बेटियों-महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध, प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसी गिरफ्तार

*मशाल जुलूस निकालने से पहले पहुंच गई पुलिस*


उमरिया

बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे सैकडों कांग्रेसी कल गिरफ्तार कर लिये गये। जानकारी के मुताबिक प्रदेश मे महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ यूथ विंग द्वारा नगर के जय स्तंभ चौक से एक मशाल जुलूस निकाला जा रहा था। शाम करीब 6 बजे से पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का वहां पहुंचना शुरू हो गया था। सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से चल ही रहा था, तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा, महिला डेस्क प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भारी संख्या मे बल के सांथ मौके पर पहुंच गये और मोर्चा संभाल लिया। यह देख कर कांग्रेस कार्यकर्ता भी रोड पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। थोडी देर मे जैसे ही मशालें जला कर उन्होने आगे बढने का प्रयास किया तो पुलिस के जवानो ने पानी की बौछार शुरू कर दी। जिस पर कार्यकर्ता फिर से रोड पर बैठ गये।

*स्टेडियम में बनाया अस्थायी जेल*

इस बीच अधिकारियों उन्हे काफी समझाने का प्रयास किया, पर वे उठने को राजी नहीं थे। जिस पर पुलिस के जवान नेताओं और कार्यकर्ताओं बल पूर्वक उठा कर वैन मे भरने लगे। धीरे-धीरे सभी को वाहनो द्वारा खेल स्टेडियम ले जाया गया। इस दौरान स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया था। 

*नहीं थी कोई अनुमति*

थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके लिये उनके पास कोई अनुमति नहीं थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कांग्रेसियों को जयस्तंभ से हटने को कहा, परंतु उन्होने इससे इंकार कर दिया। जबरन प्रदर्शन की कोशिश करने पर उन्हे स्टेडियम लाया गया। हिरासत मे लिये गये कार्यकर्ता के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने के उपरांत सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

लोकतंत्र के लिये खतराः अजय सिंह

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कांग्रेसजनो पर हुई कार्यवाही की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिये खतरनाक बताया है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेसी प्रदेश मे महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाल रहे थे। नगर मे कोई प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नहीं है। इसके बाद भी सरकार के इशारे पर प्रशासन ने उन्हे जबरदस्ती हिरासत मे लेकर अभिव्यक्ति की आजादी और संविधान का गला घोंटने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता इन कार्यवाहियों से डरने वाला नहीं है। जनता के सम्मान और अघिकार की लडाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस ने 2 जुआं फड़ में मारा छापा, दस जुआड़ी गिरफ्तार, 6 हजार रुपए जब्त 


अनूपपुर

जिले के ग्राम आमाडांड कोयला खदान के सामने जंगल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना तस्दीक एवं कार्रवाही हेतु मुखबिर के बताएं स्थान में जाने पर जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपए - पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे रामचंद्र पिता जयपाल केवट निवासी गुल्लीडांड थाना बिजुरी, बाबूलाल पिता रुधन चौधरी निवासी सकोला थाना भालूमाडा, शिवजनम  पिता गौतम यादव निवासी पाराडोल थाना झगराखाँड,  ओमनरेश पिता भैयालाल चेरवा निवासी बेलिया थाना सोनहत छत्तीसगढ़ के मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी  2370 /- रुपए मिले।

दूसरे मामले में सत्यनारायण यादव के घर के पास, सीएचपी रोड राजनगर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुँचकर जुआ खेलने पर छापामार कार्यवाही की गई। सत्यनारायण यादव के घर के आगे झाड़ियों में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपये पैसे से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे राजाराम पिता मटरू सोनकर, राजू गुप्ता पिता श्याम नारायण गुप्ता, नौशाद अली पिता नैमुद्दीन ख़ान, पुरुषोत्तम पिता धनराज जोगी  सभी निवासी सीएचपी रोड राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर, संतोष उर्फ दारा शाह पिता भगवान शाह निवासी सीआरओ दफाई राजनगर थाना रामनगर, सुरेंद्र पिता रामकिशन गुप्ता निवासी चर्च के पास राजनगर थाना रामनगर अनूपपुर जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 3660 रुपए रुपए जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध दोनों मामलों में जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर जब्त


अनूपपुर 

जोगी नाला में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे, सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई, जिसमे एक लाल रंग का महेंद्रा कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड कर परिवहन कर रहा था चालक का नाम अमन यादव पिता शंकर दयाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सकोला थाना भालूमाडा का हैं। जोगी नाला से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन कर बिक्री करने जा रहा था। ड्राइवर के कब्जे से एक लाल रंग का ट्रेक्टर बिना नंबर महेंद्रा कम्पनी  व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल सामान 5 लाख रूपये का जप्त कर  आरोपी चालक अमन यादव पिता शंकर दयाल उम्र 20 वर्ष नि . ग्राम सकोला थाना भालूमाडा के खिलाफ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget