प्रधानमंत्री सड़क योजना के अमरलाल पहाड़े के बिगड़े बोल, टूटे सड़क की शिकायत पर दे रहा धमकी

*घटिया निर्माण की वजह से किसानों हो रहा है नुकसान, कलेक्टर से हुई शिकायत*


अनूपपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनूपपुर से पंगना तक बनने वाली घटिया रोड निर्माण सड़क की अब पोल खुलने पर जिम्मेदार अधिकारी के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल, बाइट लेने गए पत्रकार को मारने पीटने की दी धमकी एवं सरकारी कार्यालय से हाथ पड़कर बाहर निकलवा देने की खुले आम धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल। 

*यह है पूरा मामला*

जिला मुख्यालय अनूपपुर अमरकंटक चौराहा से ग्राम पंचायत पिपरिया कांसा होते हुए ग्राम पंगना, ठेंगरहा पहुंच मार्ग के घटिया निर्माण की पोल अब खुलती नजर आ रही है, जिसमें ग्राम पंचायत पिपरिया में घटिया सड़क निर्माण की वजह से किसान की खेती नुकसान हुई, जिसकी शिकायत किसान ने कई बार की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर थक हार कर किसान अपनी समस्या पत्रकार को दी जिस पर पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित करनी चाही, लेकिन जब पोल खुलने लगी तो सरकारी कार्यालय में बैठे (इंजीनियर) ए एम अमरलाल पहाड़े से मामले को लेकर बाइट लेने गए, चैनल के रिपोर्टर को जिम्मेदार सहायक प्रबंधक अमरलाल पहाड़े के द्वारा खुलेआम मारपीट करने की धमकी एवं सरकारी कार्यालय से हाथ पड़कर बाहर निकालने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जीएम एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली अनूपपुर से की गई है जिस पर कहा गया की मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। अब देखना यह होगा की आखिर भ्रष्ट,असभ्य और गैर जिम्मेदार अधिकारी पर क्या कार्यवाही होती है?

इनका कहना है।

कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौपा गया है, वीडियो मैंने अवलोकन किया उसमें उनके द्वारा सही भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसकी साक्ष्य मैं उनके विभाग के जीएम से मंगवा लूंगा, इस बात की यदि पुष्टि हो जाती है तो उनके ऊपर अवश्य कार्यवाही होगी, और जो भी सड़क टूटी है वह बरसात बाद सही करने की पहल की जाएगी, इसके संबंध में मैं कलेक्टर साहब को अवगत करा दूंगा।

*दीपक पांडेय संयुक्त कलेक्टर अनूपपुर*

बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत गोहपारू थाने में राजेंद्र सिंह बघेल द्वारा रिपोर्ट की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने किसी ने अज्ञात चोर द्वारा बैंक के बाहर खड़ी फरियादी की स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर पासबुक एवं ₹1000 नगद चोरी होने की सूचना की थी जिस पर गोहपारू पुलिस के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध किया गया एवीएन आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ की गई गोहपारू पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पता कर रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई की दोनों आरोपी नीरज ढाबा गोहपारू में है जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थान पहुंचकर दोनों संदिहों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं।

आरोपी अरुण सिंह कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी सोनू कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ करने पर आरोपी अरुण एवं सोनू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गई नगद रकम ₹1000 पासबुक भी जप्त की गई उक्त आरोपियों पर जिला रीवा अनूपपुर उमरिया एवं सीधी में पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।


सायकिल से बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने निकले दो भाई, मॉ नर्मदा का किया पूजन

*एक वर्ष के अंदर में बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण करने की करेंगे कोशिश*

अनूपपुर


मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी प्रवीण यादव और विश्रामपुर निवासी नंदनेश्वर यादव दोनो भाई आपस में मामा बुआ के परिवारिक भाई है। अमरकंटक पहुंच कर मां नर्मदा के दर्शन और पूजन किया और कुछ स्थलो का भ्रमण करने के बाद रात्रि विश्राम बाद ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु प्रस्थान किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी प्रवीण यादव और विश्रामपुर निवासी नंदनेश्वर यादव दोनो भाई आपस में मामा बुआ के परिवारिक भाई है। पिछले दो सायकिल से बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन की सोच रहें थे जिसे पूरा करने के लिए अपने घर से 7 दिवस पूर्व निकले और मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचे जहां दोनो भाईयों ने मां नर्मदा के दर्शन और पूजन कर कुछ स्थलो का भ्रमण करने के बाद रात्रि विश्राम बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए यात्रा पर निकल गए।

बातचीत के दौरान दोनो भाईयों ने बताया कि सोशल मीडिया में देखा था कि काफी युवा साइकिल से भारत भ्रमण करते हैं और विभिन्न स्थलों में घूमते हैं। इन्हीं सब की प्रेरणा लेते हुए हमने भी सोचा कि साइकिल यात्रा करते हुए बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मन में संकल्प लिया और दोनो भाईयो एक साथ चलते हुए अपनी यात्रा सात दिवस पूर्व अपने क्षेत्र से प्रारंभ की है। इनमे से एक ने बताया कि वह पहले नौकरी करते थे बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और भाई के साथ बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु निकल आए। एक वर्ष के अंदर में यह बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। दोनो अपने यात्रा के छठवें दिन अमरकंटक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इनका पहला ज्योतिर्लिंग दर्शन ओंकारेश्वर है। जहां यह पहले दर्शन करेंगे इसके अन्य जगह पहुंचकर दर्शन करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget