सरई लकड़ी की अवैध कटाई पर कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार, नोटिस जारी


शहड़ोल

जिले के तहसीलदार तहसील ब्योहारी वृत्त आँखेटपुर अंतर्गत ग्राम खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी नारेन्द्र सिंह धुर्वे के निर्देशानुसार शनि द्विवेदी नायब तहसीलदार वृत्त आँखेटपुर द्वाराबलगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन को मोती प्रजापति के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

*अवैध कटाई का प्रकरण तैयार*

नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा बताया गया कि वंहा लगभग 150 पेड़ सरई के काटे जाने के ठूठ मिले है और कुछ सरई की लकड़ी भी मौके से जब्त कि गयी है जिसे आज टेक्टर से उठवाया गया है। लकड़ी की अवैध कटाई का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही हेतु दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनो से ग्राम खड्डा मे स्थित शासकीय आराजियो मे अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण कर राजस्व वन को नष्ट किया जा कर सरई के पेड़ो की कटाई किया जा रहा था साथ ही वंहा शासकीय जमीन पर कब्जा कर जमीन को बेचने की भी खबर है जिसकी जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा कार्यवाही करते हुए लकड़ी की अवैध कटाई का प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी को प्रतिवेदन दिया गया है।

*धारा 248 के तहत जारी हुआ नोटिस*

मिली जानकारी के अनुसार खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे मोती प्रजापति द्वारा धीरे -धीरे लगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन पर स्थित सरई के पेड़ो को काटते हुए वंहा अतिक्रमण कर लिया गया था। मोती प्रजापति द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई तो की ही गयी साथ ही शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का कार्य किया जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गयी है।

अज्ञात ट्रक की टक्कर से बजाज कंपनी के मैनेजर की मौत, समाज में शोक की लहर


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर अमरपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इस हादसे में श्रीकांत पांडे, पिता राम रमाकांत पांडे, बदरा बस्ती जिला अनूपपुर के निवासी थे, जो बजाज कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, की दुखद मृत्यु हो गई हादसे के समय श्रीकांत अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, जब एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया श्रीकांत अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे और अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक 2 साल का बेटा छोड़ गए वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे।

परिवार में उनके बड़े पापा राम सजीवन पांडे, कैलाश पांडे, भाई विमल, शैलेंद्र, अभिलाष पांडे, संतोष तिवारी, मौसा जी मनोज तिवारी, और उनके करीबी रिश्तेदार गुड्डू, मोनू, जानू, रवि, रिशु मिश्रा, राजेश, सोनू, रजत, अज्जू, संजू, और दिनेश शुक्ला गहरे शोक में हैं।

समाज के प्रमुख लोग, जैसे कि रामकृपाल पाठक, रामस्वरूप विश्वकर्मा, दिलीप शुक्ला, रवि भारती, सूर्यवान तिवारी, विनोद तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, राम भूषण शर्मा, पंकज शुक्ला, दीपक गुप्ता, शिवा शुक्ला, भोलू तिवारी, मुकेश तिवारी, मोनू तिवारी, मनोज तिवारी, शिवा गुप्ता, और दुर्गेश ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

श्रीकांत पांडे के असमय निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है परिवार के साथ-साथ समाज के लोग इस त्रासदी से व्यथित हैं और घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में निखिल ने बढ़ाया जिले का मान


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में स्थित शास. माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र निखिल आर्य ने दिनांक 24.सितंबर 2024 सुजालपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की तरफ से प्रतिभाग करते हुए अपने अद्भुत प्रदर्शन से संभाग तथा जिले का गौरव बढ़ाया है,अब निखिल अगले माह जम्मू काश्मीर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विद्यालय तथा जिले का मान बढ़ाएंगे ।विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार परस्ते तथा विद्यालय के सम्पूर्ण कर्मचारी इस अवसर पर छात्र को सम्मान तथा आशीर्वाद प्रदान किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget