अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त


अनूपपुर

1 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत कटना नदी धनपुरी से उत्खनन व परिवहन कर ग्राम धनपुरी फुनगा तरफ आ रहा है । सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त ट्रेक्टर को रोका गया । मुखबिर के पहचान के आधार पर स्वराज ट्रेक्टर क्र एमपी 65 ZA 7452 के ट्रेक्टर चालक आशा जैंन केवट पिता भोले केवट उम्र 20 वर्ष निवासी पडरिया थाना अमलई जिला शहडोल व ट्रेक्टर मालिक राजभान पटेल पिता हनुमान प्रसाद पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी धनपुरी थाना भालूमाड़ा के निवासी है। ट्रेक्टर में लोड रेता के संबंध में दस्तावेज मांगने कोई भी वैध दस्तावेज प्राप्त नही हुआ। ट्रेक्टर ट्राली मे 03 घन मीटर रेता कीमत 5 हजार रुपए व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 6 लाख रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 357/24 धारा 303(2),317(5) बीएनएस व 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उत्कृष्ट कार्यो पर राज्यपाल ने वनरक्षक कुंदन कुमार शर्मा को किया पुरस्कृत


अनूपपुर

शहडोल संभाग के वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वनरक्षक के पद पर पदस्थ कुंदन प्रसाद शर्मा को अपने पदस्थापना दौरान वन,वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन में व्यक्तिगत रुचि लेकर निरंतर कार्य करने पर वन्यप्राणी  संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य पर पुरस्कृत किया गया है।

कुंदन कुमार शर्मा पिता कौशलकिशोर शर्मा अनूपपुर जिले के जमुनाकॉलरी में रहते हुए 2013 में प्रथम बार उमरिया जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र में वनरक्षक के पद पर नियुक्त होने बाद 2014-15 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ रहकर वन्यप्राणियों के शिकारियों की तलाश एवं कार्यवाही में निरंतर कार्य करते हुए वर्ष 2016 में अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र जैतहरी में पदस्थापना होने पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण पर रोक लगाने,अतिक्रमण किए गए वन भूमि को मुक्त कराने,अवैधानिक रूप से वन भूमि मे उत्खनन एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ भालू एवं अन्य संकटापन्न वन्यप्राणियो का रेस्क्यू करने तथा 2022 से निरंतर गोवरी बीट में हाथियों के समूह के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने,हाथियों एवं मानवो के मध्य द्वंद्व को रोकने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने,हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के घरों को घेर कर खाने की तलाश करने दौरान घर के अंदर संकटापन्न स्थिति में फंसे ग्रामीणो का सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य व्यक्तिगत रुचि लेकर करते चले आ रहे हैं जिस आधार पर श्री शर्मा को उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए वनविभाग द्वारा 07 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल,राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण दिलीप अहिरवार द्वारा प्रशस्तिपत्र,स्मृतिचिन्ह एवं पचास हजार रुपए की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया इस दौरान समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव,प्रमुख सचिव वन अशोक वणपाल प्रमुख रुप से उपस्थिति रहे।

 श्री शर्मा को राज्य स्तरीय  समारोह में पुरस्कृत किए जाने पर मुख्य वनसंरक्षक वन वृत शहडोल,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेद्रे,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल के साथ वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं शुभचिन्तको द्वारा बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर वन तथा वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की है।

मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुआ युवक


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र में मंगलम आईटीआई के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया हैं, घायल को सहायता की आवश्यकता पर सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देवेन्द्र सिंह एवं पायलट अमर दास पनिका ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए संतोष चौधरी पिता सहदेव चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी छौहरी को डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर परासी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget