जंगली जानवर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से  किशोर की हुई मौत 

*गोकुल अहिरवार के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज*


शहडोल

जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गये करंट के तार के चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। यह हादसा गोहपारू के उमरिया गांव में हुआ। पूर्व में भी इसी प्रकार जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गये करंट के तार की चपेट में आने से कई लोगो की जान जा चुकी है। लेकिन वन विभाग मामले से अनजान बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगल में करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय गुलाब रैदास की मौत हो गई है। वह शौच के लिए जंगल गया था तभी वह करंट दौड़ रहे तार की चपेट में आ गया। मृतक गुलाब के साथ एक और युवक के घटना के दौरान साथ में था, जैसे एक को करंट लगा तो दूसरे युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चिल्लाने की आवाज को सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और किशोर को अस्पताल लेकर गये, जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गयी कि जंगली जानवरों को फसाने के लिए जंगल में करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी है। हालांकि पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।

विदित हो कि जिले के केशवाही, बुढार, गोहपारू, खनौंधी वन परिक्षेत्र में आए दिन जंगलों में करंट बिछा कर जंगली जानवरों के शिकार करने का मामला सामने आ रहा है। लेकिन वन विभाग इससे अनजान बना हुआ है। शिकारी आए दिन जंगलों में करंट बिछा रहे हैं, और जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं। इसके साथ ही अनजाने में कुछ लोगो की मौत भी इसी करंट के लगने से हो चुकी है। लेकिन आज तक ऐसे शिकारियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा सकी है, न ही इनका पता लगाने की ज़हमत वन अमला उठाना चाहता है।

घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपी गोकुल अहिरवार के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, थाना प्रभारी का कहना है की आरोपी का घटना स्थल के समीप में ही खेत है, जहां धान की फसल लगी हुई है, और आसपास काफी जंगल है जहां उसने करंट फैलाया था। इससे ऐसा संदेह है कि उसने ही यह करंट वाला तार वहाँ बिछाया गया होगा।

किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने दुकानदारों पर किसानों के साथ फर्जी बीज वितरण व ठगी का लगाया आरोप 

*तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग*


शहड़ोल

यू तो हमेशा से किसानों के साथ प्रकृति  सौतेला व्यवहार करती चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष फर्जी बीज वितरण की दुकानदारों ने भी किसानों के साथ छल करने  में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, तहसील गोहपारु अंतर्गत धान की फसल में व्यापक पैमाने पर रोग फैला हुआ है जिससे किसानों की फसल पकने से पहले ही सूख रही है, जिसका कारण किसानों ने गुणवत्ताविहीन बीज बताया है जिससे फसल दिन प्रतिदिन नष्ट होती जा रही है, जब इस विषय की जानकारी किसानों ने अपने क्षेत्र के किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा को अवगत कराया, तब उन्होंने अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों का भ्रमण किया और क्षेत्र के किसानों का हाल-चाल जानने की कोशिश की, किसानों ने उन्हें बताया कि स्थानीय बीज वितरण दुकानदारों ने अच्छे खासे रेट पर बीज दिया था और बीज का बिल भी देने से दुकानदारों ने किसानों को मना कर दिया था, साथ-साथ किसानों को हाइब्रिड व रिसर्च की गुणवत्ता युक्त धान बताकर बीज दिया था, लेकिन धरातल में कुछ और स्थिति देखने को मिली, गुणवत्ता विहीन बीजों में कीटनाशक दवाइयां डालने के बाद भी रोग थमने का नाम नहीं ले रहा और किसानों की पकी हुई फसल सुखकर नष्ट हो रही है जिसके संबंध में स्थानीय किसानों के साथ तहसील गोहपारू में पहुंचकर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व ग्राम पंचायत सेमरा के उपसरपंच नरेन्द्र मिश्रा सहित कई ग्रामीण किसानों ने तहसीलदार  को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दी जाए साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग की है कि फर्जी बीज वितरण दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी कराई जाए, किसानों के साथ हो रहे इस तरह बीज को लेकर धोखाधड़ी पर बीज वितरण व दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व स्थानीय किसानों ने की है ताकि भविष्य में किसानों के साथ बीज वितरण दुकानदार ठगी ना कर सके।

7 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाडा अपराध क्रमांक 141/15 धारा 279,337, 304ए  ताहि के फरार स्थाई वारंटी भागवत पनिका पिता पंचराम पनिका निवासी कटलेटोला सपनी थाना गोरेल्ला छत्तीसगढ़ जो 7 साल से फरार था, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम निरीक्षक राकेश कुमार उईके, प्रधान आरक्षक 58 जितेंद्र खालको प्रधान आरक्षक 118 ईश्वर यादव आरक्षण 499 संजय वर्मा की सराहनी भूमिका रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget