अनिरुद्धाचार्य की कूटरचित तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल विहिप ने सौंपा ज्ञापन, युवक गिरफ्तार


अनूपपुर

समाज विशेष के युवक ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए उनके मान मर्दन की कोशिश की। छद्म तस्वीर के वायरल होने से लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

कट्टरपंथी ताकतों द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से देवी, देवताओं, साधू संतों, धार्मिक संरचनाओं या विभिन्न धर्मों को नीचा दिखलाने के उद्देश्य से चंद लोग ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिसके कारण समाज में विद्वेष फैलने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन का भी दायित्व बढ़ जाता है कि वह समाज का माहौल खराब ना होने दें। गुरूवार को सोशल मीडिया में मोहम्मद आसिफ अली पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम चिल्हारी थाना चचाई ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर पोस्टर के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने मोहम्मद आसिफ अली के विरुद्ध युवाओं ने पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के नाम शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत पत्र में कहा गया कि युवक द्वारा समाज का माहौल दूषित करने और विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया गया है। उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाए। जिस पर चचाई पुलिस ने त्व रित कार्यवाई करते हुए आसिफ अली को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की गई हैं।

भक्ति का अनोखा तरीका, नवरात्रि में भक्त ने अन्न-जल त्यागा, शरीर पर उगाए जवारे


उमरिया

जिले में नवरात्रि पर आस्था का ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख हर कोई दंग है। एक देवी भक्त शारदेय नवरात्र पर अपने शरीर पर जवारे उगाकर साधना में लगे हैं। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भक्त द्वारा अन्न जल भी त्याग दिया गया है और नवरात्रि तक बिना कुछ खाए-पिये माता का नाम जपते हुए भक्ति में लीन हैं।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि देवी-देवाताओं की भक्ति के पीछे अपार शक्ति छिपी होती है जिसका नतीजा है कि भक्त भगवान की भक्ति में कठिन से कठिन तपस्या को भी बड़ी आसानी से पूरा कर लेते है। कुछ ऐसी ही कठिन तपस्या ग्राम रोहनिया में देखने को मिली है जहां नवरात्रि के अवसर पर देवी मां को खुश करने के लिये एक भक्त ने अपने ही शरीर पर जवारे उगा दिए हैं। इस कठिन तपस्या के पीछे भक्त की इच्छा है कि माता की अपार कृपा अपने भक्तों पर बनी रहे और देश में सुख-समृद्धि व अमन-चौन कायम रहे।

नवरात्रि के दिनों में माता की भक्ति का यह अनोखा दृश्य उमरिया जिला के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगमा पंचायत के ग्राम रोहनिया निवासी 40 वर्षीय भईयालाल कोल देवी मां के भक्त हैं। माता को खुश करने के लिये उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन मंदिर के अंदर बैठकर अपने शरीर पर जवारा बोया, जिसके उगने के बाद पंचमी के दिन देर शाम देवाल घर का पट खोला गया। जिसके बाद से उन्हे देखने के लिए लोगों तांता लगा हुआ है।

माता के भक्त ने अपनी शारीरिक आवश्यकताओं को त्यागकर शरीर पर जवारे बोए हैं और अन्न जल का त्याग किया है और गला सूखने पर सिर्फ दो से तीन चम्मच माता के चरणों में चढ़ाए हुए जल का ही सेवन करते हैं। पंचमी को देवाल घर जवारे का पट खुलने के बाद शरीर पर जवारे उगाने वाले भक्त को देखने के लिये अब चिल्हारी अमरपुर महरोई बडछड़ कई ग्रामों के लोगों की भीड़ उमड़ रही है और देवाल घर परिसर में भजन कीर्तन व आरती का दौर जारी है। नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाली इस कठिन तपस्या को पूरी करने के बाद नौंवी के दिन मैहर मंदिर में देवी मां को भक्त द्वारा अपने शरीर पर बोए हुये जवारे को चढ़ाया जाएगा। फिलहाल भक्त की इस भक्ती की चर्चा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है और दर्शन करने वालों की भीड़ भी उमड़ रही है।

जिला बदर आदतन अपराधी संतोष पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


अनूपपुर

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को शान्ति पूर्ण मनाये जाने हेतु लगातार असामाजिक तत्वो एवं आदतन अपराधियो की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।  बुधवार की रात्रि आदतन अपराधियो की चेकिंग के दौरान टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं महेन्द्र राठौर के द्वारा जिला बदर आदतन आरोपी संतोष पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र करीब 30 साल निवासी वार्ड न. 09 अनूपपुर को शंकर मंदिर तिराहा के पास जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर बिना अनुमति नगर में घूमते पाये जाने पर पकड़ा जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 446/24 धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14  म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला बदर आरोपी संतोष पटेल निवासी अनूपपुर के विरूद्ध बलात्कार, महिला से अश्लील छेड़खानी, मारपीट, अड़ीबाजी, वसूली एवं आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण  थाना कोतवाली अनूपपुर में  दर्ज है एवं न्यायालय में विचाराधीन है जो न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्र. 30/ जिला बदर /2022 में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को संतोष पटेल निवासी अनूपपुर को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1 धारा - 5 की कंडिका (क), (ख) तथा सहपठित धारा 7 के अंतर्गत जिला अनूपपुर की चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुए म.प्र. राज्य के जिला शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी चुतर्दिक राजस्व सीमाओ से एक वर्ष के कालावधि के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया है। जो उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी संतोष पटेल को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget