सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में भ्रष्टाचार, सरपंच सचिव को राशि वसूली नोटिस हुआ जारी


अनूपपुर

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वैष्णव शर्मा द्वारा दिनांक 03 जनवरी2025 को सरपंच सचिव ग्राम पंचायत मुंडा द्वारा प्रस्तुत जवाब एवं जिला अक्षय अधिकारी जिला शहडोल (म.प्र.) के प्रतिवेदन का अवलोकन एवं परीक्षण उपरांत ग्राम पंचायत मुण्डा जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा क्रय किये गये सोलर स्ट्रीट लाईट मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी उक्त दिशा-निर्देशानुसार अनुमत्य श्रेणी में नहीं आता है। क्रय की गयी सोलर स्ट्रीट लाईट का स्फेशिफिकेशन ऊर्जा विभाग द्वारा निर्धारित स्फेशिफिकेशन से कम है,क्रय की गई सामग्री की कीमत उससे अधिक गुणवत्ता की सामग्री की ऊर्जा विकास निगम द्वारा निर्धारित दर से भी अधिक है।जिससे पंचायत के धन का दुर्व्यय सिद्ध होता है।यह राशि सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से आहरित होने से उनके द्वारा स्वयं के कर्त्तव्यों के प्रति घोर उपेक्षा के लिए सरपंच एवं सचिव व्यक्तिगत रूप से दायी हैं। इस प्रकार ग्राम पंचायत मुण्डा जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा क्रय किये गये सोलर स्ट्रीट लाईट में शासन की राशि रूपये 5 लाख का अवैधानिक तरीके से दुरूपयोग किया जाना दोष सिद्ध होता है।शासन की राशि का अवैधानिक तरीके से दुरूपयोग करना दोष सिद्ध पाये जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत सरस्वती सिंह सरपंच एवं निधि सिंह सचिव दोनो ग्राम पंचायत मुण्डा के हिस्से से रूपये 2 लाख 50 हजार कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के खाता क्रंमाक 3326236753 सेंट्रल बैंक सामतपुर में 15 दिवस के अंदर जमा कर पावती कार्यालय में जमा करने का आदेश पारित किया है।

एक भारत- श्रेष्ठ भारत की थीम पर ‘परिधानम’ प्रतियोगिता का आयोजन, 45 हुए सम्मानित

*कायस्थम का उद्देश्य समाज की बौद्धिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना-प्रलय श्रीवास्तव*


भोपाल

कायस्थ समाज के कायस्थम-2025 का  आयोजन भोपाल के रवींद्र भवन में हुआ। इस मौक़े पर कायस्थ समाज की 13 विभिन्न श्रेणियों में 45 हस्तियों को सम्मानित किया गया जो देश विदेश में कायस्थ समाज का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे रहीं जिनको कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ऐश्वर्या एकता कपूर के टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी में लक्ष्मी का मुख्य किरदार निभा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने की साथ ही बतौर मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयोग मप्र के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे। इसके अलावा भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान,पूर्व नगर निगम आयुक्त देवी शरण श्रीवास्तव की भी मौजूदगी विशेष अतिथि के रूप में रही।

कार्यक्रम के दौरान एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर ‘परिधानम’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे कायस्थ समाज की महिलाओं द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक परिधानों को मंच पर वॉक कर प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। 

इस मौक़े पर कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थम का उद्देश्य समाज की बौद्धिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, देशसेवा में कायस्थ समाज की भूमिका को और मज़बूत करना और छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक की हुई मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती


शहडोल 

जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हाई स्पीड हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जमुनारा कनाड़ी खुर्द के पास की है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रावेंद्र रजक और मंगल रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया, हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गयी हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget