शराबी सहायक उपनिरीक्षक का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, खाकी वर्दी हुई शर्मसार

*जनपद कार्यालय के सामने का मामला*


शहडोल 

जिले के पुलिस के एक एएसआई ने फिर से खाकी को शर्मसार किया है। सिपाही को इस तरह शराब का नशा चढ़ा कि वो भूल गए कि वो वर्दी में हैं। सड़क पर नशे में धुत इधर-उधर लोटते, गिरते-पड़ते एएसआई को देख राहगीर विडियो बना मजा लेते रहे। शराब के नशे में धुत्त एएनआई का पुलिस की छवि धूमिल करने का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  

जिले के अंतिम छोर पर स्थित ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई जगतमणि बीती रात शराब के नशे में धुत्त होकर अचेत अवस्था में जमीन लोटते रहा। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के जनपद कार्यालय के सामने नशे में धुत मिले एएसआई का नाम जगतमणि है। मगर इस एएसआई से जब वहां मौजूद लोगों ने बात करनी चाही तो पुलिस वाले पर शराब का नशा इतना था कि न तो वह अपने बारे में कुछ बता पा रहा था, और न ही उसे इस बात का एहसास था कि वह वर्दी की छवि धूमिल कर रहा है। 

शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी सड़क किनारे राहगीरों के लिए हंसी का पात्र बना हुआ था। वह कभी उठता, फिर गिरता, फिर संभलता और फिर गिरता।  एक घंटे से ज्यादा समय तक वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। सड़क पर नशे में धुत इधर-उधर लोटते, गिरते-पड़ते एएसआई को देख राहगीर विडियो बना मजा लेते रहे। शराब के नशे में धुत्त एएसआई का पुलिस की छवि धूमिल करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  

वहीं इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि इस मामले में एसडीओपी से जांच कराएंगे। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी इस आधार पर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रेत का काला कारोबार दिनदहाड़े जारी, एक ट्रैक्टर जब्त, चालक मौके से फरार

*वाहन मालिक गिरफ्तार, खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही*


शहड़ोल

जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिनदहाड़े सोन नदी से रेत निकलकर ट्रैक्टर से परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बुढार थाना क्षेत्र के चगेंरा सोन नदी घाट से यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है।

अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन जिले में लगातार जारी है। हाल में ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नदी के तेज बहाव में घुसकर किशोरों के द्वारा माफियाओं के लिए रेत निकालकर इकट्ठा की जा रही थी। वीडियो जब सामने आया तो खनिज व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कुछ वाहनों को मौके से जब्त कर लिया।

बुढार पुलिस ने कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रेत माफिया ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। बुढार पुलिस ने चगेंरा सोन नदी घाट से बहती हुई नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने अवैध उत्खनन की जानकारी दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश मिले। स्थानीय पुलिस मौके पर जब पहुंची तब ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा था। मौके पर दो ट्रैक्टर मौजूद थे, लेकिन एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत लेकर भागने में सफल हुआ। तो दूसरे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है।

दूसरे ट्रैक्टर चालक ने चालाकी दिखाते हुए पुलिस को दूर से ही देख कर ट्रॉली से रेत को जमीन पर अनलोड कर मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला। बुढार पुलिस ने ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया।

अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्त, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 में अवैध कबाड़ लोड कर बिक्री हेतु जबलपुर तरफ लेकर जा रहा है। सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक शेख रसीद द्वारा सूचना की तस्दीक करने पर आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 लोहा, टीना, प्लास्टिक का अवैध कबाड़ लोड होना पाये जाने पर लोड कबाड़ 6865 किलो ग्राम कीमती करीब 90 हजार रूपये, वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी चालक सतेन्द्र कुशवाहा पिता रज्जूलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में इस्तगासा क्रमांक 06/24 धारा 35(1)ड बी.एन.एस.एस. 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget