38 नग जानवरो से लदा 2 ट्रक को पुलिस ने किया जब्तकर मामला किया दर्ज

*बूचड़खाने ले जा रहे थे, करण पठार व कोतमा थाना में हुई कार्यवाही*


अनूपपुर

जिले के कोतमा मे चंगेरी लहसुई गांव तरफ से एक ट्रक जिसमें मवेशी लोड कर परिवहन करने की सूचना पर पुलिस ने चंगेरी रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक दूसरा ट्रक खड़ा कर मवेशी से लोड ट्रक को रोका, चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम निजामुद्दीन अहमद पिता मोबीन अहमद उम्र 42 वर्ष निवासी बरीपुर मूरतगंज थाना कोखराज जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया, ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2400 में 21 नग जानवर भैंसा भैंसी लोड पाया गया, जिसके परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिला। वाहन मालिक द्वारा बताया कि बल्लू खान का माल है, डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के बाडा में लखन साहू निवासी गढ़ी एवं रामकुमार साहू निवासी छुल्हा के द्वारा मवेशी इकठ्ठे करके रखे थे, डुल्लु खान के कहने पर मवेशी लोड किया गया। उक्त ट्रक में 21 नग भैंसा भैंसी मवेशी ट्रक सहित जप्त की गई,  जिसकी  कीमती 16 लाख 10 हजार रूपए  हैं। जप्त की गई मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस में रखवाया गया है आरोपी चालक निजामुद्दीन अहमद, बल्लू खान, डल्लू खान, लखन साहू, रामकुमार साहू के विरूद्ध मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,6 (क) 11 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 घ तथा चालक द्वारा बिना परमिशन के पशु तस्कर करने से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130/ 177(3), 66/192 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*करण पठार पकड़े गए 17 जानवर*

अनूपपुर जिले के ग्राम फरहदा, बीजापुरी में मिनी ट्रक (आईशर) क्रमांक एमपी 20 GB 5704 में अवैध रूप से भैंस एवं पडा लोड करके जबलपुर बूचडखाना वध करने हेतु विक्री करने मिनी ट्रक में लोड कर जाने वाले है। पुलिस मौके पर रवाना होकर ग्राम फरहदा बीजापुरी के आगे ग्राम बीजापुरी व घोघरी पुलिया के पास पहुंचकर वाहन के आने का इन्तजार करते समय एक मिनी ट्रक आते दिखी पुलिस की गाडी देखकर मिनी ट्रक (आईशर) चालक व लोड करवाने वाले ट्रक को रोड किनारे छोड कर भाग गये, मिनी ट्रक (आईशर) के अंदर भैस व पडा ठूस – ठूस कर रस्सी से ट्रक के बाडी में भैस व पडा के  सींग व मुंह गला पैर बंधा हुआ पाया गया । मिनी ट्रक में जानवरो के उठने बैठने  घूमने फिरने व स्वास लेने में काफी कठनाई हो रही थी। मिनी ट्रक (आईशर) में लोड़ 13 भैस एवं 4 पडा कुल 17 नग जानवर मिले, जानवरो को मिनी ट्रक से बाहर उतारकर कांजी हाऊस न होने पर थाना प्रांगण में ही सुरक्षार्थ रखवाया गया । तथा जानवरो के खाने पीने की समुचित  व्यवस्था की गई। मिनी ट्रक (आईशर) को थाना प्रांगण में सुरक्षार्थ खडा कराया गया।  मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 GB 5704 के अज्ञात चालक व मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध म.  प्र. पशु क्रूरता अधि.– 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात वाहन चालक व वाहन स्वामी की पता तलाश जारी है ।

कमिश्नर ने शिक्षक को निलंबित व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस के दिए निर्देश 


शहडोल 

प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला खुशरवाह में पदस्थ शिक्षक सोमनाथ सिंह को अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। प्रभारी कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह में विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी का भी अनलोकन किया, जिसमें पाया गया कि 36 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं 10 दिवस के भीतर सुधरवाना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र में दी जा रही संदर्भ सेवाओं व बच्चो के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मोटरसाइकिल लेकर जाना पड़ा महंगा, लेट वापस आने पर पत्थर मारकर की हत्या

*पहले साथियों के साथ मिलकर पी शराब, आरोपी हुआ फरार*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहा एक ग्रामीण को पड़ोसी की बाइक लेकर जाना इतना महंगा पड़ा की उसको अपनी जान गंवानी पड़ी, दरअसल रमेश कोल व  बिज्जु  पंडित के बीच  बाइक लेनदेन को लेकर हुए मामूली विवाद में बिज्जु ने रमेश को पत्थर मारकर हत्या कर दिया, मामले की जानकारी लगने मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच में जुट गई है । इस बात का पता लगा रही की बिज्जु ने रमेश पीआर पत्थर से हमला क्यों किया,यह पूरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी रोड बंधा टोला ग्राम साखी की बताई जा रही हैं।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी बंधा टोला के रहने वाले रमेश कोल के घर पड़ोस में रहने वाला बिज्जू पंडित अपने दो अन्य साथियों के साथ आया सभी आपस में मिलकर जाम छलकाए इस दौरान रमेश बिज्जू की बाइक लेकर मार्केट की ओर चला गया, जब बड़ी देर तक बिज्जू रमेश की बाइक लेकर वापस नहीं आया तो नाराज बिज्जू उसे ढूढने निकल पड़ा तभी सीधी रोड बंधा के पास रमेश बाइक में घूमता मिला ,जिस पर बाइक लेकर जाने में लेट लतीफ को लेकर दोनो में विवाद हो गया ,जिस पर बिज्जू ने रमेश पत्थर से हमला कर दिया , पत्थर से गंभीर चोट लगने और रमेश की मौत हो गई , ऐसा रमेश के परिजनों का आरोप है, इस दौरान घटना स्थल पर ही मृत अवस्था में रमेश को छोड़कर बिज्जू मौके से फरार हो गया ,इस दौरान जब बड़ी देर तक रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन उसका पता लगने बंधा टोला साखी की ओर आए तो देखा की खून से लथपथ मृत रमेश पड़ा है।  मामले की जानकारी लगने मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच में जुट गई है । इस बात का पता लगा रही की बिज्जु ने रमेश पीआर पत्थर से हमला क्यों किया।

वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी एसडीओपी का कहना है की एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।  मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget