चीनी मित्र मंडली की अगुवाई में ग्रैंड गरबा नाइट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

*डांडिया व गरबा की शानदार प्रस्तुतियों में थिरके प्रतिभागी, महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब*


अनूपपुर

शारदेय नवरात्र के अवसर पर चीनी मित्र मंडली आयोजन समिति एवं मास्टर ट्रेनर जूली जैन के निर्देशन एवं अनीश सिंह कोरियोग्राफर राहुल शुक्ला के मार्गदर्शन में अमलाई दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्रांट गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबे में की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा गुजराती गीतों की धुनों हाँथों में-हॉथों में इंडिया स्टिक लिये ताल से ताल मिलाते हुये मनमोहक एवं ग्रैंड गरबे नाइट की प्रस्तुती दी गई, जिससे पूरा दुर्गा मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। गरबा महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन समिति चीनी मित्र मंडली द्वारा गरबा स्थल पर आकर्षक लाइटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था केपर्याप्त इंतजाम कराये गये। गरबे कार्यक्रम में लगभग 500 महिलओं एवं बच्चियों ने हिस्सा लिया। गरबे कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करनें पर महिलाओं एवं बच्चों को आयोजन समिति पवन चीनी मित्र मंडली के द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरूष्कृत से सम्मानित किया गया।

देवी गीतों पर दी गई डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुतियों में थिरके प्रतिभागी गरबा महोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस महोत्सव में अमलाई की टीम व बुढार कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ सोडा फैक्ट्री समूह वर्ग पहुंचा। इस विराट गरबा महोत्सव आयोजन का शुभारंभ में मातारानी का पूजन व दीप प्रजुलन कर किया। इसके बाद मधुर देवी गीतों की प्रस्तुति दी गई। गरबा जिसमें आकर्षक जातीय परिधान कलात्मक सहारा, कोमल और तरल चालें और ऊर्जा के गरबा नृत्य प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे। 

महोत्सव में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, रामनारायण उरमलिया, रश्मि खरे, मोना पुरी, साक्षी पुरी, लक्ष्मी ओटवानी, सरिता सिंह ने जजेस के रूप में अपना सहयोग प्रदान किया । गरबा महोत्सव में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। जहां आस्था से सराबोर माहौल में जोउत्साह और उमंग देखने को मिली वह अपने आप में अनोखी थी। गरबे की थाप शुरू होते ही जो प्रतिभागियों के पैर थिरके तो फिर देर रात तक रुकने का नाम ही नहीं लिया। माता की आराधना में एक और जहां शक्ति की स्तुति हो रही थी वहीं दूसरी ओर युवा उमंग अपने पूरे जोश में दिखी। जहां लोग नए दौर में संस्कृति और संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं वही यहा आए युवा पूरी तरह से संस्कृति और संस्कार के साथ गरवा में शामिल हुए। महोत्सव के दौरान माता काली एवं महिषासुर युद्ध का मंचन किया गया। इसके अलावा कई प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने किया। ग्रांड गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी तथा अतिथि गण में नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता, नगर पालिका धनपुरी उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, पार्षद श्रीमती सुंदरबाई विश्वकर्मा, पार्षद अर्चना यादव, पार्षद श्रीमती प्रीति साहू, पार्षद श्रद्धा तिवारी, पार्षद रंजन सोनी, पार्षद सौरभ कोरी, सुजीत सिंह चंदेल, दौलत मनमानी, बलमीत सिंह खनूजा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप पुरी, सचिन पुरी, सुनील ओटवानी, अमरजीत सिंह, अनिल तिवारी, अजय दाहिया, अजय यादव, संजय ओटवानी, बबलू द्विवेदी, दीपक सिंह, रवि विश्वकर्मा, शालू विश्वकर्मा, मोंटी पनिका, मयंक सिंह, मयूर सिंह, निखिल सिंह, मोहित, अनिल केवट सहित चीनी एंड मित्र मंडली का पूरे कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल हो सका जिसको लेकर पवन कुमार चीनी ने गरबा महोत्सव आयोजन में आए अतिथियों व अपने पूरे मित्र मंडलियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पिकअप के नीचे दबने से युवक की घर पर हुई मौत, लोगों ने कहा चोर, मामला संदिग्ध

*पुलिस कर रही है जांच, घटना के समय घर पर कोई नही था*


शहडोल 

जिले में पिकअप के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। यह घटना ब्यौहारी थाना के गोदावल मार्ग पर घटित हुई है। घटना के बाद पुलिस का कहना है कि मौत किन परिस्थितिया में हुई है, यह अभी संदिग्ध है। पिकअप कौन चला रहा था और युवक उसके नीचे कैसे दबा, इसकी जांच की जा रही है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोनू सिंह के घर में एक पिकअप खड़ी थी। घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार, मोनू सिंह आपने परिवार के साथ भंडारे का प्रसाद लेने पास के ही एक मंदिर में गए हुए थे। पिकअप घर के अंदर थी और बाहर से मेन गेट भी बंद था। तभी गेट के अंदर से गाड़ी के स्टार्ट होने और युवक के चीखने के आवाज आई। मोहल्ले में मौजूद लोग गेट की तरफ दौड़े तभी लोगों ने देखा कि दो युवक गेट कूदकर भाग रहे हैं और एक युवक गाड़ी के नीचे दबा हुआ पड़ा था। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान प्रवीण लोनी पिता पप्पू लोनी (25) निवाशी उमर खोही के रूप में की है।

*चोरी मामले में पुलिस कर रही हैं जांच*

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मोनू सिंह के सूने घर में तीन युवक चोरी की नियत से घुसे होंगे। इसी दौरान हादसा होने के बाद एक युवक गाड़ी के नीचे फंस गया और दो युवक गेट कूद कर भाग गए। पुलिस मोनू सिंह समेत मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर गई पुलिस को पिकअप के नीचे एक शव मिला है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घर के मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

अनूपपुर व कटनी धोखाधड़ी में फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की के न्यायालय जारी किए आदेश

*पूर्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जारी किए गए थे वारंट व 5 हजार का इनाम*


अनूपपुर

थाना माधवनगर में दर्ज अपराध क्रमांक 627/2024, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फरार निदेशकों हिमांशु श्रीवास्तव, सन्मति जैन एवं सुनील अग्रवाल के विरुद्ध संपत्ति कुर्की की कार्यवाही हेतु न्यायालय कटनी द्वारा उद्घोषणा जारी की गई है। पूर्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए गए थे, लेकिन लगातार फरार रहने के कारण कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।

 *मामले का विवरण* 

दिनांक 27 जुलाई 2024 को प्रार्थी हरनीत लांबा की शिकायत पर थाना माधवनगर में मामला पंजीबद्ध किया गया था। शिकायत में आरोपी निदेशकों पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए थे। पुलिस द्वारा मामले की गहन विवेचना की जा रही है, और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा इन आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायता देने वालों के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है। बावजूद इसके, आरोपी अपने निवास और कार्यस्थल से फरार हैं।

 *आरोपी निदेशकों का विवरण* 

1. हिमांशु श्रीवास्तव पिता रामनाथ श्रीवास्तव उम्र करीबन 54 वर्ष निवासी बिरगांव, कैलाश नगर, जिला रायपुर

2. सन्मति जैन पिता देवेंद्र जैन उम्र करीबन 46 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02, दर लोहरिया वार्ड, कोतमा, जिला अनूपपुर

3. सुनील अग्रवाल पिता रामलखन अग्रवाल उम्र करीबन 48 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04, निगवानी मार्ग, कोतमा, जिला अनूपपुर

सभी आरोपी वर्तमान में रायपुर स्थित जीई रोड, फरिस्ता कॉम्प्लेक्स, जे-1 में निवासरत बताए जाते हैं। उनकी अग्रिम जमानत याचिकाएं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पूर्व में खारिज की जा चुकी हैं।

 *आगे की कार्यवाही* 

न्यायालय द्वारा दिनांक 09-11-2024 को प्रातः 11:00 बजे आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। यदि वे न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार जारी हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget