चोरों ने घर मे घुसकर लाखों के सामान किया पार, घर पर सोते रह गए लोग


शहडोल 

जिले में चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि सेंधमारी कर घर में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जमौडी ग्राम से समाने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने रात में सेंधमारी कर घर में रखे जेवरात और नकदी की चोरी कर रफूचक्कर हो गए। घर वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों कें खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमौडी कला निवासी अंकित सिंह के घर पर बीते रात अज्ञात चोरों ने रात में सेंधमारी कर दरवाजे की कुंडी खोलकर घर के अंदर घुस कर घर में रखे जेवरात और नगदी मिलाकर लाखों की चोरी कर ली। वारदात के दौरान घर पर सो रहे परिवार के लोगों की इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा की उनके जेरवात वाली पेटी, जेवरात और नकदी गायब है।

घर के बाहर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए, चोरों ने चोरी कर पेटी घटना स्थल से तीन सौ मीटर दूर पर स्थित अज्जू सिंह के खेत में पेटी व अन्य सामग्री फेंक के फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत ब्यौहारी पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज के उनकी पड़ताल में जुट गई है।


दुर्गा विसर्जन करने गया युवक गहरे में पानी मे डूबा, हुई मौत


अनूपपुर

जिले में सुकेश यादव पिता नानसु यादव उम्र 22 वर्ष नि बेलडोंगरी का अपने गाँव वालो के साथ नर्मदा शिवालय घाट नव दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था, मूर्ति विसर्जन के बाद विसर्जन स्थान से 300 मीटर नीचे नहाने गया वहां पर उपस्थित लोग उनको मना किये की यहाँ गहरा पानी है, परन्तु गहराई का अंदाज नहीं होने से नहाने के लिए पानी मे चला गया और डूबने लगा तब उसका दोस्त गोपाल परसते कूद कर बचाने का प्रयास किया परन्तु उसे तैरते नहीं आता था वह बाहर आ गया और सुकेश यादव पानी मे डूब गया तैराक गाँव वालों की मदत से लगभग 2-3 घंटे बाद शव निकाला जा सका घटना लगभग 3.00 बजे आसपास की है!

अंतर्राज्यीय डीजल चोरी गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार, सड़क किनारे खड़े वाहनों से करते थे डीजल चोरी


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नागौद जिला सतना के अपराध क्र. 606/2024 धारा 303(2) बीएनएस में डीजल चोरी के आरोपी जिला अनूपपुर में विचरण कर रह है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना कोतवाली की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी तिलकधारा राठौर पिता मुन्ना लाल राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी बर्री थाना कोतवाली अनूपपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन डस्टर वाहन क्रमांक एमपी 54 सीए 0448 को भी कोतमा कोतवाली के द्वारा जप्त किया गया है।

इसी अनुक्रम में थाना कोतमा की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीजल लेने एवं बेचने वाले शिवकुमार उर्फ कल्लू पिता बद्री प्रसाद जायसवाल उम्र 39 वर्ष, मोहम्मद शमीम पिता शान मोहम्मद उम्र 37 वर्ष एवं राजू केवट पिता रामाधार केवट उम्र 32 वर्ष सभी निवासी राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 65 बीबी 0965 को भी कोतमा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget