विद्यालय से घर आते समय, तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की हुई मौत


अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्युि हो गई। स्कूल से आने के बाद दोनों चचेरे भाई छुहई तालाब में नहाने गए थे जहां डूब गयें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जो भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भाद निवासी 8 वर्षीय प्रिंस केवट पुत्र कुमर लाल केवट और 8 वर्षीय अनिल केवट पुत्र हीरालाल केवट दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों ही बच्चे स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गए थे। साथ में एक 5 वर्षीय बालक था। जो तालाब में नहाने गया था। दोनों भाई जब डूबने लगे तो 5 वर्षीय बालक ने इसकी सूचना एक ग्रामीण को दी। ग्रामीण दोनों ही बच्चों को तालाब से निकाल कर भालूमाडा अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को ही मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि शाम को तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत की सूचना मिली हैं। सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं।

डेंगू से संजीवनी प्राईवेट अस्पताल में एक की मौत, पांच नए मरीज जिला अस्पताल में भर्ती

*पुणे व हैदराबाद से 6 लोग काम कर लौटे थे वापस*


अनूपपुर

जिला अस्पताल में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिला मुख्यालय में संचालित प्राइवेट अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। डेंगू से पीडि़त मरीज सुमित केवट पिता रामप्रसाद केवट उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 अमगवां की उपचार के दौरान संजीवनी अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई। जहां गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा मचाते हुए अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये तथा पीएम कराने से मना कर दिया गया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए समझाईश दी गई। जिसके बाद जिला अस्पताल में दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा मृतक का पीएम किया गया। डेंगू के मरीज मिलने के बाद से ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लोगो के स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता और अपने कर्तव्यों से इतिश्री करते हुए अब तक डेंगू के मरीजों के घरों वा आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सर्वे तक नही कराया गया और ना ही डेंगू से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सिर्फ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनका उपचार किया जा रहा है। 

*हैदराबाद से आया था मरीज*

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित केवट काम करने हैदराबाद के साद नगर में किसी फैक्ट्री में काम करने अपने चार दोस्तो के साथ गया हुआ, जिसके बाद अचानक सभी की तबियत बिगडऩे पर वह एक दिन पहले हैदराबाद से वापस आये थे। जहां सुमित केवट डेंगू पॉजटिव आ गया, जिसे उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तत्काल ही मृतक के साथ गए अन्य चार लोगो का डेंगू की जांच की गई, जिनमें तीन लोग डेंगू पॉजटिव मिले। 

*निकले दो पॉजिटिव, उपचार हेतु भर्ती*

25 सितम्बर को पुणे से काम कर वापस पहुंच दो लोगो की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनो ही डेंगू पॉजिटिव मिले। बताया जा रहा है की साखी जैतपुर एवं पसला-बिजौड़ी के दो युवा जो कि पुणे काम करने गए थे, जहां से वापस आने पर डेंगू से पीडि़त हो गए जिसके बाद उनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

इनका कहना है

डेंगू से पीडि़त पांच मरीज सामने आए है, जिनका उपचार किया जा रहा है, मलेरिया विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है, सोमवार से स्वास्थ्य टीम मरीजो के घरों वा उनके आसपास के क्षेत्रों में सर्वे किया जाएगा। 

*डॉ. अशोक अवधिया, सीएमएचओं अनूपपुर*

शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 वर्ष का कारावास


अनूपपुर

विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) अनूपपुर नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली में नाबालिग पीडिता के साथ डरा-धमका कर शादी का झांसा देकर बलात्कार कर गर्भवती करने और जबरजस्ती गर्भपात करने के अपराध पर आरोपी 22 वर्षीय दुर्गा राठौर, निवासी ग्राम बेला टाकी, अनूपपुर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रू. अर्थदण्ड तथा पीडिता का जबरजस्ती गर्भपात कराए जाने के अपराध में 03 वर्ष का सश्रम करावास व 2000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। वहीं अर्थदण्ड की राशि वसूल न होने की दशा में पीडिता को प्रतिकर अदा करने का भी निर्णय सुनाया, साथ ही पीडिता को पुर्नवास हेतु न्यायालय द्वारा प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया। 

पीडिता व उसकी मां ने थाना कोतवाली में शिकायत लेख कराई कि दुर्गेश पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर, बहला-फुसला कर, जंगल में ले जाकर, बलात्कार किया, जिससे पीडिता गर्भवती हो गई, गर्भवती होने पर आरोपित ने पीडिता को जबरजस्ती गर्भपात की गोली खिला दी, जिससे अत्यधिक तबियत खराब होने पर पीडिता को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां गर्भवती होन और उसके साथ दुष्कर्म होने के आधार पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाली पुलिस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर, मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ-साथ वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, वैज्ञानिक साक्ष्य से भी आरोपित द्वारा पीडिता के साथ किये गए अपराध की पुष्टि हुई। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget