पैर फिसलने से गिरी वृद्धा, लगी चोट, उपचार दौरान हुई मौत


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय में भर्ती 70 वर्षीय वृद्धा की उपचार दौरान मौत हो गई वृद्धा अपनी पुत्री के यहां रह रही थी, सुबह अचानक पैर फिसल जाने से सर में गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए भर्ती किया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई निवासी 70 वर्षीय धनमतिया राठौर पति स्व,प्रमोदी राठौर जो पिछले दिनों अपनी पुत्री के यहां भालूमाड़ा थाना अंतर्गत दैखल गाव गई हुई थी, सुबह ब्रश मंजन करने के लिए बाथरूम के पास चलने दौरान पैर फिसलने से गिर जाने पर सिर में गंभीर छोट आई, जिसे उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, उपचार के दौरान देर रात वृद्धा की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी, परिजनों की उपस्थिति में वृद्धा के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की जानकारी भालूमाड़ा थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रदाय की।

मांगे नहीं मानी तो बृहद पदयात्रा कर किसान एवं मजदूर करेंगे कूच - सीटू

*जिला मुख्यालय में डेरा डालो घेरा डालो का चलेगा आंदोलन*


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के बैनर तले से सोन नदी मैं बने बैराज पहुंच मार्ग महुदा एवं क्योंटार में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आम सभा चल रहा है। आमसभा में वक्तागणों ने प्रबंधन एवं प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते किसान एवं मजदूरों का जायज एवं कानूनी मांगे नहीं मानी गई तो 22 अक्टूबर 2024 से धरना प्रदर्शन स्थल से बृहद पद यात्रा निकालकर 23 अक्टूबर को जिला मुख्यालय अनूपपुर में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन चलाए जाने के लिए दिवस होंगे । आंदोलनकारियों की मांग है कि श्रम कानून एवं पुनर्वास के शर्तों का पालन करवाते हुए प्रभावित किसान एवं मजदूरों को लाभ दिलाए जाए । उनका मांग है कि काम से हटाए गए मजदूरों को काम पर वापसी, समान कार्य का समान वेतन भुगतान अधिनियम  1976 का पालन करवाया जाकर वेतन , ग्राम अमगवा के रिक्त पड़े भूमि को किसानों को वापस,‌ श्रमिकों को चिकित्सा का समुचित इंतजाम एवं चिकित्सा कार्ड ,श्रमिकों के लिए आवागमन की सुविधा , मोटरसाइकिल वाहन के लिए सुरक्षित स्टैंड, श्रमिकों को वेतन पर्ची , डिग्नेशन प्रमाण एवं दुर्घटना से ग्रसित श्रमिकों को इलाज में आए संपूर्ण खर्च एवं मृत्यु होने पर 15 - 15 लाख रुपया क्षतिपूर्ति व पीड़ित परिवार के कम से कम एक सदस्य को स्थाई नौकरी आदि पुनर्वास एवं श्रम कानूनों से संबंधित सुविधाएं की मांग करते हुए 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है ।

 सीटू जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्र पति सिंह मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव दलवीर केवट माकपा जिला समिति अनूपपुर के सचिव रमेश सिंह राठौर , मोतीलाल रजक एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि प्रबंधन एवं प्रशासन समय रहते चर्चा वार्ता कर समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो तो 23 अक्टूबर को आंदोलन के समर्थन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, कोल माइंस में संघर्षरत सीटू से सम्बद्ध यूनियन, मध्य प्रदेश किसान सभा एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के कोने-कोने से किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं पद यात्रा में शामिल होकर जिला मुख्यालय में डेरा - डालो, घेरा- डालो , आंदोलन चलाने के लिए विवश होंगे । सभा का सफ़ल संचालन साथी राजकुमार राठौर ने किया एवं आमसभा की अध्यक्षता साथी चमेली सिंह गोड़ ने किया। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव साथी सहसराम चौधरी ने दी है ।

जबलपुर- अमरकंटक मार्ग चौड़ीकरण की भेंट चढ रहे सदियों पुराने जंगल- मनोज द्विवेदी

*जब जंगल ही नहीं रहेंगे तो लोग अमरकंटक क्यों आएगें*


अनूपपुर

नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक का धार्मिक, आध्यात्मिक, पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टि से बड़ा महत्व है। प्रतिवर्ष यहाँ महाराष्ट्र, छग, प बंगाल ,मप्र , उप्र,राजस्थान सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। प्राकृतिक रुप से यह पर्वतमालाओं से घिरी हरी - भरी वादियों के कारण लोगों को आकर्षित करता है। नर्मदा ,सोन, जोहिला के साथ बहुत सी अन्य नदियों का उद्गम होने से यह ऋषि  - मुनियों , नर्मदा परिक्रमा वासियों , नर्मदा भक्तों की आस्था का मुख्य केन्द्र है। वर्तमान में यहाँ के लोग विकास के नाम पर तेजी से कटते जंगलों और पक्के निर्माणों से डरे हुए हैं। यहाँ से साधू ,संतों और ग्रामीणों ने समय - समय पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन को आगाह किया है।

*जबलपुर - अमरकंटक मार्ग निर्माण*

इन दिनों जबलपुर - अमरकंटक मार्ग का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है। फोर लेन सड़क के लिये सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में छोटे - बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं। मिट्टी और मुरुम के लिये टीले, छोटी पहाडियों, सरकारी भूमि को खोदा जा रहा है। यह बहुत चिंता जनक है । लोग यह समझते हैं कि बढते ट्रैफिक के हिसाब से सड़कों की चौड़ाई बढना चाहिये । सुगम ,  सुरक्षित यात्रा के लिये यह सभी की आवश्यकता है। सड़कें चौड़ी होंगी तो यात्रा में लगने वाले समय , धन, शक्ति की भी बचत होगी।

*करंजिया से कबीर तक कटेंगे हजारों वृक्ष*

पर्यावरणीय दृष्टि से इसका दूसरा पक्ष अधिक डरावना और ज्यादा चिंताजनक है। डिण्डोरी जिले के करंजिया से कबीर तक लगभग 22 किमी सड़क के दोनों ओर फोर लेन के लिये जंगल के अंदर 300 फिट तक हजारों वृक्षों को काटने के लिये चिंन्हांकन किये जाने की पुष्ट सूचना है। अब कबीर से करंजिया के बीच 22 किमी सड़क को चौड़ा करने के लिये उन हजारों वन वृक्षों को काटा जाएगा जो सैकड़ों वर्ष पुराने हैं। इससे यहाँ का वन रकबा सिकुडेगा। जिसके कारण यहाँ के जीव जन्तुओं , वानस्पतिक प्रजातियों के नष्ट होने की प्रबल आशंका है।

*साल बोरर के कारण कटे वृक्षों की भरपाई नहीं*

इस क्षेत्र में दो दशक पहले साल बोरर के प्रकोप के वक्त लाखों साल / सरई  ( शोरिया रोबुस्टा ) वृक्षों का कत्लेआम दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में किया गया था। उसकी भरपाई आज तीन दशक बाद भी नहीं हो पाई है।

अब एक बार फिर फोर लेन सड़क निर्माण के लिये इस सघन वन क्षेत्र के हजारों वृक्षों के कटने से  यहाँ के इकोसिस्टम पर , वनस्पतियों , जीव जन्तुओं के अस्तित्व पर खतरा है। ऐसा कहें कि मैकल की इन तराईयों की जिस पर्यावरणीय सुन्दरता को देखने लोग यहाँ आते हैं, उसका नष्टीकरण सुनिश्चित किया जा चुका है। इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि बिना वृक्षों को काटे हुए, आसानी से सुलभ जमीनों पर ही मार्ग चौड़ीकरण करके काम को आगे बढाया जा सकता है। इसके लिये सडक के दोनों ओर लगभग 300 फीट तक सदियों पुराने वृक्षों को काटना बिल्कुल जरुरी नहीं है। जब यहाँ जंगल और उसकी प्राकृतिक सुन्दरता ही नहीं बचेगी तो यहाँ का मूल अस्तित्व ही नष्ट हो जाएगा। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य और केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को भी इस हेतु आवश्यक पहल करने की जरूरत है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget