सांप काटने व मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की टक्कर से दो की हुई मौत


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत की सूचना पर अस्पताल पुलिस जांच कर रही है जिस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत आमली दमक गांव के 42 वर्षीय पौलुष एक्का पिता मुगुल एक्का जो विगत दिनों अपने घर में जमीन पर सोया था, अचानक अत्यंत जहरीले डंडा करायल प्रजाति के सांप ने अंगुली में काट दिया जिसकी जानकारी मृतक ने स्वयं दूसरे कमरे में सो रही अपनी पत्नी को बताते हुए खोजबीन दौरान घर के दरवाजे के पास बैठे डंडाकरायल सांप को लाठी से मार कर मरीज को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई। वहीं दोपहर जैतहरी नगर अग्रसेन तिराहा के पास अपने ग्रह ग्राम गोरसी से क्योटार गाव एक कार्यक्रम में जा रहे 48 वर्षीय ललन राठौर पिता मिलन राठौर की मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल ललन राठौर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुचने के पूर्व ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा दोनों मृतको के शवो का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए प्रारंभिक जांच कर घटना की एग्री जांच हेतु संबंधित थानो को सूचित किया है।

शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर

वर्तमान में नवरात्रि त्यौहार होने से रामनगर थाना क्षेत्र में नवदुर्गा प्रतिमा देखने हेतु काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी भीड बनी रहती है। काली मंदिर तिराहा राजनगर में सुरक्षा व्यवस्था डियूटी के दौरान दो मोटर सायकल चालको के द्वारा मोटरसाइकिल को लहराते हुये चलाते पाए गए थे। किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना पर मोटर साइकिल चालकों को रोककर चेक किया शराब पिए हुए पाए गए, ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब की मात्रा चेक करने पर काफी मात्रा में शराब का सेवन किए हुए पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों राकेश कुमार बर्मन पिता वीरसाय बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी देवडांड थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) एवं। प्रदीप चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, निवासी रगटा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) की मोटर सायकल हीरो होण्डा वाहन क्र० CG 10 EP 9498 तथा टीव्हीएस स्टार वाहन क्र० CG 31 B 1965 को जप्त कर दोनों शराबियों के विरूद्ध धारा  185,129/194 (D), 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त, हुई कार्यवाही


शहडोल 

कलेक्टर डा. केदार सिंह के निर्देशन में आज को खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं नगरपालिका शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत श्री महरवार डेयरी वार्ड 30 सिंहपुर रोड शहडोल में थी एवं पनीर का नमूना लिया गया गुप्ता होटल सिंहपुर रोड शहडोल में घरेलू प्रवर्ग के एलपीजी गैस का व्यवसायिक दुरुपयोग होने पर 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया, मेसर्स अंश ट्रेडर्स सिंहपुर रोड शहडोल में टाइल्स/सेनेट्री क्लीनर की बॉटल में मैनुफेक्चर की जानकारी दर्ज न होने व पैक बंद वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, हीरा स्वीट्स बुढ़ार चौक शहडोल में खाद्य पदार्थों के पैकेज आइटम में पैक बन्द वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, श्री कृष्णा ज्वेलर्स बुढार चौक शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा आज अपना होटल गोहपारू, श्री राम मिष्टान्न भंडार खनौधी, बैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनगर ,वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहपुर  का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपना होटल गोहपारू से रसगुल्ला, कलाकंद एवं खोवा के सैंपल लिए गए तथा 1 घरेलू प्रवर्ग गैस सिलिंडर का व्यवसायिक दुरूपयोग करने का पर प्रकरण तैयार किया गया। इसी प्रकार राम मिष्ठान भंडार खनौधी से मिष्ठान, वैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनर से मलाई बर्फी एवं पेडा का सैंपल लिया गया साथ ही वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहनगर मे खाद्य सामग्री का उचित रखरखाव एवं स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया। जांच मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुशील सेन सम्मिलित रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget