बूढीमाई मंदिर पुरानी बस्ती के पुराने मार्ग के निर्माण हेतु जनता ने कलेक्टर से की मांग


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगरपालिका परिषद में पुरानीबस्ती में स्थित बूढीमाई मंदिर के समीप कुछ नागरिकों द्वारा पुराने प्रचलित मार्ग जो शासकीय भूमि पर बनाया गया रहा है में अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिए जाने से नागरिकों को आवागवन की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस हेतु नागरिकों ने विगत दिनों बड़े पैमाने में बैठक का सर्व सम्मति निर्णय लेते हुये पुराने मार्ग के निर्माण को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुराने प्रचलित मार्ग का पुन: निर्माण कराए जाने माग की है इस संबंध में पंडित आनंदराम गौतम ने बताया कि मंदिर के दक्षिण भाग में पुराना मार्ग शासकीय भूमि पर रहा है जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को बंद कर दिया गया है जिससे एक ओर आवागवन मे परेशानी हो रही है इस क्षेत्र से लगे 10 से 15 गांव के ग्रामीण रास्ता बंद होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र से तेज गति से आते जाते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे देखते हुए पुराने मार्ग को का निर्माण कराया जाना आवश्यक है।

पर्यटन के क्षेत्र में अमरकंटक की बनी नई पहचान, धार्मिक पुरातात्विक धरोहरों की बढ़ रही ख्याति


अनूपपुर

विश्‍व पर्यटन दिवस प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्‍व पर्यटन संघ द्वारा हुई थी। इस दिवस का उद्देश्य विश्‍व में पर्यटन के महत्‍व को प्रसारित करना और इसके माध्यम से वैश्विक रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना हैं। पर्यटन और शांति को वर्ष 2024 की थीम के रूप में चुना गया है यह थीम इस बात पर प्रकाश डालती है कि अंतर्राष्ट्रीय सदभाव, सांस्कृतिक समझ और शांति को बढ़ावा देने में पर्यटन कितना महत्वपूर्ण हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश टूरिज्म और जिला प्रशासन अनूपपुर के द्वारा जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर शासन की बहुआयामी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कर पर्यटकों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे जिले की पहचान और मुख्य पर्यटन स्थल अमरकंटक आने वाले पर्यटकों की संख्या में दिनों-दिन वृद्धि होती जा रही है। वर्ष 2022 में लगभग 32.80 लाख स्वदेशी और 18 विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, वर्ष 2023 में बढकर लगभग 36.12 लाख स्वदेशी एवं 56 विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ था, वहीं वर्ष 2024 में सितंबर तक ही यह आंकड़ा पार कर लगभग 48 लाख पहुँच चुका है जिसमे 28 विदेशी सैलानी शामिल हैं। सतपुड़ा की गोद में बसे अमरकंटक में सैलानियों का रुझान देखते ही बन रहा है, जबकि अमरकंटक घूमने का सबसे बढ़िया समय अक्टूबर से फ़रवरी माना जाता रहा है। गौरतलब है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की सुगमता के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं और इसमें लगातार ध्यान दिया जा रहा है।

2 नाबालिग के अपहरणकर्ताओ को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल। 

जिले के ब्यौहारी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहरण के 02 आरोपी गिरफ्तार कर नाबालिगों को परिजनो के सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर के सायं 05 बजे 02 नाबालिग किशोरियों को आरोपीगण संदीप साकेत एवं अमन साकेत दोनो निवासी बरहाटोला द्वारा डरा धमका कर अपहृत कर लिया गया था, जिसकी सूचना पर थाना ब्यौहारी मे आरोपीगण के विरूद्ध धारा 296,115,351(3), 74,137(2), 3(5) बी.एन.एस., 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं दोनो नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं दोनो नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए टीमे गठित कर आरोपियों एवं नाबालिग बालिकाओं की लगातार पता तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 02 मनचले लडके एवं 02 नाबलिग बालिका ग्राम सेमरा के बालमीक साकेत के नवनिर्मित मकान मे देखे गये है, मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल पहुंच कर घर का घेराबंदी कर आरोपी अमन कुमार साकेत पिता जागेन्द्र प्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष, संदीप साकेत पिता गोविन्द साकेत उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बरहा टोला एवं 02 नाबालिग बालकाओं को उक्त नवनिर्मित मकान से 26 सितम्बर को तडक़े भोर मे दस्तयाब किया गया । आरोपी अमन कुमार साकेत पिता जागेन्द्र प्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष, संदीप साकेत पिता गोविन्द साकेत उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बरहा टोला को 26 सितम्बर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे मोटर सायकल जप्त किया गया है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget