नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पाद मचाने वाले पर पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल


अनूपपुर

नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भगत सिहं चौक राजनगर मेन रोड में एक व्यक्ति काफी उत्पात मचाकर नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में व्यवधान उत्पन्न कर जुलूस में शामिल लोगों के साथ विवाद कर लोक शांति भंग कर रहा था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा समझाने का प्रयास किया गया नहीं मान रहा था। जिसका नाम धर्मेन्द्र उर्फ मधु मिश्रा पिता सुरेन्द्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी सीआरओ दफाई राजनगर का निवासी था। उत्पात मचाने वाले धर्मेंद्र उर्फ मधु मिश्रा को वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा एवं पुलिस के द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था बल्कि और अधिक उत्तेजित होकर विसर्जन जुलूस के व्यक्तियों के साथ विवाद कर मरने - मारने पर आमादा हो रहा था जिसके द्वारा संज्ञेय अपराध  घटित करने की  संभावना पर गिरफ्तार किया जाना आवश्यक होने से धारा 170 BNSS के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं शांतिपूर्वक नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराया गया। बाद में गिरफ्तार शुदा व्यक्ति धर्मेंद्र उर्फ़ मधु मिश्रा निवासी राजनगर को संबंधित न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिसे जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।

जनपद अध्यक्ष व सरपंचों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चाः सीईओ व लेखपाल को हटाने बैठे आमरण अनशन पर


अनूपपुर

जिले के कोतमा जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और सरपंचों ने कोतमा प्रभारी सीईओ और लेखापाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीईओ कोतमा और लेखपाल के तानाशाही रवैया, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों पर अनदेखी के विरुद्ध में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सरपंच आमरण अनशन में बैठ गए हैं।

आमरण अनशन में बैठे जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह, सदस्य और सरपंचों की मांग है कि जनपद पंचायत मद की राशियों से विकास कार्य प्रभारी सीईओ एवं प्रभारी लेखापाल के चलते नहीं हो रहा है। दोनों अधिकारी भ्रष्टचार में लिप्त है। उनकी मांगों में जनपद समिति द्वारा दी गई 15वें वित्त की 10 प्रतिशत राशि की 2022-23 एवं 23-24 दो वर्ष की कैशबुक बिल, व्हाउचर एवं सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराई जाए। बिना प्रस्ताव के नियम विरूद्ध कुर्सी, टेबिल, पंखा, कूलर, क्रय कर भ्रष्टचार के सभी रिकार्ड जब्त कर जांच कराई जाए। वर्ष 2022-23 व 23-24 में राज्य शासन द्वारा दी गई वित्त में कार्यालय द्वारा किए गए भुगतान बिल, कैश बुक जब्त कर जांच की जाए। विष्णु गुप्ता प्रभारी लेखापाल के वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक की सभी अभिलेख जब्त कर जांच की जाए। लेखापाल और प्रभारी सीइओ को पद से मुक्त की मांग की है।

जानलेवा हमला, दर्ज हुआ मारपीट का मामला, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


उमरिया 

जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम भुंडी में पुरानी रंजिश को लेकर हुई जानलेवा मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को उमरिया से रिफर करके जिला अस्पताल  कटनी लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। उधर पीडि़त युवक का आरोप है कि चंदिया पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध साधारण मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है जबकि आरोपियों के द्धारा हंसिया व बका से जानलेवा मारपीट की गई है। पीडि़त पक्ष पुलिस अधीक्षक का ध्यान घटना की ओर आकर्षित कराते हुए हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ग्राम भुंडी निवासी प्रशांत साहू के मुताबिक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ददन सिंह व उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसके व उसके परिवार के साथ हंसिया व बका से विवाद करते हुए जानलेवा मारपीट की। जिसमें उसको तथा उसके परिवार के कई सदस्यों को सिर, हाथ, पैर व चेहरे में गंभीर चोटे आई हैं। परिवार के सभी घायल सदस्यों को पहले चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा बाद में रिफर करके जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल कुछ सदस्यों का उपचार चल रहा है। घटना की शिकायत चंदिया पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मारपीट की साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीडि़त पक्ष ने घटना का ध्यान पुलिस अधीक्षक की ओर आकर्षित कराते हुए आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget