शराब के नशे में चला रहा था एम्बुलेंस, मामला हुआ 


अनूपपुर

कोतवाली पुलिस द्वारा कोतमा सड़क पर चेकिंग के दौरान आर.डी.एस. हास्पिटल कोतमा की एम्बुलेंस एमपी 18 CA 4589 मारूती ईको गाड़ी के चालक धर्मेन्द्र प्रजापति पिता आर. के. प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम कटकोना थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से जांच की जाकर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट में वाहन को जप्त किया जाकर उक्त चालक के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा एम्बुलेंस के चालक का ड्रायविंग लायसेंस आर.टी.ओ. अनूपपुर से निरस्त कराये जाने एवं एम्बुलेंस से संबंधित आर.डी. एस. हास्पिटल के प्रबंधन को भी इस संबंध में नोटिस देकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, युवक हुआ घायल


अनूपपुर

अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध में वेयर हाउस के पास अमरकंटक की ओर से अनूपपुर की ओर रही कार एमपी 52 डीसी 2365 के चालक ने अनूपपुर से सब्जी लेकर अपने गांव सकरा जा रहे 45 वर्षीय संतोष चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमडी 8222 को विपरीत दिशा से आकर ठोकर मार दी, जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर प्रारंभिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, वही कार चालक कार स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर द्वारा कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए  फरार कार चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।

अज्ञात कारणो से बाबा संतराम की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाटी के बेलघाट में स्थित आश्रम में विगत कई वर्षों से रह रहे 36 वर्षीय बाबा संतराम पिता राम अभिलाष जो तेंदुआमोहनी जिला गोंडा़ उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं। बेलघाट स्थित आश्रम में अज्ञात कारणों से मृत्यु हो जाने की सूचना पर अमरकंटक पुलिस द्वारा मृत बाबा के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों के आने की प्रतीक्षा में बाबा के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर सुरक्षित में रखा गया, सुबह परिजनों के द्वारा बाबा की पहचान करने बाद पुलिस ने पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,करा कर जांच प्रारंभ की  मृतक बाबा संतराम के पार्थिव शरीर को उनके बेलघाट स्थित आश्रम के समीप दफनाकर अंतिम संस्कार किए जाने का निर्णय परिजनों द्वारा लिया गया, बाबा संतराम की मृत्यु अज्ञात कारणों से होने पर पुलिस जांच में लगी हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget