बिना अनुमति के घर के अंदर बनाए जा रहे थे पटाखे, पुलिस ने मारा छापा 3 गिरफ्तार 

*दो लाख पचास हज़ार के निर्मित व पटाखे का सामान जब्त*


शहड़ोल

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा में तीन घरों में अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था, जिसकी जानकारी लगाते ही पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर पटाखा बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की है। पकड़े गई सामग्री की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ब्यौहारी के वार्ड नंबर 9 न्यू बरौंधा में घर में पटाखा बनाने की फैक्ट्री संचालित कर ली गई थी और कई दिनों से यह कार्य जारी था। बताया गया कि दीपावली त्योहार के पहले बिना अनुमति के ही तीन घरों में बड़े पैमाने में पटाखे बनाए जा रहे थे। सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन घरों में छापा मार कार्रवाई करते हुए, तलाशी के दौरान पटाखा निर्माण हेतु उपयोग किया जा रहा विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, छोटे एवं बडे़ सुतली बम, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा सहित करीबन दो लाख पचास हज़ार के निर्मित एवं निर्माणाधीन पटाखे जब्त किए हैं।

इस मामले में तीन आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इनमें फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू सभी निवासी वार्ड क्र. 09 न्यू बरौंधा शामिल हैं। थाना प्रभारी अरूण पांडे ने बताया कि ये तीनों आरोपी अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर रहे थे। तभी मुखबिर से प्राप्त इस सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

सीइओ व लेखापाल के खिलाफ मोर्चा खोले जनपद अध्यक्ष व सदस्य, कलेक्टर के सौपा ज्ञापन

*15 अक्टूबर से आमरण अनशन की दी चेतावनी*


अनूपपुर

जनपद पंचायत कोतमा में प्रभारी जपं सीइओ और प्रभारी लेखापाल के खिलाफ जपं अध्यक्ष और सदस्य लामबंद हो गए हैं, जहां सोमवार को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ जिपं सीइओ के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए आगामी 15 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दे डाली है। अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने उल्लेख किया है कि हम सभी जनपद अध्यक्ष और सदस्यगण वर्ष 2022-23 में निर्वाचित होकर आए हैं। ेलेकिन दो वर्ष से हम लोग अपने जनपद मद की राशियों विकास कार्य प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी लेखापाल दोनों के तानाशाही से नहीं कर सके हैं। विकास कार्य अवरूद्ध है। प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी लेखापाल स्वयं को लाभ अर्जित करने भ्रष्टचार करने में माहिर है। वहीं मुख्य मांगों में जनपद समिति द्वारा दी गई 15 वित्त की 10 प्रतिशत राशि की 2022-23 एवं 2023-24 दो वर्ष की कैशबुक बिल, व्हाउचर एवं सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराया जाए। 5वां राज्य वित्त आयोग की राशि से जप के बिना प्रस्ताव के ही नियम विरूद्ध कुर्सी,टेबिल, पंखा, कूलर, क्रय कर भ्रष्टचार किया गया है, सभी रिकार्ड जब्त कर जांच कराई जाए। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य शासन द्वारा दी गई मद 5वां राज्य वित्त में कार्यालय द्वारा किए गए भुगतान बिल, कैश बुक जब्त कर जांच कराया जाए। विष्णु गुप्ता प्रभारी लेखापाल विगत कई वर्षो से वित्त का प्रभार कार्य देख रहे हैं, वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक की सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराई जाए। प्रभारी लेखापाल और प्रभारी सीइओ को पद से मुक्त कर जांच कराया जाए शामिल है।

रेलवे पीडब्लूआई की रेलवे लाइन में दो टुकड़ों में कटी मिली लाश


शहड़ोल

शहडोल उमरिया रेल खंड के बीच मुदरिया के पास रेलवे ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान मुदारिया मे पदस्थ रेल इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई) रावेन्द्र सिंह मरावी के रूप मे होना बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार शहडोल - उमरिया रेल खंड मे मुदरिया के पास रेल ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो चुके हैं। इनमे से कमर के ऊपर का हिस्सा रेल ट्रैक के बाहर अथवा नीचे का हिस्सा रेल पटरी के बीच मिला है। पता चला हैं कि उक्त शव की पहचान मुदारिया मे पदस्त रेलवे इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई) रावेन्द्र सिंह मरावी के रूप मे की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि कार्य के दौरान वह वहाँ से गुजरने वाली किसी ट्रेन कि चपेट में आ गए होंगे। बहरहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget