3 बाइक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1  बाइक जप्त


अनूपपुर

मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई कि  तीन व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए अनूपपुर तरफ जा रहे हैं सूचना पर सिंह ढाबा तिराहा के पास कोतमा में घेराबंदी कर संदेहियों को एक बिना नंबर एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटरसाइकिल को रेड कार्यवाही किया उसमे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मस्तराम उर्फ राजकुमार यादव पिता रामदयाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी कतकोना  थाना बुढार, निखिल पांडे पिता प्रकाश पांडे 18 वर्ष निवासी कतकोना थाना बुढार जिला शहडोल एवं कृष्ण कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा निवासी पसान थाना भालूमाड़ा का होना बताएं, उक्त वाहन के संबंध में सूझबूझ व कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताएं कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ले जाना  बताने पर बिना नंबर की एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटरसाइकिल कीमत ₹60000 जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध इस तरह से क्रमांक 07/24 धारा 35 (1) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।

तीसरी लाइन परियोजना में 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 14 जोड़ी ट्रेने रद्द

&बिरसिंहपुर पाली स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य*


अनूपपुर

अनूपपुर जक्शन से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेने 30 सितंबर से 11 अक्टूबर 12 दिनों के लिए परिचालन पूणतः बंद होगा। इसमें नर्मदा एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेने शामिल हैं। वहीं एक जोड़ी ट्रेन का परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास हेतु अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। जिसके फलस्वरूप अनूपपुर से होकर चलने वाली 28 यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

*रद्द होने वाली गाडियां*

30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 01 से 12 अक्टूबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 02 से 12 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02 से 11 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 से 12 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

01 से 09 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02 से 10 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर' को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

03, 07 एवं 10 अक्टूबर' को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04, 08 एवं 11 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04, 08 एवं 11 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05, 09 एवं 12 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

06 एवं 08 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 एवं 09 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

06 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 एवं 10 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05 एवं 12 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

03 से 11 अक्टूबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को अनूपपुर से चलने वाली 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

02 से 11 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

03 से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी*

02 से 10 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231-15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर नैनपुर बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।

नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, नाली ड्रेन कवर छोड़ने से ग्रामीण हो रहे दुर्घटना के शिकार


अनूपपुर

जिले के जनपद अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुल्हा मे सरपंच राजेश सिंह सचिव पति के द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत की राशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। दोनों की जुगल जोड़ी इन दोनों ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा चलकर ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत 15 वां वित से लगभग 4 लाख 50 हजार से सेमरिहा चौराहे मे ग्राम पंचायत के द्वारा नाली का निर्माण कराया गया है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा ज्यादा कमीशन के लालच में यह कार्य निजी ठेकेदार को दे दिया गया। जिसमें ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण करा दिया गया और नाली को ढकने के ड्रेन कवर जगह-जगह पर छोड़ - छोड़ कर लगाया गया है जिससे लोग अब दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

*गुणवत्ता की होगी जांच*

अनूपपुर जनपद के एसडीओ रमेश पांडे ने पूरे मामले में बताया कि नाली निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर मौका स्थल का निरीक्षण के साथ ही गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी यदि ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा चल रहा है तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर भी कार्यवाही होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget