, कोकिल कण्ठा कृष्णा राजपूत ने अपनी प्रस्तुती से सभी को भाव-विभोर कर दिया ၊ आशा मालवीय आशा, आनंद शर्मा,डॉ. यू. बी. तिवारी मधुकर, योगेन्द्र मालवीय, ढीमर खेड़ा आये बालमुकुंद  लखेरा ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी। मंचस्थ अतिथियों ने भी काव्य पाठ कर तालियाँ बटोरी ၊ यू. एस. दुबे,पूर्व जज पुरुषोत्तम भट्ट,अशोक कुमार जैन की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के राय सिंह ब्लाक अध्यक्ष बने


अनूपपुर

जिले के माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रग्राम में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक एवं तहसील इकाई पुष्पराजगढ़ के चुनाव की प्रकिया चुनाव पर्यवेक्षक प्यारेलाल साहू एवं निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ तिवारी एवं जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पांडेय की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष के रूप में राय सिंह श्याम मा०शि० को सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। एवं तहसील अध्यक्ष के रुप में जीना चन्द संत सहायक शिक्षक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया व्लाक एवं तहसील इकाई के सभी पदो पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न कराया गया, साथ ही उक्त निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया संयोजक सोन सिंह मार्को की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget