स्थानीय लोगो को रोजगार देने की मांग को लेकर विधायक धरने पर बैठी


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का पर्यटन सत्र हंगामेदार रहा। इस मौके पर जहां पार्क प्रबंधन सैलोनियों के स्वागत मे जुटा हुआ था। वहीं शासन की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक मीना सिंह अपने कई समर्थकों और नागरिकों के सांथ स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। उन्होने आरोप लगाया कि शासन द्वारा टाइगर रिजर्व मे स्थानीय लोगों को रोजगार मे प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये हैं, परंतु बांधवगढ मे बाहरी लोंगो को उपकृत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पार्क मे पर्यटकों को भ्रमण कराने के लिए लगने वाली जिप्सियों के पंजीयन में गड़बड़ी की गई। प्रबंधन द्वारा बड़े-बड़े रिसोर्ट संचालकों और मालिको की कई-कई जिप्सियों का पंजीयन किया गया है। जबकि ताला तथा आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन मे हीलाहवाली की जा रही है। उनकी मांग है कि सरकार की मंशा अनुरूप धन्ना सेठों के वाहनो मे कटौती कर उसके स्थान पर स्थानीय लोगों की जिप्सियां लगाई जांय। इसके लिए जो भी समिति बनी है उसकी बैठक बुलाकर तत्काल निर्णय लिया जाय। विधायक मीना सिंह बांधवगढ गेट के पास कई घंटे बैठी रहीं। हलांकि इस मामले में अभी तक पार्क के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं विधायक ने मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।

जिले के रोजगार सहायक संघ चार सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*मांगे नहीं पूरी हुई तो जल्द होगा उग्र आंदोलन - चंद्रभान यादव जिला अध्यक्ष*


अनूपपुर

जिले के रोजगार सहायक संघ जिला अनूपपुर मुख्यालय में आज अपने मांगों को लेकर सामतपुर तालाब के पास एकत्र होकर पैदल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन।

चार सूत्री मांगों को लेकर सोपे ज्ञापन - सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग ग्रेड पे पर संविलियन कर नियमित किया जाए। 2. रोजगार सहायकों की जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवारों को अनुकम्पा नियुक्त एवं 5 लाख अनुग्रह राशि का प्रावधान किया जाए।3. माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा सी.एम. हाउस में 25 अगस्त 2018 की घोषणा एवं 28 जून 2023 को ग्राम रोजगार सहायकों की महापंचायत मे पदनाम बदलकर सहायक पंचायत सचिव की घोषणा की गई है। अतः सहायक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर नियमितिकरण का आदेश जारी किया जाए।4. समस्त कर्मचारियों की तरह समान कार्य समान वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि, टी.ए./डी.ए., ईपीएफ कटौती, स्थानांतरण नीति विशेष परिस्थिति में जिले से बाहर स्थानान्तरण की सुविधा दी जाए।

*ज्ञापन में ये रहे मौजूद*

चंद्रभान यादव ,थरेंद्र कुमार महार ,बृजेश त्रिपाठी ,लखनलाल सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, रामखेलावन यादव देवकीनंदन, राजेश यादव, रविंद्र जायसवाल, सतीश गौतम, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता ,मुकेश सिंह ,नरेंद्र द्विवेदी, सीता राठौड़, माया राठौर, सावित्री राठौर, उमा सिंह, प्रभा बघेल अमरवती श्याम, काली सहित अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जैतहरी कोतमा अनूपपुर जनपद के 277 ग्राम पंचायतो के रोजगार ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।

कूरियर कंपनी के कर्मचारी से युवक ने जमकर की मारपीट, हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी एक लिखित शिकायत भी गई है। शिकायत में बताया गया कि कूरियर कंपनी में काम कर रहे एक युवक बाइक से अपने ऑफिस जा रहा था।

तभी अमलाई के पास राहगीर को उसके बाइक से पानी का छींटे पड़ गए थे। जिससे गुस्साए राहगीर ने कूरियर कंपनी में काम कर रहे युवक के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी शिकायत युवक ने चचाई थाने की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने इसके शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की है।

शिकायतकर्ता दुर्गेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी अमलाई बसंतपुर दफाई ने बताया कि सुबह अपने कूरियर ऑफिस जा रहा था। जैसे ही मैं बस स्टैंड अमलाई के पास अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा। तभी रास्ते में बरसात का पानी भरा हुआ था। जो मैं देख नहीं पाया। जिससे मेरे गाड़ी से जित्तू गुप्ता निवासी अमलाई के ऊपर पानी का छींटे पड़ गए थे।

इतने में ही जित्तू गुप्ता ने उसका पीछा कर उसके कार्यालय पहुंचा और उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने इसकी शिकायत चचाई थाने में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget