भागो-भागो हाथी आया, दहशत का माहौल, पतौर पनपथा सड़क पर आया जंगली हाथियों का झुंड

*आवागमन हुआ बाधित, वन विभाग की टीम कर रही सतत निगरानी*


उमरिया

जिले में सिर्फ बाघ ही नहीं है बल्कि अन्य जानवर भी यहां घूमते पाए जाते हैं। जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ, चीता, भालू, हिरन, बारहसिंघा सहित हाथी भी है। जहां वे लोगों को परेशान भी करते हैं और वन विभाग हालांकि कार्यवाही करके उन्हें दूर भगाने का प्रयास भी कुछ हद तक करता है।

दरअसल यह मामला उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर पनपथा सड़क मार्ग में जंगली हाथियों का झुंड आ गया। जिसमे करीब 20 से 25 की संख्या में सड़क में चहलकदमी करते जंगली हाथियों के झुंड को देखकर आवागमन करने वाले लोग सहम गए और मामले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी। इस दौरान काफी समय तक आवागमन पूरी तरह बाधित भी रहा है।

जहा बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल की टीम ने किसी कदर कुछ समय के लिए जंगली हाथियों को वन अमले और मौजूद संसाधनों की मदद से जंगल में खदेड़ दिया गया है। लेकिन कुछ ही समय के अंदर फिर से जंगली हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया।

वही मामले की सूचना पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और जंगली हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जहा इसके साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा पतौर पनपथा सड़क मार्ग में सतत निगरानी रखी जा रही है और लोगो से भी सतर्क और सावधान रहने की अपील भी की गई है।

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कपिल को मिला स्वर्ण पदक, जिले का बढ़ाया मान


शहडोल 

योगा एक प्राचीन भारतीय विद्या है, जो शरीर, मन और आत्मा के सामंजस्य के लिए की जाती है। इसका उद्देश्य शारीरिक और मानसिक संतुलन को प्राप्त करना है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन जी सके। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक विकास का भी साधन है। और इसी योग ने शहडोल के एक छात्र को गोल्ड मैडल दिलाया है।

विद्या भारती की राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता गाजियाबाद में आयोजित हुई। जिसमे शहडोल जिले के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र कपिल त्रिपाठी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन में तथा आर्टिस्टिक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहडोल जिले का मान बढ़ाया है। इनका चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) में आयु वर्ग 17 में हुआ है। अब आगे की योगासन प्रतियोगिता महाराष्ट्र में आयोजित होगी। बता दें कि इनके पिता शिवेंद्र त्रिपाठी योग प्रशिक्षक हैं। जिनके मार्गदर्शन में शहडोल जिले कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रति वर्ष पदक प्राप्त कर चुके हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगा एक जीवनशैली है, जो न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि व्यक्ति को उसकी आत्मा के साथ भी जोड़ती है। यह स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का एक अद्भुत साधन है।

आदिवासी किशोरी के साथ ट्रक ड्राइवर ने 6 महीने तक किया दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज

*दोस्ती प्यार के बाद शादी का दिया झांसा, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार*


शहडोल 

आदिवासी किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. जहां एक ड्राइवर शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है. जब वह गर्भवती हुई तो ड्राइवर ने शादी से इनकार दिया. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची. किशोरी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग किशोरी से 6 माह पहले अनूपपुर के खम्हरिया ग्राम का रहने वाले ड्राइवर मनोज यादव की लखबारिया के मेले में जान पहचान हुई, जान पहचान दोस्ती में बदली, जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदली गई, मनोज शादी का झांसा देकर किशोरी को जंगल में ले गया और वारदात को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं ड्राइवर किशोरी को ट्रक में लेकर घुमाया और वारदात को अंजाम देता रहा, जब वह 6 महीने की गर्भवती हुई तो उसने शादी के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर मनोज से साफ मना कर दिया, जिससे आहत होकर किशोरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 367, 376,(2)(n) 5L/ पास्को एक्ट, 3(2)(v), ST-SC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि शादी का झांसा देकर दुराचार की एक शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है, फिलहाल, पुलिस आरोपी पुलिस की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget