कुआं में गिरा जंगली सूअर का बच्चा, वन विभाग ने किया दाह संस्कार


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत पोंडी बीट के बरबसपुर गांव में बुधवार की सुबह एक जगतविहींन कुंआ में जंगली सुअर के गिरने की सूचना पर वनविभाग का दल मौके पर पहुंचकर कुआं के अंदर निरीक्षण दौरान जंगली सूअर के शावक को मृत स्थिति में होने पर बरामद करते हुए वरिष्ठ वनविभाग के अधिकारियों को जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सक से पीएम करा कर दाहसंस्कार किया गया।  ग्राम बरबसपुर निवासी स्व,आनंदराम पिता चचईया रौतेल के जगतविहीन कुंआ में विगत रात विचरण करते हुए एक 6 माह के लगभग उम्र का जंगली सूअर गिर गया रहा जो मृत स्थिति में पानी में होने पर कुछ लोगों द्वारा देखे जाने पर वनविभाग को सूचित किया गया जिस पर वनरक्षक पोंडी दिनेशकुमार रौतेल, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं अंशकालिक सुरक्षाश्रमिक अरुण पटेल के साथ मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाल कर वन नाका पोंडी लाकर रखते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह को सूचित किया गया पशु चिकित्सक डॉक्टर दीक्षित,पशु चिकित्सा सहायक ईश्वर सिंह द्वारा पी,एम,की कार्यवाही की गई अमृत जंगली सूअर के सावन के सब का कफन फूल माला अगरबत्ती से पूरे सम्मान के साथ नायब तहसीलदार मंगलदीन चक्रवर्ती,ग्राम पंचायत पोंडी सरपंच कमल सिंह,परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगीराव,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं अन्य की उपस्थिति में मृत जंगली सूअर शावक का दाह संस्कार किया गया।

अज्ञात कारणों से वृद्ध ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव में 50 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से पुराने घर के अटारी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं पीएम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी निवासी भैयालाल पिता सुखईया कोल ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दी कि 15 एवं 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि उनका छोटा भाई 50 वर्षीय गुप्ता कोल पिता सुखईया कोल जो प्रत्येक दिन की तरह घर में विगत रात खाने पीने बाद सोया रहा दूसरे दिन सुबह जब वह मवेशी को देखने के लिए बांड़ी की ओर गया तो देखा कि पुराने घर की अटारी की बढेरी में तौलिया से फांसी लगाकर छोटा भाई गुप्ता कोल मृत स्थिति में लटका हुआ है कि सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेते हुए शव के पीएम हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा, मृतक की पत्नी किरण कोल कुछ दिन पूर्व बीमारी के उपचार हेतु मायके गई रही जबकि पुत्र जैतहरी के खूंटाटोला गया हुआ रहा मृतक के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में पता नहीं चल सका है।

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे रेलिंग से टकराई, एक कि मौत, एक गंभीर 


शहडोल

जिले के जैतपुर के करिया धार नाले के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, तो बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हुआ है। घटना बीती रात्रि की है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बाइक चालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

बताया गया कि बाइक में दो युवक सवार थे, जो जैतपुर अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर दोनों युवक बाइक में सवार होकर अपने घर छत्तीसगढ़ के जनकपुर बीती रात ही जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक चालक नीरज सिंह कवर (22) वर्ष की मौके पर मौत हो गई तो मनोज सिंह इस घटना में गंभीर घायल हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक काफी तेज गति में थी और सड़क किनारे लगी रेलिंग से बाइक टकरा गई। इसमें बाइक चालक को सर में गंभीर चोट पहुंचाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तो बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हुआ है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। 

थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड के अनुसार तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई, बाइक काफी तेज गति में थी और चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। एक युवक की मौत हुई है, दूसरा उपचारत है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मृतक के शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले पर जांच कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget