सरपंच सचिव व इंजीनियर की तिकड़ी ने बिना नाला के बना दी गुणवत्ताहीन पुलिया 

*राशि का दुरुपयोग, साइन बोर्ड पर नहीं लिखा है लागत, सत्यापन के बाद खुलेगा राज*


अनूपपुर

जिले के जनपद अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुल्हा मे सरपंच, सचिव पति के द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत की राशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। दोनों की जुगल जोड़ी इन दोनों ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा चलकर ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। छुल्हा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 छपरा टोला बाड़ी के पीछे पगडंडी रास्ते वा समतल जमील में 15 में वित्त से लगभग 3:30 लाख रुपए की राशि से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण कर दिया गया। गांव के रहने वाले व्यक्ति चैन सिंह गोड तथा फूल सिंह गोड़ ने बताया कि इस जगह पर पंचायत के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है ये जगह पर ना तो नाला है और न नदी एक छोर से दूसरे छोर तक केवल पगडंडी रास्ता है जिससे ग्रामीण अपने निजी निस्तार करते हैं। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत इस जगह पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है।

*भौतिक सत्यापन के बाद खुलेगा राज*

जिस जगह पर ग्राम पंचायत के द्वारा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण किया गया है पुलिया के बगल से बाकायदा साइन बोर्ड भी बनाया गया है परंतु आज दिनांक तक साइन बोर्ड पर कुछ नहीं लिखा गया जिससे ग्रामीणों को यह पता चल सके की कितने राशि की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया है। अगर उस जगह पर जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा टीम गठित कर भौतिक सत्यापन किया जाए तो पुलिया निर्माण का सारी हकीकत सामने आ सकती है की किस प्रकार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव इंजीनियर के द्वारा मिली भगत से शासन की राशि का दोहन कर रहे हैं।

इनका कहना है।

पुलिया निर्माण के साइन बोर्ड मे अगर कुछ नहीं लिखा गया है तथा गुणवत्ता को लेकर टीम गठित कर जांच कराया जाएगा।

*उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद अनूपपुर*

हादसे में पुत्र की हुई थी मौत, माँ नही बर्दाश्त कर पाई सदमा, फांसी लगाकर की आत्महत्या

*पुत्र की तीन महीने पहले राजस्थान में हुई थी मौत*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुत्र की मौत के बाद से ही महिला सदमे में थी, जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तीन महीने पहले उसके पुत्र की राजस्थान में एक कंपनी में काम के दौरान हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थी।

बताया गया कि मुन्नी कोल (48 वर्ष) पत्नी छोटे लाल कोल निवासी बगदरी ने अपने घर के पास एक आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब महिला काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास खोजने के दौरान घर के पास एक आम के पेड़ पर मुन्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने तुरंत गांव के सरपंच और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मुन्नी का 17 वर्षीय पुत्र राजस्थान में मजदूरी करता था, जहां कंपनी में काम के दौरान एक एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही मुन्नी सदमे में रहने लगी थी और मानसिक रूप से अस्थिर हो गई थी। बताया जाता है कि वह अक्सर अपने पुत्र की याद में उस स्थान पर जाकर रोया करती थी, जहां उसे अग्नि दी गई थी। परिवार और पति के समझाने के बावजूद वह गहरे दुःख में रहती थी और अजीब हरकतें करने लगी थी। अंततः तीन महीने बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 में नप अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

*नागरिकों की मदद से, 670 टन कचरे को साफ किया गया व शहर को प्रसंस्करण इकाई में भेजा*


अनूपपुर

गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ अनेक मंत्री और विधायक भी शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में शहडोल संभाग से नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, उपयंत्री कुलदीप मिश्रा,स्वच्छता प्रभारी संजीव राठौर को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जिले के नगर परिषद जैतहरी को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन मध्यप्रदेश की 392 नगर पालिका एवं नगर परिषद में चलाया गया। जिसमें शहडोल संभाग की सभी नगर पालिका,नगर परिषद भी अभियान में शामिल थी।स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश के साथ शहडोल संभाग में भी चलाया गया। जिसमें नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर ने स्वच्छता पर अपनी एक अमिट छाप कायम करने में सफल रही।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने जैतहरी के विकास में अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे डॉक्टर अब्दुल कलाम के नाम से स्मार्ट क्लास एवं लाइब्रेरी संचालित की जा रही है जो पूरी तरह से एयर कंडीशनर है। जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सर्व सुविधा युक्त पुस्तके उपलब्ध कराई गई है।इसके साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों में ब्यूटी पॉइंट बनाए गए,गौरव पथ का निर्माण किया गया जिसमें देश के भारत रत्न,स्वाधीनता सेनानी, महापुरुषों की फोटो लगाई गई।जो अपने आप में एक मिशाल है। इसके साथ ही नगर परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को जैतहरी नगर परिषद के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों के फोटोग्राफ उपलब्ध कराए।जिसको देखकर मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा की।

नगर परिषद जैतहरी के नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता परिषद की तारीफ भारत सरकार के स्वच्छ भारत अर्बन ट्विटर हैंडल में की गई है।उसमें फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है की नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ने पुराने सीटीयू को एक खूबसूरत सेल्फी पॉइंट और मार्ग में बदल दिया। 200 से अधिक नागरिकों की मदद से, 670 टन कचरे को साफ किया गया और शहर की प्रसंस्करण इकाई में भेजा गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget